ताज़ा खबरें:

कृषि यंत्र सब्सिडी 2022: पावर हैरो, सुपर सीडर, बेलर, हे रेक, यूमेटिक प्लांटर, पैडी (राईस) ट्रांसप्लांटर के लिए जल्दी करें आवेदन

Jagat Pal

Google News

Follow Us

WhatsApp Group Join Now
WhatsApp Channel Join Now

किसान अनुदान योजना एमपी 2022 आवेदन | MP Kisan Anudan Scheme Online Form | कृषि उपकरण सब्सिडी योजना ऑनलाइन | मध्य प्रदेश कृषि उपकरण सब्सिडी योजना | MP Krishi Yantra Subsidy 2022

किसान समाचार: किसानों को खेती-बाड़ी का कार्य करने के लिए कृषि यंत्रों जरूरत होती है। ताकि किसान कृषि यंत्रों की मदद से खेती का कार्य कम समय और खर्चे में पूरा कर अधिक उत्पाद ले सकें। देश में अधिकांश किसानों की हालत काफी खस्ता है जिसके चलते वो इन कृषि यंत्रों को नहीं खरीद पाते है। किसान कृषि यंत्रों की सहायता से कृषि कार्य कर सके इसके लिए राज्य और केंद्र सरकार द्वारा कृषि यंत्र अनुदान (Krishi Yantra Anudaan) योजनाओं का संचालन किया जा रहा है। ईमंडीरेट्स के इस आर्टिकल में आज हम आपके साथ मध्यप्रदेश सरकार द्वारा राज्य के किसानों के लिए चलाई जा रही कृषि यंत्र सब्सिडी योजना (Krishi Yantra Subsidy Yojana) की जानकारी सांझा करने जा रहे है।

मध्यप्रदेश सरकार द्वारा किसानों की सहायता के लिए पावर हैरो, हैप्पी सीडर /सुपर सीडर, पैडी (राईस) ट्रांसप्लांटर यंत्रों पर सब्सिडी प्रदान कर रही है, यदि आप भी इस स्कीम का लाभ उठाना चाहते है, तो अपना आवेदन फॉर्म प्रस्तुत कर सकते है। राज्य सरकार द्वारा किसानों से आवेदन पत्र आमंत्रित किए जा रहे हैं। 

जानकारी के लिए आपको बता दें कि मध्यप्रदेश सरकार द्वारा किसानों को इन विभिन्न कृषि यंत्रों पर 40 से 50 प्रतिशत तक की सब्सिडी प्रदान की जा रही है।

इन कृषि यंत्रों के लिए कर सकते है आवेदन:-

  • पावर हैरो
  • सुपर सीडर
  • बेलर
  • हे रेक
  • यूमेटिक प्लांटर
  • पैडी (राईस) ट्रांसप्लांटर

किसानों को जमा करानी होगी धरोहर राशि

क्रंकृषि यंत्रधरोहर राशि (बैंक ड्राफ्ट राशि)
1पावर हैरो 5000/-
2हैप्पी सीडर /सुपर सीडर5000/-
3बेलर 5000/-
4हे रेक5000/-
5न्यूमेटिक प्लांटर5000/-
6पैडी (राईस) ट्रांसप्लांटर5000/-
  • उपरोक्त कृषि यंत्रों को सब्सिडी पर पाने के लिए किसानों को आवेदन फॉर्म अप्लाई करते समय 5 हजार रुपए की धरोहर राशि के बैंक ड्राफ्ट जो उनके जिले के सहायक कृषि यंत्रों के नाम पर बनाए जाएंगें स्कैन करके पोर्टल पर अपलोड करना होगा। यदि किसी आवेदक द्वारा धोखा देने उद्देश्य से गलत अभिलेख बैंक ड्राफ्ट के स्थान पर लगाया जाता है, तो उस आवेदन को निरस्त करते हुए आगामी छह माह के लिए प्रतिबंधित कर दिया जाएगा।
  • उपरोक्त कृषि यंत्र वर्तमान में ‘’मांग अनुसार श्रेणी’’ में सम्मिलित है, इसलिए कार्यालय में मांग प्रस्तुत करते समय आवेदकों से प्राप्त धरोहर राशि के ड्राफ्ट उनके प्रकरण के अंतिम निराकरण तक जमा रहेगा तथा उसके उपरांत कृषकों को वापस लौटा दिया जाएगा।
  • पूर्व सूची में सम्मिलित पशु निवारक बायो अकॉस्टिक यंत्र हेतु ड्राफ्ट की बाध्यता नहीं होगी।

सब्सिडी पर कृषि यंत्र के लिए आवेदन हेतु आवश्यक दस्तावेज

मध्यप्रदेश में कृषि यंत्रों पर सब्सिडी पाने के लिए किसानों को ऑनलाइन आवेदन फॉर्म प्रस्तुत करना होता है।आवेदन के लिए किसानों को जिन-जिन जरुरी दस्तावेज पड़ती है। वो निम्नलिखित प्रकार से हैं-

  • आवेदन करने वाले किसान का आधार कार्ड 
  • भूमि के लिए बी-1
  • ट्रैक्टर चालित यंत्रों के लिए ट्रैक्टर की आरसी
  • आवेदन करने वाले का आधार से लिंक मोबाइल नंबर
  • बैंक अकाउंट पासबुक की प्रथम पेज की कॉपी
  • सक्षम अधिकारी द्वारा जारी जाति प्रमाण पत्र (केवल अनुसूचित जाति एवं जनजाति के कृषकों हेतु)

कृषि यंत्रों पर सब्सिडी के लिए कैसे करें आवेदन

मध्यप्रदेश राज्य के किसान कृषि यंत्रों पर सब्सिडी पाने के लिए ई-कृषि यंत्र अनुदान पोर्टल पर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं ।

  • आवेदन के लिए सबसे पहले आपको ई-कृषि यंत्र अनुदान पोर्टल की ऑफिसियल वेबसाइट dbt.mpdage.org पर जाना होगा ।
mp krishi yantra subsidy 2022
  • अब यहाँ आपको कृषि यंत्र कृषि अभियांत्रिकी संचालनालय में आवेदन करें पर क्लिक करना होगा
  • आवेदन के समय उनके पंजीकृत मोबाइल नंबर पर ओटीपी वन टाइम पासवर्ड प्राप्त होगा। इसलिए किसान अपना मोबाइल अपने पास रखें।

महत्वपूर्ण सूचना:-

(14-02-2022)  कृषकों को सूचित किया जाता है पूर्व में ‘’मांग अनुसार श्रेणी’’ अंतर्गत सम्मिलित कृषि यंत्रो की सूची से अगवत कराया गया था। वास्तविक रूप से इच्छुक आवेदकों को प्रोत्साहित करने के उद्देश्य से शासन द्वारा कृषि यंत्रों के आवेदन प्रस्तुत करने हेतु धरोहर राशि के रूप में उनके सम्मुख दशाई बैंक ड्राफ्ट प्राप्त करने का निर्णय लिया गया है।

इच्छुक कृषक उपरोक्त कृषि यंत्रों की मांग प्रस्तुत करते समय अपने अभिलेखों (भूमि के लिए बी-1,जाति प्रमाण पत्र, आधार कार्ड की प्रति) एव उपयुक्त राशि के बैंक ड्राफ्ट जो उनके जिले के सहायक कृषि यंत्री (देखने हेतु क्लिक करें) के नाम से बनाए जाएंगे, अपने जिले के सहायक कृषि यंत्री कार्यालय में प्रस्तुत करके अपने आवेदन पर कार्यवाही करा सकते है।

उल्लेखनीय है कि इन यंत्रों हेतु जिलेवार लक्ष्यों की आवश्यकता नहीं होगी। कृषक की मांग अनुसार लक्ष्य तत्काल आवंटित कर दिया जाएगा।

नोट- मांग के अनुसार श्रेणी के तहत कृषि यंत्रों पर सब्सिडी हेतु आवेदन करने से पहले किसान मध्यप्रदेश कृषि अभियांत्रिकी विभाग के ई-कृषि यंत्र अनुदान पोर्टल पर प्रदर्शित की गई विभागीय सूचना का अवलोकन अवश्य कर लें ।

अधिक जानकारी के लिए विभाग की ऑफिसियल वेबसाइट पर विजित करें..धन्यवाद

Web Title : Agricultural Machinery Subsidy 2022: Hurry to Apply for Power Harrow, Super Seeder, Baler, Hay Rake, Pneumatic Planter, Paddy (Rice) Transplanter

नमस्ते! मैं जगत पाल ई-मंडी रेट्स का संस्थापक, बीते 7 साल से पत्रकारिता कर रहा हूं। मुझे खेती-किसानी, मंडी भाव की जानकारी में महारथ हासिल है । यह देश का पहला डिजिटल कृषि न्यूज़ प्लेटफॉर्म है, जो बीते 5 सालों से निरन्तर किसानों के हितों में कार्य कर रहा है। किसान साथियों ताजा खबरों के लिए आप हमारे साथ जुड़े रहिए। धन्यवाद

Leave a Comment

WhatsApp Group Join Now
WhatsApp Channel Join Now