किसानों को इस वर्ष मिलेंगे 2.31 लाख कृषि पंप कनेक्शन, जानें किन्हें मिलेगा लाभ

WhatsApp Group Join Now
WhatsApp Channel Join Now

कृषि पंप कनेक्शन 2022-23 : कृषि के कार्यों में लगे किसानों के लिए केंद्र एवं राज्य सरकारों द्वारा अनेक सरकारी योजनाओं का संचालन किया जा रहा है। वर्तमान समय में किसानों के लिए जो सबसे बड़ी समस्या है वो है सिंचाई की कमी, क्योकि समय पर फसलों को पानी मिलना सबसे महत्वपूर्ण होता है। किसानों की इस समस्या को ध्यान में रखते हुए राजस्थान सरकार ने कृषि पंप कनेक्शन योजना की शुरूआत की है।

कृषि पंप कनेक्शन योजना (Krishi Pump Connection Yojana) तहत राजस्थान की गहलोत सरकार ने आगामी 2 वर्षों में 4.88 लाख किसानों को कृषि बिजली कनेक्शन उपलब्ध कराने का लक्ष्य निर्धारित किया है।

मुख्यमंत्री आवास पर हुई समीक्षा बैठक में यह जानकारी दी गई। ई-मंडी रेट्स के इस लेख में राजस्थान में कृषि पम्प कनेक्शन से संबंधित कुछ महत्वपूर्ण जानकारी आपके साथ सांझा की जा रही हैं। राज्य के इच्छुक किसान जो कृषि पम्प कनेक्शन लेना चाहते है, उन किसानों के लिए यह जानकारी बड़े काम की है। तो आइये जानें! कृषि पंप कनेक्शन का किन्हें मिलेगा लाभ…

सरकार पेंडिंग और नए कृषि बिजली कनेक्शन करेगी जारी

राजस्थान की गहलोत सरकार द्वारा आगामी 2 सालों में 4 लाख 88 हजार 625 नए और पेंडिंग कृषि कनेक्शन जारी किए जाएंगे। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत की अध्यक्षता में मुख्यमंत्री आवास पर हुई समीक्षा बैठक में बिजली विभाग और बिजली कम्पनियों के अधिकारियों को युद्ध स्तर पर कृषि कनेक्शन जारी करने के साथ बिजली और उपकरणों की गुणवत्ता में किसी प्रकार का समझौता नहीं करने को कहा है। इसके अलावा लेबर रेट कॉन्ट्रेक्ट (CLRC) के ठेकेदारों को जरूरी सामान मुहैया कराने में आ रही कठिनाइयों के जल्द निपटारा के भी निर्देश दिए।

इसे भी पढ़े : PM Kisan की 12वीं किस्त कब आएगी? जानिए स्कीम से जुड़ी जरूरी बातें

दो फेज में की जायेगी लक्ष्य की प्राप्ति

राज्य सरकार द्वारा 4 लाख 88 हजार 625 नए और पेंडिंग कृषि कनेक्शन का कार्य दो फेज में पूरा किया जाएगा । प्रथम फेज साल 2022-23 के लिए 2 लाख 31 हजार 344 कृषि कनेक्शन जारी किए जाएंगे। जबकि द्वितीय फेज में 2023-24 में 2 लाख 58 हजार 625 नए कृषि कनेक्शन जारी करने का लक्ष्य रखा गया है।

प्रथम चरण में इन किसानों को मिलेगा लाभ

नए और पेंडिंग कृषि कनेक्शन का पहले फेज में जयपुर डिस्कॉम को 71207, जोधपुर डिस्कॉम को 90137 और अजमेर डिस्कॉम को 70 हजार कनेक्शन जारी करने का टारगेट दिया गया है। लगभग 50 प्रतिशत कनेक्शन के काम टर्नकी कॉन्ट्रैक्ट के आधार पर और बाकी 50 फीसदी लेबर लेट कॉन्ट्रैक्ट( सीएलआरसी) के माध्यम से करवाए जाएंगे।

Web Title: Farmers will get 2.31 lakh agricultural pump connections this year, know who will get benefits

नमस्कार दोस्तों, मेरा नाम जगत पाल पिलानिया है ! मैं ई मंडी रेट्स (eMandi Rates) का संस्थापक हूँ । मेरा उद्देश्य किसानों को फसलों के ताजा मंडी भाव, कृषि विभाग द्वारा संचालित योजनाओं के साथ-साथ अन्य महत्वपूर्ण जानकारी पहुंचाना है। ई-मंडी रेट्स (e-Mandi Rates) देश का पहला डिजिटल प्लेटफॉर्म है, जो बीते 5 सालों से निरन्तर किसानों के हितों में कार्य कर रहा है।

Leave a Comment

WhatsApp Group Join Now
WhatsApp Channel Join Now