ताज़ा खबरें:

केंद्र सरकार ने श्रमिकों की न्‍यूनतम मजदूरी बढ़ाई, जानें- किसका कितना होगा फायदा ?

Jagat Pal

Google News

Follow Us

WhatsApp Group Join Now
WhatsApp Channel Join Now

नई दिल्‍ली: केंद्र सरकार ने देश में लगातार बढ़ती महंगाई को मद्देनजर रखते हुए निर्माण, खनन और कृषि जैसे अनौपचारिक क्षेत्रों में काम करने वाले श्रमिकों के लिए न्यूनतम मजदूरी दरों में बढ़ोतरी का फैसला लिया है। श्रम और रोजगार मंत्रालय द्वारा आज गुरुवार को इस संबंध में बयान जारी करते हुए बताया कि केंद्र सरकार ने न्यूनतम मजदूरी दरों में बढ़ोतरी की है और वैरिएबल महंगाई भत्ता (VDA) को संशोधित किया है। नई मजदूरी दरें 1 अक्टूबर, 2024 से लागू होंगी।

श्रमिकों की मजदूरी में कितनी हुई वृद्धि

सरकार ने अकुशल श्रमिकों की न्यूनतम मजदूरी दर 20,358 रुपये प्रति माह, अर्धकुशल श्रमिकों के लिए 22,568 रुपये प्रति माह होगी। कुशल श्रमिकों के लिए मजदूरी दर 24,804 रुपये प्रति माह और उच्च कुशल श्रमिकों के लिए 26,910 रुपये प्रति माह होगी।

Variable Dearness Allowance

केंद्र सरकार के मुताबिक़ न्‍यूनतम मजदूरी दरों में की गई इस बढ़ोतरी महंगाई से निपटने में श्रमिकों को मदद मिलेगी । औद्योगिक श्रमिकों के लिए उपभोक्ता मूल्य सूचकांक (CPI) में 2.40 अंकों की बढ़ोतरी हुई है।

साल में दो बार होता है मजदूरी में संशोधन

केंद्र सरकार वेरिएबल डीयरनेस अलाउंस (VDA) को साल में दो बार संशोधित करती है। यह 1 अप्रैल और 1 अक्टूबर से प्रभावी होता है। यह संशोधन औद्योगिक श्रमिकों के लिए उपभोक्ता मूल्य सूचकांक में 6 महीने की औसत वृद्धि पर आधारित होता है।

क्षेत्र, श्रेणियों और क्षेत्र के अनुसार न्यूनतम मजदूरी दरों के बारे में विस्तृत जानकारी आप मुख्य श्रम आयुक्त (केंद्रीय), भारत सरकार की आधिकारिक वेबसाइट (clc.gov.in) पर उपलब्ध है।

नमस्ते! मैं जगत पाल ई-मंडी रेट्स का संस्थापक, बीते 7 साल से पत्रकारिता कर रहा हूं। मुझे खेती-किसानी, मंडी भाव की जानकारी में महारथ हासिल है । यह देश का पहला डिजिटल कृषि न्यूज़ प्लेटफॉर्म है, जो बीते 5 सालों से निरन्तर किसानों के हितों में कार्य कर रहा है। किसान साथियों ताजा खबरों के लिए आप हमारे साथ जुड़े रहिए। धन्यवाद

WhatsApp Group Join Now
WhatsApp Channel Join Now