बंजर और गैर उपजाऊ सरकारी भूमि लीज पर कैसे लें | government agriculture land for lease | सरकारी बंजर जमीन पर खेती की योजना क्या है ? | Farmers will be able to do farming on government and barren land, this is the government’s plan
नई दिल्ली : केंद्र की मोदी सरकार (Modi Government) द्वारा जारी निर्देशों के बाद राज्य सरकारों ने बंजर पड़ी भूमि को लीज (Lease) पर देने का निर्णय लिया है। इस फैसले के बाद अब आम आदमी बंजर जमीनों (Barren lands) को बेहद कम कीमत में लीज पर लेकर खेती कर सकेगा। इस योजना को कृषि और बागवानी के विकास में तेजी और औषधीय पौधों की खेती को बढ़ावा देने के उद्देश्य से शुरू किया जा रहा है।
केंद्र सरकार के निर्देश के बाद इस समय देश में बंजर जमीनों का सर्वे किया जा रहा है। सर्वे के बाद राज्य सरकारों को ऐसी जमीन की पहचान कर उसका डाटा एक पोर्टल पर डालने के निर्देश जारी किये गये है ।
किसान कॉल सेंटर का हेल्पलाइन नंबर
सरकार द्वारा 2030 तक देश की 50 लाख हेक्टेयर बंजर जमीन को खेती योग्य बनाने का लक्ष्य रखा गया है। देश में 29 फीसदी परती भूमि है।
हॉर्टिकल्चर पॉलिसी में बदलाव
देश में कृषि कानूनों में बदलाव के बाद सरकार अब हॉर्टिकल्चर पॉलिसी (Horticulture policy) में भी बदलाव करने जा रही है। इस बदलाव के बाद बंजर और गैर उपजाऊ सरकारी भूमि को लीज पर लेकर आम आदमी औषधीय या फलदार पौधे लगा सकेंगे। लीजधारक इस जमीन पर सोलर पैनल या विंड मिल (पवनचक्की) लगाकर उर्जा उत्पादन कर सकेंगे ,लेकिन बेच नही सकेंगे।
गुजरात देश के पहला राज्य बना
केंद्र सरकार के बंजर और गैर उपजाऊ जमीन को लीज पर देने के निर्देश के बाद गुजरात मिशन को लागू करने वाला देश का पहला राज्य बन गया है, जिसने अपने यहाँ की बंजर और गैर उपजाऊ जमीन को आम लोगों के लिए खोल दिया है। इस मिशन के तहत गैर किसान भी ऐसी जमीन को लीज पर ले सकेंगे। अभी तक मिली जानकारी के मुताबिक पहले 5 साल तक किसी प्रकार की फीस नही ली जाएगी।
गुजरात के सीएम विजय रूपानी ने मंगलवार को कहा कि इससे किसानों की आय दोगुनी होगी और रोजगार पैदा होगा। बागवानी विकास मिशन के तहत किसानों और गैर-किसानों को 30 सालों के लिए पट्टे पर एक अवधि के लिए अयोग्य और परती भूमि आवंटित की जाएगी। फिलहाल गुजरात सरकार पहले चरण में 20 लाख हेक्टेयर भूमि की पहचान की है, जो लीज पर दी जाएगी।
इस तरह कर सकेंगे सरकारी बंजर जमीन पर खेती
How to get Government land on lease in Gujarat for Agriculture : गुजरात में जिला कलक्टर अध्यक्षता में समिति गठित की जायेगी, जो बंजर जमीनों की सबसे पहले सूची तैयार करेगी , फिर जमीन की सूची आई-किसान पोर्टल पर जारी होगी। खेती करने वाले लीज पर जमीन लेने के लिए आवेदन कर सकेंगे।
इस योजना का लाभ लेने के लिए किसान के साथ-साथ गैर-किसान भी आवेदन कर सकते हैं। भूमि लेने के लिए एक मामूली लीज रेट और एक सिक्योरिटी डिपॉजिट देना होगा।
इन राज्यों में भी जल्द होगी शुरुआत
सरकारी बंजर जमीन पर खेती करने के लिए उसे लीज पर देने के मिशन की शुरुआत बिहार , उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश, हिमाचल और असम की सरकारें भी जल्द करने करने जा रही है . रेलवे ने भी इस योजना पर अमल शुरू किया है । रेलवे के पास इस समय लाखों हेक्टेयर परती जमीन है ।
we are cultivating moringa breed But we have no land if govt have some plan of lease of sarkari jameen pls provide us
Sabalgarh dists morena madhyapradesh mp
मछली पालन के लिए सरकारी जमीन
Aruyveda podhshala k lye jamin chay prossier kya h ji
आयुर्वेदिक खेती करना चाहता हूं सरकारी जमीन चहिये लीज पर राजस्थान चित्तौडग़ढ़ Rawatbhata
लगभग 50वर्षो शे शासकीय जमीन पर खेती कर रहे हे हम हम को vha she भगा दिया गया है एक व्यक्ति द्वारा हमको खेती भी करने नही दे रहा ही शिकायत भी किए तहसील कार्यालय में कोई न्याय नहीं मिल रहा हे तो क्या करे
मै महाराष्ट्र और गुजरात में जमीन लीज पर लेना चाहता हूं खेती करने के लिए मै सीजन के हिसाब से खेती करूंगा जो जिस सीजन में फसल होगा वहीं फसल बेहतरीन तरीके से करूंगा।