सर्राफा बाजार में दिखा शादियों का असर, सोने-चांदी के दामों में आई बढ़त, जानें लेटेस्ट रेट

WhatsApp Group Join Now
WhatsApp Channel Join Now

Gold Silver Price Today 22 November 2023: धनतेरस, दीपावली और छठ पूजा की छुट्टियों के बाद भारतीय सर्राफा बाजार खुल चुके है। कल 23 नवंबर को देवउठनी ग्यारस के साथ ही देश में शादियों का सीजन भी शुरू हो रहा है। ऐसे में सोने और चांदी की जमकर खरीदारी हो रही है। जिसके चलते सर्राफा बाजार में सोने की कीमतों में तेजी देखने को मिल रही है। 24 कैरेट सोने का भाव 61 हजार रुपये प्रति 10 ग्राम (1 तौला) के ऊपर बना हुआ है।

एमसीएक्स वायदा की बात करें तो आज बुधवार को सोने-चांदी की वायदा कीमतों में बीते 2 दिनों की तेज़ी के बाद मामूली गिरावट देखने को मिल रही है। आइये जाने आज के गोल्ड सिल्वर के प्राइस

एमसीएक्स पर सोना सुस्त

MCX (मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज) पर आज सोने का दिसंबर वायदा 66 रुपये की गिरावट के साथ 61,159 रुपये पर खुला। खबर लिखे जाने के दौरान यह कॉन्ट्रैक्ट 70 रुपये की गिरावट के साथ 61,155 रुपये के भाव पर कारोबार कर रहा था। आज के कारोबारी दिन में अभी तक सोने के भाव ने 61,201 रुपये का हाई और 61,070 रुपये के भाव पर दिन का निचला स्तर छूआ ।

चांदी वायदा भी टूटा

MCX पर चांदी का दिसंबर वायदा आज 155 रुपये की गिरावट के साथ 73,149 रुपये के भाव पर खुला। खबर लिखे जाने के समय यह कॉन्ट्रैक्ट 92 रुपये की टूटकर 73,212 रुपये के भाव पर कारोबार कर रहा था। आज के कारोबारी दिन में अभी तक चांदी वायदा ने 73,295 रुपये का हाई और 73,024 रुपये प्रति किलो के भाव पर दिन का निचला स्तर छुआ ।

अंतरराष्ट्रीय बाजार में भी सोना-चांदी सुस्त

अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोने चांदी की वायदा कीमतों की शुरुआत सुस्ती के साथ हुई। Comex पर सोना 2000.30 डॉलर प्रति औंस के भाव पर खुला। पिछला क्लोजिंग प्राइस 2001.60 डॉलर था। खबर लिखे जाने के समय यह 2.60 डॉलर की गिरावट के साथ 1999 डॉलर प्रति औंस के भाव पर कारोबार कर रहा था। Comex पर चांदी के वायदा भाव 23.79 डॉलर के भाव पर खुले, पिछला क्लोजिंग प्राइस 23.86 डॉलर था। खबर लिखे जाने के समय यह 0.29 डॉलर की गिरावट के साथ 23.84 डॉलर प्रति औंस के भाव पर कारोबार कर रहा था।

नमस्कार दोस्तों, मेरा नाम जगत पाल पिलानिया है ! मैं ई मंडी रेट्स (eMandi Rates) का संस्थापक हूँ । मेरा उद्देश्य किसानों को फसलों के ताजा मंडी भाव, कृषि विभाग द्वारा संचालित योजनाओं के साथ-साथ अन्य महत्वपूर्ण जानकारी पहुंचाना है। ई-मंडी रेट्स (e-Mandi Rates) देश का पहला डिजिटल प्लेटफॉर्म है, जो बीते 5 सालों से निरन्तर किसानों के हितों में कार्य कर रहा है।

Leave a Comment

WhatsApp Group Join Now
WhatsApp Channel Join Now