Cotton Price in India (19 December 2022) : मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज पर आज कॉटन दिसंबर वायदा बीते कारोबारी दिन के बंद 30540 के मुकाबले आज 300 रुपए की बढ़त के साथ 30840 रुपए पर खुला. बाज़ार खुलने के बाद कॉटन में गिरावट आई और खबर लिखे जाने तक कॉटन ने 30840 के ऊपरी स्तर और 30,330 के निचले स्तर को छुआ। फिलहाल MCX कपास -0.56 फ़ीसदी यानी 170 रुपये की गिरावट के साथ 30,370 रुपए प्रति बेल्स पर कारोबार कर रही है । MCX-NCDEX के लाइव प्राइस यहाँ देख सकते है ।
जबकि राजस्थान हरियाणा की हाज़िर मंडियों में नरमा और कपास की क़ीमतों में दोपहर 2 बजे तक शनिवार की भांति 50 से 150 रुपये प्रति क्विंटल की गिरावट देखने को मिल रही है। अभी तक हमें प्राप्त जानकारी के अनुसार मंडियों के भाव यहाँ नीचे अपडेट किए जा रहे है । आइये देखें ! आज के नरमा और कपास के भाव अभी तक क्या बोले जा रहे है?
Today’s Cotton Price in India (19 Dec)
अनूपगढ़ मंडी नरमा भाव 8392 से 8516 (मंदा 155) रुपये/क्विंटल
हनुमानगढ़ मंडी नरमा भाव 8100 से 8300 (मंदा 161) रुपये/क्विंटल
भट्टू नरमा भाव 8100 (मंदा 120) रुपये/क्विंटल और कपास भाव 9400 रुपये/क्विंटल
फतेहाबाद मंडी नरमा भाव 8125 रुपये/क्विंटल और कपास भाव 9300 (मंदा 251) रुपये/क्विंटल
ऐलनाबाद मंडी नरमा भाव 7880 से 8224 (मंदा 127) रुपये/क्विंटल
सिरसा मंडी नरमा भाव 8000 से 8190 (मंदा 91) रुपये/क्विंटल और कपास भाव 9611 (तेज 11) रुपये/क्विंटल
आदमपुर मंडी नरमा भाव 8351 से 8516 (मंदा 34) रुपये/क्विंटल
अबोहर मंडी नरमा भाव 8000 से 8200 (मंदा 100) | कपास भाव 9405 रुपये/क्विंटल
बरवाला मंडी नरमा भाव 8000 रुपये/क्विंटल और कपास भाव 9500 रुपये/क्विंटल
इसे भी जाने : NCDEX पर गिरे ग्वार गम, सीड के भाव, जानिए ग्वार तेजी-मंदी को लेकर क्या कह रहे है जानकार ?
Disclaimer: ई -मंडी रेट्स खबर में दी गई कुछ जानकारी मीडिया रिपोर्ट्स पर आधारित है। किसान भाइयों से अनुरोध है की वो किसी भी जानकारी को उपयोग में लाने से पहले संबंधित कृषि उपज मंडी में संपर्क जरूर कर लें, क्योकि भाव हर वक्त माँग और आवक के अनुसार बदलते रहते है । आशा करते है कि आपके लिये हमारे द्वारा यहाँ इस आर्टिकल में दी गई नरमा कपास की यह जानकारी आपके लिये उपयोगी साबित हुई होगी। धन्यवाद