केंद्र सरकार द्वारा पीएम किसान योजना (PM Kisan Yojana) के तहत किसानों को सालाना 6,000 रुपए की आर्थिक सहायता दी जाती है। जल्द ही यह राशि 6,000 रुपए से बढ़कर 12,000 रुपए हो सकती है। जी हाँ प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने आज राजस्थान में विधानसभा चुनाव से पहले पीलीबंगा से चुनावी रैली को संबोधित करते हुए इसकी जानकारी दी।
भाजपा के घोषणा पत्र के मुताबिक यदि राजस्थान में इस बार बीजेपी की सरकार बनती है तो पीएम किसान सम्मान निधि (PM Kisan Samman Nidhi) की राशि को 6,000 की जगह 12,000 कर दिया जाएगा। इसके अलावा भी बीजेपी ने अपने घोषणा-पत्र में किसानों के लिए बहुत सी घोषणाएं भी की हैं।
जानकारी के लिए आपको बता दें कि राजस्थान में विधानसभा चुनाव 25 नवंबर को होने है जिसे लेकर कांग्रेस और बीजेपी दोनों राजनीतिक पार्टियां किसान वोट को अपने पक्ष में करने में जुटी हुई हैं। दोनों ही पार्टिया हर हाल में चुनाव जीतना चाह रही है, ऐसे में इन पार्टियों द्वारा अपने घोषणा-पत्र में विशेष तौर से किसानों के लिए अनेक बड़ी घोषणाएं की हैं।
राजस्थान में किसानों के लिए बीजेपी का घोषणा पत्र
बीजेपी ने अपने घोषणा पत्र में पीएम किसान योजना के तहत 12,000 रुपए देने के साथ ही किसानों के लिए अन्य कई घोषणाएं की है, जो निन्म प्रकार से हैं…
- मुख्यमंत्री किसान शिक्षा प्रोत्साहन योजना (Chief Minister Farmer Education Promotion Scheme) के तहत किसानों के बच्चों को मुफ्त शिक्षा दी जाएगी
- किसानों को गेहूं की एमएसपी (MSP) पर 200 रुपए बोनस देकर 2700 रुपए प्रति क्विंटल की दर से गेहूं खरीदा जाएगा
- बाजरा व ज्वार की भी एमएसपी पर खरीद की व्यवस्था की जाएगी।
- कांग्रेस सरकार में नीलाम हुई किसानों की जमीनों का उचित मुआवजा दिया जाएगा।
- पीएम किसान योजना की राशि को 12000 रुपए किया जाएगा।