कमोडिटी बाजार : सरसों सोयाबीन में रही तेजी

WhatsApp Group Join Now
WhatsApp Channel Join Now

कमोडिटी मार्केट लाइव न्यूज़ : सरसों एनसीडीईएक्स (NCDEX) में जुलाई वायदा 78 रुपए की तेजी के साथ 6865 रुपए बंद हुआ दोपहर के बाद ऊंचे भावों पर लेवली रुकने से बाजार घट गया हाजिर बाजार में आगरा सलौनी का भाव 100 रुपये की घट-बढ़ के बाद 7600 रुपए रहा। तेल में ग्राहकी ना होने से सरसों में वापसी नरमी देखी गई खल में मांग सामान्य भाव 40/50 रुपये की तेजी के बाद 25 रुपये घटा फिलहाल मांग सामान्य रहने की उम्मीद है, फिलहाल तेजी पर मुनाफा करते रहे।

सोयाबीन एनसीडीईएक्स में जुलाई वायदा 176 रुपये की बढ़त के साथ 7070 रुपये बंद हुआ। NCDEX का असर हाजिर पर देखा गया हाजिर में सोयाबीन प्लांट भाव 300/350 रुपये के उछाल के बाद 100/200 रुपये घटकर बंद हुए मंडियों में आवक कम आ रही है। स्टाकिस्ट बिकवाली रोककर रहे हैं सोया रिफाइंड मी मांग सामान्य वायदा की तेजी और प्लांटों की सक्रियता से भाव 1290/1340 रुपये पहुंच गए। सोया डीओसी में मांग सामान्य बिकवाली पूर्व स्तर पर होने से भाव 500/1000 रुपये बढ़े भावों पर काम काज सुस्त रहे, जिससे सोयाबीन की तेजी को भरपूर सहयोग नहीं मिला फिलहाल तेजी पर मुनाफा लेते रहे?

Commodity Market Today Mustard Soyabean Live Price

इसे भी देखे : मंडी भाव 22 जून 2021: सरसों नरमा में तेजी जारी, देखें आज के हाजिर बाजार प्राइस

नमस्कार दोस्तों, मेरा नाम जगत पाल पिलानिया है ! मैं ई मंडी रेट्स (eMandi Rates) का संस्थापक हूँ । मेरा उद्देश्य किसानों को फसलों के ताजा मंडी भाव, कृषि विभाग द्वारा संचालित योजनाओं के साथ-साथ अन्य महत्वपूर्ण जानकारी पहुंचाना है। ई-मंडी रेट्स (e-Mandi Rates) देश का पहला डिजिटल प्लेटफॉर्म है, जो बीते 5 सालों से निरन्तर किसानों के हितों में कार्य कर रहा है।

Leave a Comment

WhatsApp Group Join Now
WhatsApp Channel Join Now