e-Shram Card धारकों के खातों में भेजे 1000 रुपये ! यदि आपके बैंक खाते में पैसे नहीं आये तो जल्द करें ये काम

WhatsApp Group Join Now
WhatsApp Channel Join Now

e shram card status 2023: महामारी के इस दौर में आर्थिक तंगी से जूझ रहे श्रमिक वर्ग के लोगों के लिए श्रम और रोजगार मंत्रालय द्वारा शुरू की गई ई-श्रम योजना काफी मददगार साबित हो रही है. इस स्कीम के अंतर्गत नवंबर-दिसंबर महीने की किस्त उत्तर प्रदेश की योगी सरकार ने ई-श्रम पोर्टल eshram.gov.in पर रजिस्टर्ड लोगों के बैंक खातों में भेज दी है. यूपी की योगी सरकार ने प्रदेश के सभी पात्र ई श्रमिक कार्ड धारकों के खाते में 1000 रुपये की धनराशि ट्रांसफर कर दी हैं. लेकिन अभी तक बहुत से ऐसे लोग भी हैं, जिनके खाते में अभी तक योजना की पहली किस्त नहीं आई है.

उत्तर प्रदेश की योगी सरकार ने 2 करोड़ श्रमिकों को भरण पोषण के लिए आर्थिक मदद भेजी है. इस योजना के प्रथम चरण के तहत 1,000 रुपये श्रमिकों के खाते में ट्रांसफर किये जा चुके हैं. योजना के तहत सरकार दो महीने यानी नवंबर-दिसंबर का भत्ता भेज चुकी है, जबकि दो महीने की राशि यानी 1000 रुपए और ट्रांसफर किए जाने हैं. सरकार की ओर से दिसंबर से मार्च तक का भत्ता दिया जाएगा.

यूपी में अब तक eshram.gov.in पर रजिस्टर्ड कामगरों की संख्या तकरीबन 5.90 करोड़ से अधिक है, जबकि E-Shram पोर्टल पर कुल 25 करोड़ लोग रजिस्ट्रेशन करा चुके हैं.

श्रम कार्ड की दूसरी किस्त कब आएगी?

अगर आप उत्तर प्रदेश के रहने वाले हैं और आपने E-Shram portal पर अपना रजिस्ट्रेशन करा लिया है और आपको योजना की पहली किस्त मिल चुकी है, तो जानकारी के लिए आपको बता दे की विधानसभा चुनाव 2022 के तुरंत बाद यानि मार्च 2022 में सभी पात्र लोगों के खाते में दूसरी किस्त ट्रांसफर कर दिए जाएंगे. यदि आपने अभी तक रजिस्ट्रेशन नहीं कराया है. तो जल्द से जल्द अपना ऑनलाइन रजिस्ट्रेश करा लें.

श्रमिक कार्ड का पैसा कैसे चेक करें ?

दरअसल, जिन पात्र नागरिकों के खाते में ई श्रम योजना की किस्त नहीं आई है, उन्हें परेशान होने की जरूरत नहीं है. इसके लिए सबसे पहले आपको बैंक जाकर किस्त का स्टेट्स चेक करना होगा, या फिर आप घर बैठे बैंक के टोल फ्री नबंर पर कॉल कर खाते की पूरी जानकारी ले सकते हैं. साथ ही बैंक खाते के साथ रजिस्टर फोन नंबर की जानकारी ले सकते हैं. अगर नंबर रजिस्टर है तो उसे ठीक से जांच लें, नहीं है तो रजिस्टर करा लें, ताकी खाते से संबंधित जानकारी आपको मैसेज के जरिए प्राप्त हो सके.

श्रम कार्ड का पैसा चेक करने का दूसरा एक और तरीका है जिसके लिए आप को UMANG  उमंग  नाम की वेबसाइट पर जाना होगा और सर्च बॉक्स में सर्च करना होगा “PFMS”  आपके सामने लिंक खुल कर आ जाएगा जहां पर  अपना बैंक अकाउंट नंबर और बैंक का नाम सेलेक्ट करके सर्च बटन पर क्लिक करना है.

सरकार द्वारा भेजे गए सभी पैसों की जानकारी आपके सामने खुलकर आ जाएगी और यहां पर आप जान सकते हैं कि आपको श्रमिक कार्ड का पैसा अभी तक दिया गया है या नहीं दिया गया है.

ई-श्रम कार्ड बनवाने के लिए पात्रता

यदि आप भी अपना ई-श्रम कार्ड बनवाना चाहते है और आप जानना चाहते है की इस कार्ड को कौन बनवा सकता है? तो जानकारी के लये आपको बता दे की सफाई कर्मचारी, गार्ड, ब्यूटी पार्लर वर्कर, प्लंबर, इलेक्ट्रीशियन, वेल्डिंग वर्कर, मजदूर, ईंट भट्ठा मजदूर, मछुआरा, रिक्शा चालक, कुली, ठेला लगाने वाला, चाय वाला, नाई, मोची, दर्जी, बढ़ई, खदान मजदूर, मूर्तिकार, पंचर बनाने वाला, दुकान के क्लर्क, सेल्समैन, हेल्पर, ऑटो ड्राइवर, ड्राइवर, डेयरी वाले, पेपर हॉकर, नर्स, वार्डबॉय, आया, मंदिर के पुजारी आदि लोग इस सुविधा का लाभ उठा सकते हैं.

इस तरह ई-श्रम कार्ड का रजिस्ट्रेशन?

  • ई-श्रम पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन के लिए सबसे पहले आधार कार्ड, बैंक पासबुक, बिजली बिल या फिर राशन कार्ड और एक्टिव मोबाइल नंबर की जरूरत होती है.
  • इसके बाद आधिकारिक वेबसाइट eshram.gov.in पर जाएं.
  • यहां स्क्रीन पर आपको ‘Register on eSHRAM’पर क्लिक करना होगा.
  • इसके बाद अपना फोन नंबर डालें (आधार से जुड़ा) और फिर कैप्चा कोड डालें, फिर सेंड ओटीपी पर क्लिक करें.
  • इसके बाद, ई-श्रमिक पोर्टल पर आपका रजिस्ट्रशेन पूरा हो जाएगा.

Web Title: E Shram Card UP Govt Transfer 1000 Rupees Account Of Workers Check E Shram Status

नमस्कार दोस्तों, मेरा नाम जगत पाल पिलानिया है ! मैं ई मंडी रेट्स (eMandi Rates) का संस्थापक हूँ । मेरा उद्देश्य किसानों को फसलों के ताजा मंडी भाव, कृषि विभाग द्वारा संचालित योजनाओं के साथ-साथ अन्य महत्वपूर्ण जानकारी पहुंचाना है। ई-मंडी रेट्स (e-Mandi Rates) देश का पहला डिजिटल प्लेटफॉर्म है, जो बीते 5 सालों से निरन्तर किसानों के हितों में कार्य कर रहा है।

Leave a Comment

WhatsApp Group Join Now
WhatsApp Channel Join Now