चने का भाव और तेजी-मंदी की लेटेस्ट रिपोर्ट (5 नवंबर 2022)

WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now

नई दिल्ली 5 नवंबर: देसी चना की आवक लॉरेंस रोड पर राजस्थान – एमपी और महाराष्ट्र की मंडियों से बहुत कम रह गई है, इसके अलावा सरकारी टेंडर के माल सस्ते भाव में दाल मिलों को 2 दिनों से कम उपलब्ध हो रहे हैं, जिसके चलते लारेंस रोड पर खड़ी मोटर में राजस्थानी चना 4890 रुपए प्रति क्विंटल के आसपास बिक रहा है।

हालांकि सरकार के टेंडर वाले माल कुछ दिन और आने वाले हैं, जिससे थोड़ी और तेजी आने के बाद ठहर जाएगा तथा जैसे ही सरकारी माल की पुनः आवक घटेगी, बाजार उछल कर 5100 रुपए को पार कर जाएगा। वर्तमान में इससे घटने की भी गुंजाइश बिल्कुल नहीं है।

काबुली चने की निकट भविष्य में कोई फसल आने वाली नहीं है, लेकिन पिछले 3 दिनों के अंतराल ग्राहकी निकलने से 400/500 रुपए की बढ़त पर इंडियन मैक्सिको बिना छना माल 11800/12400 रुपए प्रति क्विंटल हो गए हैं। इसी हिसाब से महाराष्ट्र एवं अन्य माल मालों में भी बढ़ाकर बोल रहे हैं।

अभी भी वर्तमान वाले भाव पर उत्पादक मंडियों से माल के पड़ते नहीं लग रहे हैं, जिससे आवक घट गई है। अतः एक बार माल खरीदना चाहिए। माल की कमी एवं आने वाली फसल में लंबा समय बाकी होने से बाजार ग्राहकी निकलने पर 500 रुपए और बढ़ जाएगा।

इसे भी जरुर पढ़े : सरसों का भाव और विदेशी बाजारों की स्थिति, देखें मार्केट रिपोर्ट

चने का भाव 4 नवंबर 2022 (Chana Bhav Today)

प्रमुख चना मंडियों के नामभाव रुपये प्रति क्विंटल में
नोहर4450-4540
रावतसर4400-4500
पदमपुर4362
श्रीगंगानगर4300-4481
सादुलपुर4570
रायपुर4900
कटनीचना देसी  4750-25 | कांटा 4800-25
इंदौर4900
मुंबई4500
हुबली4318/4890
गदग4386/4881
अकोला4775
कानपुर4925
करेली3300/4990
हिंगणघाट4550
बीना4200/4500
उरई 4400
सागर4200/4525
खुरई4000/4700
जावरा4550
नीमच4550
पिपरिया4590
बैतूल3951
खामगांव4500
अशोकनगर4200/4500
गंजबसोदा4200/4600
उदगीर4400/4600

Chana Mandi Bhav Today Net 2022 : eMandirates.com के इस न्यूज़ आर्टिकल में हमने आपको राजस्थान, हरियाणा, उत्तरप्रदेश, मध्यप्रदेश, महाराष्ट्र सहित देश के अन्य राज्यों की प्रमुख चना मंडियों के ताजा मंडी भाव की विस्तृत जानकारी पर प्रदान की है। उपरोक्त चने का भाव व्यापारियों व अन्य मिडिया स्त्रोत से एकत्रित किये गये है , कृपया किसी भी प्रकार का व्यापार करने से पहले मंडी समिति से प्राइस की पुष्टि अवश्य कर ले। उम्मीद करते है की ये जानकारी आपके लिए उपयोगी रही होगी।

नमस्कार दोस्तों, मेरा नाम जगत पाल पिलानिया है ! मैं ई मंडी रेट्स (eMandi Rates) का संस्थापक हूँ । मेरा उद्देश्य किसानों को फसलों के ताजा मंडी भाव, कृषि विभाग द्वारा संचालित योजनाओं के साथ-साथ अन्य महत्वपूर्ण जानकारी पहुंचाना है। ई-मंडी रेट्स (e-Mandi Rates) देश का पहला डिजिटल प्लेटफॉर्म है, जो बीते 5 सालों से निरन्तर किसानों के हितों में कार्य कर रहा है।

Leave a Comment

WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now