कॉटन वायदा बाजार टूटा (MCX Cotton Price Live): MCX पर अभी तक कॉटन जनवरी कॉन्ट्रैक्ट नहीं खुलने से निवेशकों में घबराहट की स्थिति बन रही है। जनवरी कॉन्ट्रैक्ट खुलेगा या नहीं इसे लेकर अभी स्थिति स्पष्ट नहीं हो पाई है। जिसके चलते MCX Cotton वायदा में आज लगातार दूसरे दिन भी कीमतों में कमी आई है।
आज MCX कॉटन दिसंबर वायदा 30,000 रुपये प्रति बेल्स के नीचे कारोबार करता नजर आ रहा है। दिसंबर महीने में अब तक कॉटन के दामों में 12% से ज्यादा की गिरावट आ चुकी हैं। वहीं NCDEX पर कपास में भी 4 दिनों की तेजी पर ब्रेक लग गया है। कपास का अप्रैल वायदा 1600 के नीचे फिसला है। अभी तक जनवरी वायदा नहीं खुलने से बाजार में निवेशक घबराएं हुए है और अपनी लॉन्ग पोजीशन को काट रहे हैं । जानकारी के लिए आपको बता दें कि मौजूदा कॉन्ट्रैक्ट 30 दिसंबर 2022 को पूरा हो जाएगा ।
खबर लिखे जाने तक MCX कपास दिसंबर वायदा 1.19 फ़ीसदी की गिरावट के साथ 29160 रुपए प्रति बेल्स पर कारोबार करता नज़र आ रहा है । जबकि आज के अभी टीके के कारोबारी सत्र में 29010 से 29590 के बीच कारोबार कर रहा है।
MCX COTTON Price Live 23th December, 2022 (2.40 PM IST) :-
MCX Cotton | COTTON-30 DEC. (Expiry) |
Current Rate | 29,160 |
NetChng | -350 |
Chng | -1.19% |
Open | 29,400 |
High | 29,590 |
Low | 29,010 |
Pre Close | 29,510 |
कॉटन वायदा पर संकट !
मनीकंट्रोल में छपी खबर के मुताबिक़ CPAI ने की SEBI से अपील करते हुए कहा कि वायदा पर नियम जल्द लाने की अपील है। MCX ने नियमों में बदलाव की बात कही थी। जनवरी 2023 से सौदों की मंजूरी नहीं है। मौजूदा कॉन्ट्रैक्ट 30 दिसंबर को एक्सपायर होगा। एक्सपायरी के 5 दिन पहले डिलीवरी में चला जाएगा। नए सौदों के मंजूरी न होने से हेजिंग संभव नहीं है। बाजार में अनिश्चित्ता का माहौल फैला हुआ है।
कपास के रेट कब तक बड़ने वाले हे