चूरू बीमा क्लेम जारी 25 नवंबर 2022: प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना (PMFBY) के तहत रबी वर्ष 2021-22 के लिए चूरू जिले के किसानों (Farmers) को 105.54 करोड़ रुपए का फसल बीमा मुआवजा (Crop Insurance Claim) हुआ जारी।
सांसद राहुल कस्वां ने अपने ऑफिसियल फेसबुक अकाउंट पर जानकारी सांझा करते हुए कहा की “किसान हित्त में तत्पर मोदी सरकार की किसान कल्याणकारी योजना का चूरू संसदीय क्षेत्र को भरपूर लाभ मिल रहा है। हम लगातार प्रयासरत हैं कि पिछले वर्षों का बकाया चल रहा बीमा क्लेम (Insurance Claim) भी हमारे किसानों को मिले। साथ ही इस योजना की बेहतरी को लेकर जो भी उचित सुझाव आ रहे हैं, उनको लागू करने हेतु कृषि मंत्री जी से वार्ता करेंगे ताकि किसानों को इस योजना का पूर्ण व त्वरित लाभ मिले।”
चूरू फसल बीमा क्लेम रबी 2021-22 लिस्ट
प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के अंतर्गत (रबी 2021-22) चूरू जिले के किसानों का लगभग 105.54 करोड़ रू का बीमा क्लेम जारी कर दिया गया है। ब्लॉकवार जानकारी आपके साथ साझा कर रहे हैं।
सांसद कस्वां ने बताया कि बीदासर के लिए 3.67 करोड़, चूरू के लिए 7.87 करोड़, सादुलपुर के लिए 9.87 करोड़, रतनगढ़ के लिए 3.41 करोड़, सरदारशहर के लिए 55.48 करोड़, सिद्धमुख के लिए 4.12 करोड़, सुजानगढ़ के लिए 52 लाख, तारानगर के लिए 20.58 करोड़ रुपए का क्लेम जारी हुआ है।
इसे भी देखें : ग्वार की कीमतों में जोरदार तेजी, यहाँ देखें ग्वार के दैनिक मंडी भाव