Wheat Price: गेहूं की कीमतों में आई बड़ी गिरावट (28 जनवरी 2023) Gehun Ka Bhav

Jagat Pal

Google News

Follow Us

किसान इस ग्रुप से जुड़े Join Now

गेहूं का रेट 28 जनवरी 2023: भारतीय खाद्य निगम (FCI) ने शुक्रवार को कहा कि वह आगामी 1 फरवरी से 2350 रुपये प्रति क्विंटल के आरक्षित मूल्य और ढुलाई लागत के साथ साप्ताहिक ई-नीलामी शुरू करेगा। इसके तहत एफसीआई थोक उपभोक्ताओं को 25 लाख टन गेहूं बेचने की योजना बना रहा है। सरकार ने बुधवार को गेहूं और गेहूं के आटे की बढ़ती कीमतों पर लगाम लगाने के लिए खुली बाजार बिक्री योजना (OMSS) के तहत अपने बफर स्टॉक से 30 लाख टन गेहूं खुले बाजार में बेचने की योजना की घोषणा की थी।

28 जनवरी गेहूं का रेट आज का लाइव अपडेट

सरकार के 25 जनवरी को अपने बफर स्टॉक से 30 लाख टन गेहूं खुले बाजार में बेचने की घोषणा के बाद आज क़ीमतों में बड़ी गिरावट देखने को मिली। अभी तक मिली जानकारी के मुताबिक़ दिल्ली की नरेला मंडी में आज गेहूं का भाव क़रीब 250 रुपये की गिरावट के साथ 2650/2700 रुपये प्रति क्विंटल पर पहुँच गया। आइये जाने ! देश की प्रमुख हाजिर मंडियों में आज गेहूं का भाव (Gehun Ka Bhav) क्या चल रहा है ? Today’s wheat Price in India 2023.

लॉरेंस गेहूं का भाव 2800 (-200)
नरेला गेहूं का भाव 2650/2700 (-250)
बहराइच गेहूं का भाव 2800 (-160)
जूनागढ़ गेहूं का भाव 2750/3000 (-100)
डबरा गेहूं का भाव 2850 (-220)
कौशाम्बी  गेहूं का भाव 2725 (-175)
बेगूसराय  गेहूं का भाव 3000 (-200)
ग्वालियर गेहूं का भाव 2875 (-125)
औरैया गेहूं का भाव 2650 (-200)
अलीगढ़ गेहूं का भाव 2890 (-20)
छतरपुर मंडी गेंहू भाव  2600
महोबा मंडी गेंहू भाव  2800/2900
जोबट मंडी गेंहू भाव  2800

राजकोट
गेहूं  मिलबर भाव  2750 (-50)
गेहूं  सुपर भाव  2900/3050 (-100)
आवक   700  कट्टे

नागपुर
गेहूं  शरबती भाव 3300
गेहूं  लोकवन भाव 3000 (-22)

लुधियाना
गेहूं  लूज रेट 2650
गेहूं  मिल डिलीवरी भाव  2700

दाहोद
गेहूं मिल भाव  2700
मार्केट भाव  2720

अशोकनगर 
गेहूं  शरबती भाव 2900/3060
गेहूँ  1544 भाव 2725

बारां
आवक भाव 1300 कट्टे
गेहूं  मिल क्वालिटी भाव 2600 (-150)
गेहूं  औसत टुकड़ी भाव 2650 (-210)

गेहूं फ्लौर मिल प्राइस
औरंगाबाद भाव 2800
अहमदनगर भाव 2790
लोनंद भाव 2750
सतारा भाव 2750
हैदराबाद भाव 3100/3225

इसे भी पढ़े : ये रहे आज नरमा और कपास के ताजा मंडी भाव (28-01-2023)

Conclusion:

Aaj Ka Gehun Ka Bhav 2023 : इस पोस्ट में हमने आपको दिल्ली, मुंबई, राजस्थान, हरियाणा, उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश व बिहार की प्रमुख कृषि उपज मंडियों में चल रहे आज के गेहूं भावों की जानकारी प्रदान की । गेहूं के उपरोक्त मंडी भाव हमने व्यापारियों व अन्य मिडिया स्त्रोत से एकत्रित किये गये है , कृपया किसी भी प्रकार का व्यापार करने से पहले मंडी समिति से भाव/प्राइस की पुष्टि अवश्य कर ले क्योकि मंडी के भाव किसी भी वक्त बदल सकते है। कृपया व्यापार और खरीद-फरोत अपने स्वयं के विवेक से करें ।उम्मीद करते है की यह जानकारी आपके लिए उपयोगी रही होगी। धन्यवाद

मैं जगत पाल पिलानिया ! ई मंडी रेट्स का संस्थापक हूँ । ई-मंडी रेट्स (e-Mandi Rates) देश का पहला डिजिटल प्लेटफॉर्म है, जो बीते 5 सालों से निरन्तर किसानों को मंडी भाव और खेती किसानी से जुड़ी जानकारियाँ प्रदान कर रहा है।

1 thought on “Wheat Price: गेहूं की कीमतों में आई बड़ी गिरावट (28 जनवरी 2023) Gehun Ka Bhav”

Leave a Comment