कृषि यंत्र अनुदान लॉटरी लिस्ट जारी, जानें, किसान कैसे चेक करें लिस्ट में अपना नाम

WhatsApp Group Join Now
WhatsApp Channel Join Now

e Krishi Yantra Lottery List MP 2022 : किसानों को खेती कार्यों के लिए 40 से 50 प्रतिशत सब्सिडी पर कृषि यंत्र उपलब्ध कराने के उद्‌देश्य से मध्यप्रदेश सरकार द्वारा पिछले दिनों मल्टीक्रॉप थ्रेशर/एक्सियल फ्लो पैडी थ्रेशर” एवं “चीसल प्लाऊ” कृषि यंत्रों के लिए आवेदन मांगे गए थे। सरकार द्वारा इन कृषि यंत्रों की लॉटरी निकाली जा चुकी है। जिन किसानों ने ई-कृषि यंत्र अनुदान योजना के तहत कृषि यंत्र सब्सिडी पर लेने के लिए आवेदन किया था। वो किसान पोर्टल पर जारी लिस्ट में अपना ना चेक कर सकते है।

कृषि यंत्र अनुदान योजना लॉटरी की तारीख

कृषि यंत्र अनुदान योजना के तहत मध्यप्रदेश की ओर से किसानों से 6 दिसंबर 2022 तक मल्टीक्रॉप थ्रेशर/एक्सियल फ्लो पैडी थ्रेशर” एवं “चीसल प्लाऊ” कृषि यंत्रों के लिए आवेदन मांगे गए थे। लाभार्थी किसानों का चयन लॉटरी (e Krishi Yantra Lottery List MP) के माध्यम से किया गया है। अनुदान पर मल्टीक्रॉप थ्रेशर/एक्सियल फ्लो पैडी थ्रेशर” एवं “चीसल प्लाऊ” कृषि यंत्र पाने वाले किसानों की लॉटरी 7 दिसंबर 2022 को निकली गई। लॉटरी के जरिये चयनित किसानों को कृषि यंत्रों की लागत मूल्य पर नियमानुसार सब्सिडी प्रदान किया जाएगा।

किसान कैसे चेक करें कृषि यंत्र अनुदान लिस्ट में अपना नाम

कृषि अभियांत्रिकी विभाग मध्यप्रदेश की ओर से मल्टीक्रॉप थ्रेशर/एक्सियल फ्लो पैडी थ्रेशर” एवं “चीसल प्लाऊ” कृषि यंत्रों पर सब्सिडी के लिए लॉटरी के माध्यम से किसानों का चयन कर लिया गया है। विभाग की ओर से चयनित किसानों सूची वेबसाइट पर जारी कर दी गई है। किसान नीचे दिए गए तरीके से इसमें अपना नाम चेक कर सकते हैं, ये इस प्रकार से है-

e krishi yantra anudan list mp
  • सबसे पहले किसान ई-कृषि यंत्र अनुदान पोर्टल के लिंक https://dbt.mpdage.org/Modules/Lottery/Frm_Lottery_Generated_Report.aspx पर क्लिक करें।
  • अब आपके सामने प्राथमिकता सूची का फार्म दिखाई देगा।
  • उसमें वित्तीय वर्ष, जिला का नाम, कृषक वर्ग, जेंडर, विभाग का नाम, यंत्र का नाम, जोत श्रेणी और लाटरी दिनांक यानि जिस दिन लॉटरी निकली गई उसकी तारीखदर्ज करें।
  • उसके बाद सब्मिट पर क्लिक कर दें।
  • अब आपके सामने आपके जिले के चयनित किसानों की सूची आ जाएगी। आप इस लिस्ट में अपना नाम चेक कर सकते हैं।

नमस्कार दोस्तों, मेरा नाम जगत पाल पिलानिया है ! मैं ई मंडी रेट्स (eMandi Rates) का संस्थापक हूँ । मेरा उद्देश्य किसानों को फसलों के ताजा मंडी भाव, कृषि विभाग द्वारा संचालित योजनाओं के साथ-साथ अन्य महत्वपूर्ण जानकारी पहुंचाना है। ई-मंडी रेट्स (e-Mandi Rates) देश का पहला डिजिटल प्लेटफॉर्म है, जो बीते 5 सालों से निरन्तर किसानों के हितों में कार्य कर रहा है।

Leave a Comment

WhatsApp Group Join Now
WhatsApp Channel Join Now