मेरी फसल मेरा ब्यौरा रजिस्ट्रेशन : खरीफ फसलों की को सरकारी मूल्य (MSP) पर बेचने के लिए किसानों को ‘मेरी फसल-मेरा ब्यौरा’ पोर्टल पर पंजीयन करवाना अनिवार्य है। जी हाँ यदि आप एक किसान है और अपनी मूंग, मूंगफली, अरहर, उड़द और तिल फसलों को न्यूनतम समर्थन मूल्य पर बेचना चाह रहे हो तो आपके पास आज शनिवार 24 सितंबर को आखरी मौका है। जिन किसानों ने अभी तक ‘मेरी फसल-मेरा ब्यौरा’ पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन नहीं करवाया है वो अभी तुरंत जाकर अपना रजिस्ट्रेशन करवा लें । हरियाणा सरकार ने किसानों को किसान पंजीयन का एक ये अंतिम मौका दिया है।
हरियाणा के कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री श्री जेपी दलाल ने कहा कि किसान हित में सरकार ने निर्णय लिया है कि मेरी फसल मेरा ब्यौरा पोर्टल को पुनः एक बार तीन दिन के लिए और खोल दिया है ताकि किसान खरीफ फसलों के पंजीकरण का ब्यौरा पोर्टल पर अपलोड कर सकें।
24 सितंबर पंजीयन की अंतिम तारीख
Meri Fasal Mera Byora ki last Date 2022 : हरियाणा सरकार अधिक से अधिक किसानों को समर्थन मूल्य MSP का लाभ देने के लिए प्रयासरत है, इसके लिए हरियाणा सरकार द्वारा कई नियम बनाए गए हैं, जिसके तहत किसानों को अपनी फसल समर्थन मूल्य पर बेचने के लिए “मेरी फसल-मेरा ब्यौरा” पोर्टल पर अनिवार्य रूप से पंजीयन कराना अनिवार्य है। ऐसे में जो किसान किन्हीं कारणों से अपनी फसलों का पंजीकरण नहीं करवा पाए थे, वे किसान 22 से 24 सितंबर 2022 के दौरान पोर्टल पर अपना पंजीकरण करवा सकते हैं।
किसान यहां करा सकेंगे ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन
हरियाणा के किसानों को खरीफ सीजन में समर्थन मूल्य पर फसल बेचने के लिए “मेरी फसल-मेरा ब्यौरा पोर्टल” पर पंजीयन कराना होगा। अतः जो किसान अभी तक अपना पंजीयन नहीं करा पाएँ हैं वे किसान नजदीक के नागरिक सेवा केंद्र पर जाकर विभाग के पोर्टल http://fasal.haryana.gov.in पर पंजीकरण करवाएं और पंजीकरण के लिए परिवार पहचान पत्र अवश्य ले जाएं।
इसे भी पढ़े :PM Kisan 12th installment date and time 2022 पीएम किसान की 12 किस्त कब आएगी