जयपुर 12 अक्टूबर 2020 : राजस्थान के मुख्यमंत्री श्री अशोक गहलोत ने आगामी खरीफ सीजन 2020-21 में न्यूनतम समर्थन मूल्य (MSP) पर दलहन एवं तिलहन की खरीद के लिए निर्धारित मंडी शुल्क एवं कृषक कल्याण शुल्क माफ करने के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी है।
श्री अशोक गहलोत ने इस संबंध में अधिसूचना जारी करने के लिए भी अपनी स्वीकृति दी है। जल्द ही मंडी शुल्क एवं कृषि कल्याण शुल्क माफी की विस्तृत अधिसूचना जारी कर दी जायेगी ।
उल्लेखनीय है कि केन्द्र सरकार द्वारा जारी पीएसएस गाइडलाइन्स के अनुरूप प्रदेश में इस खरीफ सीजन में समर्थन मूल्य पर मूंग, उडद, मूंगफली एवं सोयाबीन की खरीद, परिवहन, भंडारण एवं बिक्री के लिए इन शुल्कों को माफ करने की स्वीकृति दी गई है।
इसे भी पढ़े: आज के नरमा, ग्वार, मूंग, मोठ इत्यादि फसलों के ताजा मंडी भाव यहाँ देखें