Weather News: प्रदेश में वेस्टर्न डिस्टर्बेंस का दिखा असर, तापमान में उछाल, दो दिन बाद तापमान में गिरावट की संभावना

WhatsApp Group Join Now
WhatsApp Channel Join Now

Weather Update : राजस्थान में आज 23 दिसंबर यानि शनिवार को वेस्टर्न डिस्टर्बेंस का असर देखा जा रहा है। जयपुर, भरतपुर और अलवर में आज सुबह से बादल छाए हैं। कहीं-कहीं बूंदाबांदी भी हुई। इससे पहले शुक्रवार को जोधपुर संभाग के जिलों में भी बादल छाने के बाद कहीं-कहीं बौछारें पड़ी। मौसम में आए इस बदलाव से शहरों में न्यूनतम तापमान 8 डिग्री सेल्सियस तक बढ़ गया।

इधर पश्चिमी और उत्तरी राजस्थान के जिले कोहरे से ढके नजर आए। गंगानगर, हनुमानगढ़, बीकानेर, जोधपुर के एरिया में कोहरा छाने से यहां विजिबिलिटी भी 200 से 300 मीटर के बीच रह गई।

शनिवार को जयपुर के सांगानेर, वाटिका, शिवदासपुरा, चंदलाई, अजमेर के रोड के एरिया पर सुबह बादल छाने के साथ बल्कि बारिश हुई। सुबह सूरज चढ़ने के बाद मौसम साफ हुआ। 9 बजे बाद 11 कुछ एरिया में हल्की गुनगुनी धूप निकली। बादल छाने से जयपुर में आज न्यूनतम तापमान में भी करीब 4 डिग्री सेल्सियस का उछाल आया। इससे यहां लोगों को गलनभरी सदी से राहत मिली। हालांकि, दो दिन बाद फिर से 2 से 4 डिग्री तक तापमान में गिरावट की संभावना है।

बादल छाने से मिली राहत

बादल छाने के बाद सर्दी से सबसे ज्यादा राहत शेखावाटी के लोगों को मिली। यहां कल न्यूनतम तापमान 2.8 डिग्री सेल्सियस था, जो आज 8 डिग्री सेल्सियस तक बढ़कर 11 पर पहुंच गया। तापमान के इस बदलाव से यहां के लोगों को गलन और ठिठुरा देने वाली सर्दी से काफी राहत मिली।

ये भी जाने – LPG Price: खुशखबरी! सस्ता हुआ गैस सिलेंडर, जानें नये दाम

यही स्थिति चूरू और पिलानी में रही। चूरू में आज न्यूनतम तापमान 8.4 पर रिकॉर्ड हुआ, जो कल 4.2 डिग्री सेल्सियस पर था। पिलानी में भी आज न्यूनतम तापमान कल के मुकाबले 4 डिग्री सेल्सियस बढ़कर 8.5 पर पहुंच गया। सीकर में रात को हुई बूंदाबांदी के बाद हल्के बादलों की आवाजाही रही। धूप निकलने के बाद मौसम साफ हो गया।

नमस्कार दोस्तों, मेरा नाम जगत पाल पिलानिया है ! मैं ई मंडी रेट्स (eMandi Rates) का संस्थापक हूँ । मेरा उद्देश्य किसानों को फसलों के ताजा मंडी भाव, कृषि विभाग द्वारा संचालित योजनाओं के साथ-साथ अन्य महत्वपूर्ण जानकारी पहुंचाना है। ई-मंडी रेट्स (e-Mandi Rates) देश का पहला डिजिटल प्लेटफॉर्म है, जो बीते 5 सालों से निरन्तर किसानों के हितों में कार्य कर रहा है।

Leave a Comment

WhatsApp Group Join Now
WhatsApp Channel Join Now