Tropical Cyclone Biparjoy Alert Latest News Update Today : अरब सागर में बने चक्रवाती तूफान बिपरजॉय का असर राजस्थान में कल यानी गुरुवार 15 जून से दिखने को मिलेगा । इस तूफ़ान के चलते प्रदेश के आधे से ज्यादा हिस्सो में कही भारी तो कही कम बारिश देखने को मिल सकती है। मौसम विभाग द्वारा जारी सूचना के मुताबिक़ राजस्थान के कुल 12 जिलों में इसका खतरा बना रहेगा।
मौसम विशेषज्ञों के मुताबिक बिपरजॉय चक्रवात (Biparjoy storm) आज यानी बुधवार 14 जून की शाम या 15 जून की सुबह तक ये गुजरात और पाकिस्तान से टकराएगा। तट से टकराने के बाद ये चक्रवात गुजरात के हिस्सों में 50 से 61 किमी प्रति घंटे की रफ्तार (डीप डिप्रेशन) और राजस्थान के दक्षिण-पश्चिमी हिस्से में लो-प्रेशर एरिया के रूप में बदलने की संभावना है। इस चक्रवात के चलते आगामी एक-दो दिन भारी बारिश होने के आसार है ।
हालाँकि इस चक्रवात से राजस्थान में नुकसान होने की आशंका बहुत कम है। विशेषज्ञों के मुताबिक राजस्थान तक पहुंचने तक इस चक्रवात की हवाओं की स्पीड भी बहुत कम हो जाएगी, लेकिन मोइश्चर लेवल बहुत ज्यादा होने के कारण दो दिन कई जगहों पर भारी बारिश (60 से लेकर 100MM तक) बारिश दर्ज हो सकती है।
16-17 को सबसे ज्यादा असर
मौसम केन्द्र जयपुर के निदेशक राधेश्याम शर्मा द्वारा मीडिया को दी जानकारी के अनुसार प्रदेश के अलग-अलग हिस्सा में 15 जून को इस चक्रवात के असर से आंधी और बारिश की गतिविधियां दोपहर बाद ही शुरू हो जाएगी।
जोधपुर, उदयपुर संभाग के जिलों में 16 जून को कहीं-कहीं भारी बारिश देखने को मिल सकती है। इस दौरान दक्षिण-पश्चिमी राजस्थान में हवाओं की गति 45 से 55 KM प्रतिघंटा तक दर्ज हो सकती है।
17 जून को भी इस सिस्टम का असर जोधपुर, उदयपुर और अजमेर संभाग कुछ भागों में भारी बारिश के रूप में देखने को मिल सकता है।
राजस्थान के इन जिलों में दिखेगा बिपरजॉय असर
इस चक्रवात का असर बांसवाड़ा, डूंगरपुर, उदयपुर, सिरोही, जालोर, बाड़मेर, जैसलमेर, पाली, जोधपुर, प्रतापगढ़, राजसमंद, चित्तौड़गढ़ जिलों में देखने को मिलेगा। इन जिलों के लिए मौसम विभाग ने येलो अलर्ट जारी किया है।
रेलवे ने गुजरात में ट्रेनों का संचालन किया कैंसिल
बिपोर्जॉय तूफान का प्रभाव सबसे ज़्यादा गुजरात के तटीय जिलों में देखने को मिल रहा है। मौसम विभाग ने इन जिलों में रेड अलर्ट जारी जारी करते हुए भारी से अतिभारी बारिश के साथ 100 से 130KM की स्पीड से तूफान आने की चेतावनी दी है। जिसे देखते हुए उत्तर पश्चिम और उत्तर रेलवे जोन ने राजस्थान से गुजरात के पोरबंदर, भुज, ओखा, गांधीधाम जाने वाली वाली एक दर्जन से ज्यादा ट्रेनों के संचालन को आंशिक और पूर्ण रूप से रद्द किया है।
Tropical Cyclone Biparjoy Latest Live Update 14 June 2023