(रजिस्ट्रेशन) ई श्रमिक कार्ड ऑनलाइन पंजीकरण 2023: e Shram Card Yojana Registration Login Portal eshram.gov.in

Jagat Pal

Google News

Follow Us

ई श्रमिक कार्ड योजना 2022-23:- e-Shram card योजना का शुभारम्भ केंद्र की मोदी सरकार द्वारा किया गया है। इस योजना के माध्यम से प्रत्येक राज्य के गरीब मजदुर परिवारों को लाभ प्रदान किया जा रहा है । क्या आप भी ई श्रम कार्ड योजना का लाभ उठाना चाहते है? यदि हाँ तो सभी इन्छुक श्रमिक घर बैठे अपना e shram card के लिए अपना रजिस्ट्रेशन ऑनलाइन करवा सकते हैं ।

श्रम और रोजगार मंत्रालय द्वारा श्रमिको के पंजीकरण के लिए ONLINE पोर्टल eshram.gov.in लॉन्च किया है. ई श्रमिक कार्ड बनवाने के इन्छुक सभी श्रमिक esharm.gov.in Website के माध्यम से अपना ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करवा के E Shramik Card प्राप्त कर सकते हैं । ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करने वाले श्रमिको को UAN (universal Account Number) Card भी प्रदान किया जाता है । जिसका उद्देश्य डाटा एकत्रित कर लोक-कल्याणकारी योजनाओं को तैयार करना है ।

e-SHRAM Card Yojana 2023 Information

विभाग का नामश्रम एवं रोजगार मंत्रालय
किसके द्वारा शुरू की गईभारत सरकार
पोर्टल का नामई-श्रम पोर्टल
लाभार्थीभारतीय श्रमिक
वर्ष2021
लेवलराष्ट्रीय स्तर
श्रेणीसरकारी योजना
आवेदन प्रक्रियाऑनलाइन
स्थानभारत
आधिकारिक वेबसाइटeshram.gov.in

ये है ! ई श्रमिक कार्ड बनवाने के फायदे एवं मुख्य उद्देश्य:-

e Shram Card Benefits in Hindi

  • ई-श्रम पोर्टल के माध्यम से 38 करोड़ से भी अधिक असंगठित क्षेत्र के श्रमिकों का एक नेशनल डाटाबेस तैयार किया जाएगा।
  • इस डेटाबेस को आधार से सीड करके लोक-कल्याणकारी योजनायें (Public Welfare Schemes) तैयार की जायेगी।
  • ई श्रम पोर्टल के माध्यम से मजदूरों एवं घरेलू कामगारों को एक साथ जोड़ा जाएगा।
  • पोर्टल पर श्रमिक का नाम, पता, शैक्षिक योग्यता, कौशल का प्रकार, परिवार से संबंधित अन्य महत्वपूर्ण जानकारियां दर्ज की जाएगी।
  • ई-श्रम पोर्टल के माध्यम से श्रमिकों को विभिन्न प्रकार के अनेकों लाभ प्रदान किये जायेगे ।
  • सभी पंजीकृत श्रमिकों को UAN CARD (universal account number) किया जाएगा जो कि पूरे देश में मान्य होगा।
  • इस कार्ड के जरिये श्रमिक विभिन्न प्रकार की योजनाओ से लाभ उठा सकते हैं ।
  • ई-श्रम पोर्टल कार्ड के माध्यम से श्रमिकों को उनकी कार्य कौशलता के आधार पर बांटा जाएगा, जिससे उन को रोजगार देने में सहायता मिलेगी ।
  • श्रमिको के लिए विभिन्न प्रकार की योजनाओं को launch करने एवं उनका संचालन करने के लिए डेटाबेस सरकार के लिए सहायक होगी।
  • श्रम एवं रोज़गार मंत्रालय, भारत सरकार (Ministry of Labour and Employment) इस पोर्टल का संचालन करेगी।

अन्य लाभ

  • मुफ्त बीमा कवर
  • वित्तीय सहायता
  • सामाजिक सुरक्षा स्कीम (SSS) का लाभ
  • अधिक नौकरी के अवसर
  • प्रवासी श्रमिक कार्यबल ट्रैकिंग
  • आवश्यक दस्तावेज आश्रम पंजीकरण

E shramik card योजना सेल्फ ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन

REGISTER on e-Shram
  • खुले हुए नये पेज पर अपना आधार लिंक मोबाइल नंबर (Aadhaar linked mobile number is preferred), कैप्चा कोड, ईपीएफओ एवं ईएसआईसी मेंबर स्टेटस सबमिट करें।
  • अब सेंड ओटीपी के विकल्प पर क्लिक करें ।
  • इसके बाद आपके मोबाइल नंबर पर एक संदेश आएगा जिसमें ओटीपी नंबर होगा , आप इस को ओटीपी बॉक्स में टाइप करें और रजिस्टर के विकल्प पर क्लिक करें ।
  • इस प्रकार आपके पंजीकरण का कार्य ई श्रम पोर्टल सफलतापुर्वक पूरा हो जाएगा ।

रजिस्ट्रेशन के लिए जरुरी दस्तावेज

  • आधार नंबर से लिंक मोबाइल नंबर
  • सेविंग बैंक अकाउंट नंबर
  • राशन कार्ड
  • आय प्रमाण पत्र
  • मुलनिवास प्रमाण पत्र
  • जन्म प्रमाण पत्र
  • पासपोर्ट साइज फोटोग्राफ

e-Shramik Card के लिए कौन आवेदन कर सकता है?

  • किसान
  • कृषि मजदूर
  • बढई
  • रेशम उत्पादन कार्यकर्ता
  • नमक कार्यकर्ता
  • टेनरी कार्यकर्ता
  • शेयर क्रॉपर्स
  • ईंट भट्ठा मजदूर
  • सीएससी ऑपरेटर
  • मछुआरा
  • मिल के कर्मचारी
  • पशुपालन कार्यकर्ता
  • लेबलिंग और पैकिंग
  • भवन और निर्माण श्रमिक
  • चमड़ा श्रमिक
  • धात्रियों
  • घरेलू श्रमिक
  • नाइयों
  • सब्जी और फल विक्रेता
  • समाचार पत्र विक्रेता
  • रिक्शा चलाने वाले
  • ऑटो चालक
  • नौकरानी
  • स्ट्रीट वेंडर आदि

ई-श्रमिक कार्ड पंजीकरण ऑनलाइन आवेदन (स्व पंजीकरण | सीएससी) – महत्वपूर्ण लिंक

ई श्रमिक कार्ड वेबसाइटयहाँ क्लिक करें
नजदीकी सीएससी सेंटर खोजें यहाँ क्लिक करें

ई श्रम पोर्टल 2021-22 पंजीकरण लिंक राज्यवार

आंध्र प्रदेशकर्नाटकराजस्थान
अरुणाचल प्रदेशकेरलसिक्किम
असमMadhyaPradeshतमिलनाडु
बिहार ,  चंडीगढ़महाराष्ट्रतेलंगाना
छत्तीसगढमणिपुरत्रिपुरा
गोवामेघालयउत्तर प्रदेश
गुजरातमिजोरमउत्तराखंड
हरियाणा नगालैंडपश्चिम बंगाल
हिमाचल प्रदेशउड़ीसाLeh & Laddakh
झारखंडपंजाबदिल्ली

Read Also: पीएम किसान सम्मान निधि योजना 2023 ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया पात्रता एवं जरुरी कागजात

Conclusion:

दोस्तों इस ब्लॉग आर्टिकल में हमें आपको भारत सरकार के श्रम एवं रोजगार मंत्रालय द्वारा संचालित ई श्रमिक कार्ड के फायदे , इसे कैसे बनाएं , रजिस्ट्रेशन के लिए महत्वपूर्ण दस्तावेज, पात्रता इत्यादि के बारे में विस्तृत जानकारी प्रदान की है। उम्मीद करते है की e shram card की यह जानकारी आपके लिए काफी उपयोगी रही होगी और इस कार्ड से सम्बन्धित सभी सवालों के जवाब (queries) आपको इस पोस्ट में मिल गये होंगे । अन्य किसी प्रकार की सहायता के लिए आप हमें निचे दिए कमेंट बॉक्स में लिख सकते है । emandirates टीम द्वरा आपकी हर सम्भव मदद की जायेगी । धन्यवाद

Join Us:-

Mandi Bhav Telegram ChannelJoin Link
Facebook Groupjoin link
Google News farmersJoin link

मैं जगत पाल पिलानिया ! ई मंडी रेट्स का संस्थापक हूँ । ई-मंडी रेट्स (e-Mandi Rates) देश का पहला डिजिटल प्लेटफॉर्म है, जो बीते 5 सालों से निरन्तर किसानों को मंडी भाव और खेती किसानी से जुड़ी जानकारियाँ प्रदान कर रहा है।

3 thoughts on “(रजिस्ट्रेशन) ई श्रमिक कार्ड ऑनलाइन पंजीकरण 2023: e Shram Card Yojana Registration Login Portal eshram.gov.in”

  1. Hlo sir mai ek student hu apply kr diya hu pta nhi tha kya goverment job dene koi dikkat to nhi hogi ya sir cancile karne ka option ho to please reply me

    Reply
    • नही जॉब लेने में कोई दिक्कत नही होगी ..आप इसे चालू रख सकते है . धन्यवाद

      Reply

Leave a Comment