हनुमानगढ़ न्यूज़ भाखड़ा ब्यास प्रबन्ध बोर्ड: राजस्थान को अलगे महीने मिलने वाले सिंचाई पानी के निर्धारण के लिए BBMB (Bhakra Beas Management Board) की बैठक 30 नवम्बर को होगी. वर्तमान में बारह जनवरी 2022 तक इंदिरा गांधी नहर को तीन में एक समूह में चलाने का रेग्यूलेशन जारी किया गया है .
वर्तमान में आईजीएनपी (Indira Gandhi Nahar Pariyojana) में 7750 क्यूसेक पानी चलाकर इसे तीन में एक समूह में चलाया जा रहा है. वहीं भविष्य में बांधों में आवक बढ़ने पर जनवरी में समीक्षा बैठक करके आगे के रेग्यूलेशन पर चर्चा करने की बात अधिकारी कह रहे है. सिंचाई पानी मिलने से अभी किसान रबी फसलों की बिजाई के कार्य में लगे हुए है .
हनुमानगढ़ रबी फसल बिजाई रकबा
हनुमानगढ़ जिले में इस बार सिंचाई पानी की कमी के चलते किसानों ने कम पानी वाली फसलों की बिजाई पर अधिक जोर दिया है .एक रिपोर्ट के मुताबिक इस बार गेहूं की बिजाई का रकबा घटा है तो वहीं दूसरी तरफ सरसों के रकबे में बढ़ोतरी हुई है.
फसल | 2021-22 | 2020-21 |
गेहूं | 1,10,000 हैक्टेयर | 2,70,000 हेक्टेयर |
सरसों | 2,00,000 हेक्टेयर | 1,35,000 हेक्टेयर |