REET 2022: रीट परीक्षा के लिए आवेदन की तारीख घोषित, 18 अप्रैल से 18 मई तक कर सकेंगे आवेदन, यहाँ देखें पूरी डिटेल

WhatsApp Group Join Now
WhatsApp Channel Join Now

REET 2022 Application Form or Exam Date Declared: राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (RBSE) के द्वारा आयोजित होने वाली राजस्थान अध्यापक पात्रता परीक्षा (रीट) को लेकर जरूरी अपडेट है. दरअसल, रीट परीक्षा 2022 के लिए आवेदन प्रक्रिया का शेड्यूल जारी कर दिया है. शेड्यूल के मुताबिक रीट परीक्षा के लिए आवेदन फॉर्म 18 अप्रैल 2022 से शुरू होगा. खास बात यह है कि वर्ष 2021 के लेवल-2 के आवेदकों को 2022 के लेवल-2 के पेपर के लिए आवेदन शुल्क नहीं देना होगा. यह छूट रीट 2021 की लेवल-2 परीक्षा के रद्द होने के चलते 2022 के लेवल-2 के पेपर के लिए दी गई है.

बता दें कि रीट 2022 भर्ती परीक्षा के जरिए तृतीय श्रेणी शिक्षकों के 46500 पदों पर भर्ती की जाएगी. इसके लिए परीक्षा का आयोजन 23 और 24 जुलाई को किया जाएगा. बता दें कि इस परीक्षा के लिए 1 अप्रैल 2022 को सिलेबस भी जारी किया गया था. इसके मुताबिक परीक्षा की अवधि ढाई घंटे की होगी. इसमें 150 सवाल पूछे जाएंगे. इसके लिए 300 अंक निर्धारित किए गए हैं.

REET 2022 Important Dates

  • 18 अप्रैल 2022 से भरें जायेंगे रीट के ऑनलाइन फॉर्म
  • 18 मई 2022 तक कर सकेंगे आवेदन फॉर्म अप्लाई
  • 23 और 24 जुलाई 2022 को होगी परीक्षा

नमस्कार दोस्तों, मेरा नाम जगत पाल पिलानिया है ! मैं ई मंडी रेट्स (eMandi Rates) का संस्थापक हूँ । मेरा उद्देश्य किसानों को फसलों के ताजा मंडी भाव, कृषि विभाग द्वारा संचालित योजनाओं के साथ-साथ अन्य महत्वपूर्ण जानकारी पहुंचाना है। ई-मंडी रेट्स (e-Mandi Rates) देश का पहला डिजिटल प्लेटफॉर्म है, जो बीते 5 सालों से निरन्तर किसानों के हितों में कार्य कर रहा है।

Leave a Comment

WhatsApp Group Join Now
WhatsApp Channel Join Now