ई-कृषि यंत्र अनुदान योजना 2022: कृषि यंत्रों पर सब्सिडी की लिस्ट इस दिन होगी जारी

WhatsApp Group Join Now
WhatsApp Channel Join Now

कृषि यंत्र अनुदान योजना लिस्ट 2022: किसानों को खुशहाल व समृद्ध बनाने के लिए समय-समय पर राज्य सरकार द्वारा किसानों के लिए कई प्रकार की योजनाएं चलाई जा रही है, इन दिनो खेती में किसानों को सब्सिडी पर कृषि यंत्र (Agricultural Machinery Subsidy) उपलब्ध कराने के लिए योजना चलाई जा रही हैं, इस हेतु मध्यप्रदेश राज्य सरकार द्वारा पात्र किसानों को सब्सिडी पर कृषि यंत्र उपलब्ध कराने के लिए ऑनलाइन आवेदन फॉर्म आमंत्रित किये गये थे. इसके बाद चुने गए किसानों को कृषि यंत्र पर सब्सिडी प्रदान कर दी जाएगी .

कब तक आवेदन कर सकते है ?

किसान कल्याण तथा कृषि विकास विभाग मध्य प्रदेश द्वारा ई-कृषि यंत्र अनुदान स्कीम के जरिये किसानों को सब्सिडी पर कृषि यंत्र उपलब्ध कराने हेतू ऑनलाइन आवेदन दिनांक 25 मई 2022 दोपहर 12 बजे से 6 जून 2022 तक आमंत्रित किये गये थे । सामान्यतः आवेदन की अंतिम तिथि समाप्त होने के बाद कृषि अभियांत्रिकी विभाग द्वारा चुने गए किसानों की लिस्ट जारी कर दी जाती है.

परंतु इन दिनों राज्य में पंचायत चुनाव के कारण 28 मई के दिन से ही आचार संहिता लागू कर दी गई है, इस स्थिति में कृषि अभियांत्रिकी संचनालय द्वारा लॉटरी जारी नहीं की जा सकती है, जिससे चुने गए किसानों की लिस्ट आने में समय लगेगा.

इन कृषि यंत्र पर मिल रही सब्सिडी

मध्य प्रदेश के कृषि विभाग द्वारा राज्य के सभी ज़िलों के अलग-अलग किसान वर्गों के लिए कृषि यंत्र अनुदान पर देने हेतु लक्ष्य जारी किए गए थे। सभी कृषि यंत्रों की लिस्ट निम्न प्रकार से है :-

1. रोटावेटर

2. रिवर्सिबल प्लाऊ

3. सीड ड्रिल

4. सीड कम फर्टिलाइजर ड्रिल 

Note- 1. इस वर्ष उपरोक्त यंत्रों का अनुदान का भुगतान  ‘‘ई-रूपी व्हाउचर्स’’ के माध्यम से किया गया था । रोटावेटर, रिवर्सिबल प्लाऊ, सीड ड्रिल एवं सीड कम फर्टिलाइजर ड्रिल के आवेदन हेतु डी.डी की आवश्यकता नहीं थी ।

2. जिन भी कृषको के द्वारा सीड कम फ़र्टिलाइज़र ड्रिल  हेतु आवेदन किये जायेंगे वह निम्न यंत्र जीरो टिल सीड कम फ़र्टिलाइज़र ड्रिल,रेज्ड बेड प्लान्टर, रिजफर्रो प्लान्टर, मॉल्टीक्रॉप प्लान्टर, रेज्ड बेड प्लांटर विथ इन्कलाइंड प्लेट एंड शेपर का भी चयन कर सकेंगे ।

जिन भी कृषकों ने गत वर्ष में अनुदान योजनांतर्गत पंजीयन किया था और लाटरी में जिनका चयन नहीं हो सका था। उन कृषकों को वर्ष 2022-23 में जारी लक्ष्यों हेतु पुनः आवेदन करना अनिवार्य था । 

e krishi Yantra Lottery List 2022

आइये जाने ! किसान कल्याण तथा कृषि विकास विभाग द्वारा ई-कृषि यंत्र अनुदान योजना मई-जून 2022 के लिए चयनित किसानों की लिस्ट कब जारी होगी ?

किसान कल्याण तथा कृषि विकास विभाग के ऑफिसियल पोर्टल dbt.mpdage.org पर जारी सुचना के मुताबिक़ “प्रदेश में त्रि-स्तरीय पंचायतों के आम निर्वाचन 2022 घोषित होने से प्रदेश में आदर्श चुनाव आचार संहिता लागू है। अतः ई-कृषि यंत्र अनुदान पोर्टल अंर्तगत कृषि यंत्रों के प्राप्त आवेदनों की लॉटरी आदर्श चुनाव आचार संहिता समाप्त होने पर की जावेगी।”

कब जारी की जाएगी किसानों की सूची

आवेदक किसान लॉटरी की सूचि ई-कृषि यंत्र अनुदान पोर्टल https://dbt.mpdage.org/Eng_Index.aspx पर देख सकेंगे। उम्मीद की जा रही है की 15 जुलाई 2000 के बाद जब आचार संहिता के समाप्त होने के बाद लिस्ट जारी की जाएगी, इसलिए किसानों को चयनित किसानों की सूचि देखने के लिए अभी थोड़ा इंतज़ार करना पड़ेगा।

नमस्कार दोस्तों, मेरा नाम जगत पाल पिलानिया है ! मैं ई मंडी रेट्स (eMandi Rates) का संस्थापक हूँ । मेरा उद्देश्य किसानों को फसलों के ताजा मंडी भाव, कृषि विभाग द्वारा संचालित योजनाओं के साथ-साथ अन्य महत्वपूर्ण जानकारी पहुंचाना है। ई-मंडी रेट्स (e-Mandi Rates) देश का पहला डिजिटल प्लेटफॉर्म है, जो बीते 5 सालों से निरन्तर किसानों के हितों में कार्य कर रहा है।

Leave a Comment

WhatsApp Group Join Now
WhatsApp Channel Join Now