Gold Price 6 February 2023: सोना-चांदी हुआ सस्ता, जानें सर्राफा बाजार में आज का रेट

WhatsApp Group Join Now
WhatsApp Channel Join Now

Gold Price Today, 6 February 2023: आज सोने और चाँदी (Gold-Silver Price) की कीमतों में आज लगातार दूसरे कारोबारी दिन भारी गिरावट दर्ज की जा रही है । इससे पहले बीते हफ़्ते में गुरुवार 2 फरवरी को 24 कैरेट सोना 972 रुपए की तेजी के साथ अब तक के ऑल टाइम हाई (Gold All Time High Rate in India) 58882 रुपये प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया है। जिसके बाद शुक्रवार शाम को 1094 रुपये की गिरावट के साथ बंद हुआ था। 

इंडियन बुलियन ज्वैलर्स एसोशिएशन (IBJA) की बेवसाइट के अनुसार आज सोमवार को 24 कैरेट सोना (Gold Price Update) -581 रुपये प्रति 10 ग्राम की गिरावट के साथ 57432 रुपये प्रति दस ग्राम के स्तर पर पहुंच गया है ।

जबकि चाँदी की बात करें तो आज IBJA पर चांदी का भाव -2146 रुपये प्रति किलो टूटकर 67599 रुपये प्रति किलो पर पहुंच गई।

IBJA Gold Silver Price Today 6 February 2023

Aaj ka Sona Chandi Ka Bhav 06-02-2023: आइये जाने ! आज क्या रहा 14 से 24 कैरेट सोने का दाम

धातु (सोना-चांदी
शुद्धता)
6 फरवरी सुबह का रेट (रुपये/10 ग्राम)3 फरवरी का रेट (रुपये/10 ग्राम)कीमतों में बदलाव (रुपये/10 ग्राम)
सोना 24 कैरेट5743258013-581 रू सस्ता
सोना 23 कैरेट5720257781-579 रू सस्ता
सोना 22 कैरेट5260853139-531 रू सस्ता
सोना 18 कैरेट4307443509-435 रू सस्ता
सोना 14 कैरेट3359833937-339 रू सस्ता
चांदी67599 / किलो69745 / किलो-2146 रू सस्ता
सोर्स : ibjarates

नोट : IBJA (India Bullion and Jewellers Association) द्वारा हर रोज सोने और चांदी के दाम दोपहर 12 बजे और शाम के 5 बजे जारी किये जाते है ।

MCX सोने-चांदी का रेट

एमसीएक्स पर आज सोना (Gold Price Update) अप्रैल अनुबंध 53 रुपये की तेज़ी के साथ 56638 रुपये पर खुला, खबर लिखें जाने तक 560 रुपये के उछाल के साथ 57145 रुपये प्रति 10 ग्राम के स्तर पर ट्रेड करता नजर आ रहा है। आज के कारोबारी सत्र के दौरान खबर लिखे जाने तक सोने ने 56638 से 57173 के बीच कारोबार कर रहा है । बीते कारोबारी दिन (शुक्रवार) को सोना 56585 के स्तर पर बंद हुआ था।

MCX (मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज)  की बात करें तो आज चांदी (Silver Price Update) मार्च अनुबंद 200 रुपये की तेज़ी के साथ 67776 रुपये प्रति किलो पर ओपन हुआ, खबर लिखे जाने तक जो +572 रुपये की तेजी के साथ 68148 रुपये पर ट्रेड कर रही है। आज के कारोबारी सत्र के दौरान चांदी ने अभी तक 67630 का Low और 68185 का High बनाया। इससे पहले शुक्रवार को चाँदी 67576 रुपये प्रति किलो के स्तर पर बंद हुई थी।

इसे भी पढ़े : Vayda Bajar Bhav -आज का वायदा बाजार भाव तेजी-मंदी | Ncdex Live Rate

नमस्कार दोस्तों, मेरा नाम जगत पाल पिलानिया है ! मैं ई मंडी रेट्स (eMandi Rates) का संस्थापक हूँ । मेरा उद्देश्य किसानों को फसलों के ताजा मंडी भाव, कृषि विभाग द्वारा संचालित योजनाओं के साथ-साथ अन्य महत्वपूर्ण जानकारी पहुंचाना है। ई-मंडी रेट्स (e-Mandi Rates) देश का पहला डिजिटल प्लेटफॉर्म है, जो बीते 5 सालों से निरन्तर किसानों के हितों में कार्य कर रहा है।

Leave a Comment

WhatsApp Group Join Now
WhatsApp Channel Join Now