मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने छत्तीसगढ़ प्रदेश के किसानों के हित में फैसला लेते हुए प्रति एकड़ 20 क्विंटल धान की समर्थन मूल्य (MSP) पर खरीद की घोषणा की है। उन्होंने शुक्रवार को विधानसभा में विनियोग विधेयक पर चर्चा का जवाब देते हुए यह घोषणा की। मुख्यमंत्री की इस घोषणा से धान उत्पादक किसान खुश है।
किसानों को मिलेगा सीधा लाभ
राज्य सरकार के के फ़ैसले के बाद अब समर्थन मूल्य पर धान बेचने के लिए पंजीकृत किसानों से प्रति एकड़ 20 क्विंटल धान की खरीदी करेगी। गौरतलब है कि इससे पहले सरकार द्वारा प्रति एकड़ किसान से 15 क्विंटल धान की ख़रीदी कि जा रही थी।सरकार द्वार किसान हित में उठाये गये इस कदम से अब किसानों को अधिक मुनाफा मिल सकेगा और ग्रामीण अर्थव्यवस्था को भी मज़बूती मिलेगी ।