ताज़ा खबरें:

Chana Bhav Today: चना भाव की साप्ताहिक तेजी-मंदी रिपोर्ट ( 13 मार्च 2023)

Jagat Pal

Google News

Follow Us

WhatsApp Group Join Now
WhatsApp Channel Join Now

चना भाव (Chana Bhav) सप्ताहिक रिपोर्ट 13 मार्च 2023: बीते हफ्ते के शुरुआती कारोबारी दिन यानी सोमवार को दिल्ली राजस्थान लाइन में चने के रेट 5225-5250 रुपये पर खुले थे जोकि हफ़्ते के अंतिम कारोबारी दिन शनिवार शाम को 25 रुपये क्विंटल की गिरावट के साथ 5200-5225 रुपये पर बंद हुए।

चना उत्पादन : मौजूदा समय में चना (Gram) की आवक महाराष्ट्र में अच्छी बताई जा रही है। मार्च अंत तक मध्य प्रदेश में भी आवक में बढ़ोतरी होगी । जबकि राजस्थान में अप्रैल में चना की आवक बढ़ने की उम्मीद जताई जा रही है । वहीं इस बार गुजरात में चने की कमजोर बुआई के कारण आवक सामान्य रहने की उम्मीद है।

नाफेड द्वारा चना की बिक्री अब सिर्फ मध्य प्रदेश में हो रही है। अन्य राज्यों में नाफेड द्वारा चना बिक्री बंद है। नाफेड द्वारा कर्नाटक में चना खरीदी शुरू है।

महाराष्ट्र में 14-15 मार्च से खरीदी शुरू हो सकती है। नाफेड को कितना चना मिलता है इससे तय होगा चना भविष्य। नाफेड के पास चने का मौजूदा स्टॉक 13-14 लाख टन बताया जा रहा है।

आने वाले समय में चना की आवक एक बार बढ़ेगी, खासकर महाराष्ट्र में यदि नाफेड को इस सीजन 5 लाख टन से कम चना मिला तो ही अच्छी तेजी की उम्मीद कर सकते हैं।

यदि नाफेड को 10 लाख टन से अधिक चना मिला तो दिल्ली चना ऊपर में 5500-5600 का रेंज तक जा सकता है । वर्तमान भाव में चना खरीदी में जोखिम नहीं इसलिए चना में निवेश किया जा सकता है। ये भी जाने : सरसों साप्ताहिक तेजी मंदी रिपोर्ट 13 मार्च 2023, जानिए जानकारों की राय (मोपा सेमिनार हाइलाइट्स )

चना का भाव

शनिवार को नोहर मंडी में चना का भाव 5009 रुपए, श्री गंगानगर मंडी में चना 4875 रुपए, रायसिंहनगर में चना 4791 रुपए, सादुलशहर चना भाव 4701 रुपए, देवली चना रेट 4650 रुपए, ऐलनाबाद में चना रेट 5025 रुपए का रहा।

इंदौर मंडी की बात करें तो चना (कांटा) 5100 से 5150 रुपए, चना विशाल 4800 से 4900 रुपए, काबली चना बिटकी 6000 से 6400 रुपए, काबली चना काटकू 6000 से 6400 रुपए, काबली चना मीडियम 7200 से 7800 रुपए, काबली चना डालर 8800 से 9400 रुपए प्रति क्विंटल तक का रहा। इसे भी पढ़े : Soyabean Rate: सोयाबीन में फिर आया उछाल, यहाँ देखें साप्ताहिक तेजी मंदी (13 मार्च 2023)

डिस्क्लेमर:

चना साप्ताहिक तेजी मंदी रिपोर्ट 13 मार्च 2023: कृपया व्यापार अपने स्वयं के विवेक से करें। हमारा उद्देश किसानों तक केवल जानकारी पहुँचाना है। किसी भी प्रकार के नफे या नुकसान (nafa nuksan) की हमारी कोई जिम्मेदारी नहीं होगी।

नमस्ते! मैं जगत पाल ई-मंडी रेट्स का संस्थापक, बीते 7 साल से पत्रकारिता कर रहा हूं। मुझे खेती-किसानी, मंडी भाव की जानकारी में महारथ हासिल है । यह देश का पहला डिजिटल कृषि न्यूज़ प्लेटफॉर्म है, जो बीते 5 सालों से निरन्तर किसानों के हितों में कार्य कर रहा है। किसान साथियों ताजा खबरों के लिए आप हमारे साथ जुड़े रहिए। धन्यवाद

Leave a Comment

WhatsApp Group Join Now
WhatsApp Channel Join Now