चना दाल बेसन में मांग कमजोर होने से टूटा, देखें साप्ताहिक तेजी मंदी रिपोर्ट 22 अप्रैल 2024

WhatsApp Group Join Now
WhatsApp Channel Join Now

चना साप्ताहिक रिपोर्ट 22 अप्रैल : पिछला सप्ताह सुरुवात सोमवार दिल्ली राजस्थान लाइन मील 6325/50 रुपये पर खुला था, और शनिवार शाम चना 6225/50 रुपये पर बंद हुआ। बीते सप्ताह के दौरान चना दाल बेसन में मांग न रहने से -100 रुपये प्रति क्विंटल की गिरावट दर्ज हुआ, आवक बढ़ने और सुस्त मांग से सप्ताह के दौरान चना में कमजोरी।

  • दिल्ली चना में सप्ताह के दौरान रही 100 रुपये प्रति क्विंटल की गिरावट।
  • चना दाल में ऊपर भाव में कमजोर उठाव के कारण मिलर्स की पूछपरख सुस्त।
  • इस बीच मध्य प्रदेश और राजस्थान में चना की आवक में सुधार से भी भाव पर दबाव।
  • नाफेड ने अब तक लगभग 90,000 टन चना की खरीदी MSP पर की।
  • पिछले साल अब तक चना खरीदी 10.80 लाख टन हो चुकी थी।
  • त्योहारी छुट्टियां ख़त्म होने से अब मंडियों में आवक बढ़ रही।
  • चना का दाम MSP के आसपास या ऊपर होने से भी किसानों की बिकवाली बढ़ी।
  • स्टॉकिस्टों ने पिछले 15-20 दिनों में काफी खरीदी करने से उनका कोटा लगभग पूरा।
  • आवक बढ़ने के कारण भाव में गिरावट की उम्मीद को देखते हुए मिलर्स जरुरत अनुसार खरीदी कर रहे।
  • इस साल शादियों का सीजन छोटा होने से भी खपत मांग उम्मीद से कम रही।
  • देश में इस साल सस्ता मटर आयात होने से भी चना की खपत मांग पर असर।
  • दिसंबर से अब तक लगभग 12.5-13 लाख टन मटर आयात होने का अनुमान।

कैसा रहेगा चना बाजार भाव भविष्य

  • आवक बढ़ने की उम्मीद से दाम में गिरावट की उम्मीद।
  • जानकारों के अनुसार 150-200 की कमजोरी की संभावना।
  • विशेषज्ञों के अनुसार 3-6 माह के नजरिये से चना फंडामेंटल मजबूत।
  • दिल्ली चना (राजस्थान को 6000-6100 की रेंज में मजबूत सपोर्ट।
  • दिल्ली चना 6400 के रेजिस्टेंस के ऊपर ही अच्छी मजबूती की संभावना।
  • 2-4 सप्ताह के नजरिये से सिमित कारोबार करना बेहतर।
  • सरकारी पोर्टल पर चना अपडेट अनिवार्य रूप से करें।

डिस्क्लेमर – व्यापार खुद के विवेक से करें। किसी भी प्रकार के नफे या नुकसान (nafa nuksan) की हमारी कोई जिम्मेदारी नहीं होगी।

नमस्कार दोस्तों, मेरा नाम जगत पाल पिलानिया है ! मैं ई मंडी रेट्स (eMandi Rates) का संस्थापक हूँ । मेरा उद्देश्य किसानों को फसलों के ताजा मंडी भाव, कृषि विभाग द्वारा संचालित योजनाओं के साथ-साथ अन्य महत्वपूर्ण जानकारी पहुंचाना है। ई-मंडी रेट्स (e-Mandi Rates) देश का पहला डिजिटल प्लेटफॉर्म है, जो बीते 5 सालों से निरन्तर किसानों के हितों में कार्य कर रहा है।

WhatsApp Group Join Now
WhatsApp Channel Join Now