10 हजार रुपये में शुरू करें ये बिजनेस, हर महीने होगी लाखों की कमाई

WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now

Best Business Ideas of Mushroom Farming : अगर आप भी हर महीने लाखो रूपये कमाना चाहते हैं तो शुरू करें मात्र 5 हजार के निवेश से यह बिज़नस। देश में बढ़ती बेरोजगारी की वजह से आज हर कोई अपना स्वयं का बिजनेस करने की सोच रहा है, मगर बिजनेस में बड़ी पूंजी का निवेश (Investment) करने से घबरा जाते हैं। लेकिन यदि आप भी अपना बिज़नस शुरू करने की सोच रहें हैं और आपके पास निवेश करने के लिए सीमित पूंजी है तो आपको घबराने की जरूरत नही है।

आज इस ब्लॉग पोस्ट में हम आपको कम पूंजी में खुद का बिजनेस शुरू करने का एक बेहतरीन आईडिया के बारे में बताने जा रहे है। इस Business में आप कम इन्वेस्टमेंट से लाखों रूपये महिना तक कमा सकते हैं । यही नहीं आप इस बिज़नस की शुरुआत घर बैठे कर सकते हैं।

मशरूम की खेती से कर सकते है लाखों की कमाई

Mushroom farming business plan : मशरूम फार्मिंग की खास बात यह है की आप इसकी शुरुआत मात्र 5 हजार रूपये से कर सकते हो, क्योंकि मशरूम फार्मिंग शुरू करने के लिए ज्यादा संसाधनों की जरूरत नही पड़ती . जैसा की हम सब जानते हैं मशरूम की बढ़ती डिमांड के कारण मशरूम की खेती ट्रेंड में है. सिर्फ इतना ही नही यह खेती शुरू करने के लिए आपको कहीं बाहर जाने की जरूरत भी नही है, जी हाँ मशरूम फार्मिंग आप घर की छत पर या एक रूम में भी कर सकते हैं और घर बैठे अच्छी कमाई कर सकते हैं.

मशरूम फार्मिंग लागत और कितना मुनाफा

मशरूम की खेती आप महज 10,000 रुपए से शुरू करके भी अच्छा मुनाफा (Good Income) कमा सकते है.  जी हाँ महरूम की खेती में आप लागत का 10 गुना तक का लाभ (Profit in mushroom Farming) उठा सकते है. मतलब यदि आप महज 10 हज़ार रुपए लगाकर भी ये बिजनेस शुरू करें तो महीने के 1 लाख रुपए तक की कमाई आसानी से कर सकते है. एक किलो मशरूम पर तकरीबन 25-40 रुपए तक का खर्चा आता है.

जबकि, बाजार में मशरूम की कीमत अलग-अलग क्वालिटी अनुसार 150 से 200 रुपए किलो होती है. वहीं बड़े-बड़े होटल या रेस्टोरेंट को मशरूम की सप्लाई करने पर आपको इसकी कीमत 400 से 600 रुपए प्रति किलो तक भी मिल सकती है. ऐसे में आप खुद अनुमान लगा ले की मशरूम की खेती से आप कितनी कमाई कर सकते है.

मशरूम की खेती की ट्रेनिंग लेकर शुरू करें बिजनेस

mushroom ki kheti

यदि आप भी मशरूम की खेती करने की सोच रहे है तो जानकारी के लिए आपको बता दे की देश में बहुत से विश्वविद्यालय व निजी संस्थान मशरूम फार्मिंग ट्रेनिंग (Farming Training) देते है . आप भी इन सस्थानों से ट्रेनिंग लेकर मशरूम की खेती कर सकते है.

मशरूम फार्मिंग ट्रेनिंग देने के लिए सरकार द्वारा भी समय-समय शिविर लगाकर प्रशिक्षण की व्यवस्था की जाती है। इसके अलावा कई संस्थान ऑनलाइन प्रशिक्षण भी देते है। आप चाहे तो घर बैठे ऑनलाइन प्रशिक्षण लेकर भी मशरूम की खेती की जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।

मशरूम फार्मिंग के लिए उपयुक्त संसाधन

जैसा की हमने पहले बात की इस बिज़नस के लिए हमे अधिक संसाधनों की आवश्यकता नही होगी . मशरूम फार्मिंग के लिए आपको सिर्फ मशरूम उगने वाली मिट्ठी ( कम्पोजट ) और बीज के मिश्रण की जरूरत होगी. जिसको आपने 30 से 40 गज के कमरे में रखना होगा. 20 से 25 दिनों के अंदर मशरूम उगना शुरू हो जाते हैं .

ऐसे करें मशरूम की बिक्री (How To Sell Mushroom)

साथ ही जानकारी के लिए बता दें कि मशरूम की खेती (Mushroom Farming Business) की सबसे बड़ी खासियत ये है कि इसमें आप अपनी जेब के यानी अपने बजट के हिसाब से पैसा लगा सकते हैं! एक बार मशरूम उग जाने के बाद आप आसानी से अपने घर के अंदर ही इसकी पैकिंग (Mushroom Packing) भी कर सकते हैं! पैकिंग के बाद, इसे आप मंडी या ऑनलाइन बेच सकते हैं! इस तरह आप अपना बिजनेस एक बड़े स्तर पर शुरू कर सकते हैं!

इसे भी जाने : Mushroom Farming: मशरूम की नई किस्म की विकसित, किसानों की बढ़ेगी आमदनी, जाने खासियत

मशरूम की खेती कैसे करें?

मशरूम की खेती अक्टूबर से मार्च महीने के बीच की जाती है. मशरूम बनाने के लिए गेहूं या चावल के भूसे को कुछ केमिकल्स के साथ मिलाकर कंपोस्ट खाद तैयार की जाती है. कंपोस्ट खाद को तैयार होने में तकरीबन १ महीने का समय लगता है. जब आपकी खाद तियार हो जाए तो इसकी किसी सख्त जगह पर 5 से 8 इंच मोटी परत बिछाकर मशरूम के बीज लगा दे ,इस प्रक्रिया को स्पॉनिंग भी कहते हैं.

उसके बाद इन बीज को कंपोस्ट से ढक दे. करीब 40-50 दिन में आपका मशरूम काटकर बेचने लायक हो जाता है. रोज काफी मात्रा में मशरूम मिलते रहेंगे. मशरूम की खेती खुले में नहीं होती है, इसके लिए शेड वाली जगह चाहिए होती है.

जब आपकी मशरूम तैयार हो जाए तो आप घर पर ही इसकी अच्छे से पैकिंग (Mushroom Packing) कर लें, आप इसे मंडी या ऑनलाइन भी बेच सकते हैं.

अधिक जानकारी के लिए मशरूम की खेती हिंदी pdf Downlod करें

नमस्कार दोस्तों, मेरा नाम जगत पाल पिलानिया है ! मैं ई मंडी रेट्स (eMandi Rates) का संस्थापक हूँ । मेरा उद्देश्य किसानों को फसलों के ताजा मंडी भाव, कृषि विभाग द्वारा संचालित योजनाओं के साथ-साथ अन्य महत्वपूर्ण जानकारी पहुंचाना है। ई-मंडी रेट्स (e-Mandi Rates) देश का पहला डिजिटल प्लेटफॉर्म है, जो बीते 5 सालों से निरन्तर किसानों के हितों में कार्य कर रहा है।

Leave a Comment

WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now