बासमती की कीमतों में जबरदस्त उछाल, बासमती तेजी मंदी की रिपोर्ट, जानिए क्‍या है आज का रेट

WhatsApp Group Join Now
WhatsApp Channel Join Now

बासमती तेजी मंदी की रिपोर्ट 20 जुलाई 2022: नमस्कार किसान भाइयों , देश में इस बार अच्छी बारिश हुई और धान उत्पादक राज्यों में धान की रुपाई का कार्य तकरीबन पूरा हो चूका है, अभी तक के ताज़ा आकड़ों के मुताबिक इस बार धान का रकबा तकरीबन पिछले साल जितना ही बताया जा रहा है। बासमती के नये सीजन की शुरुआत में अभी थोड़े ही दिन बचे है । मौजूदा समय में बाजारों में चावल की कीमतों में जबरदस्त तेजी देखने को मिल रही है । ऐसे में उम्मीद की जा रही है की इस बार किसानों को नया धान का अच्छा भाव मिलेगा।

चावल बाजार में जारी रिकॉर्ड तेजी के बीच बासमती 1121 सटीम एवं 1421 सटीम के रेट में अंतर कम होता जा रहा है। हालांकि वर्तमान में 1401 सेला की मांग ज्यादा है होने से मौजूदा भाव 7600 से बाजार कुछ और सुधरता हुआ दिखाई दे सकता है।

अगर बात करें 1121 सटीम के दामों की तो बीते दिनों में 9000 रुपए से ऊपर पहुंच चुके है। जबकि 1401 का सटीम 8550 रुपए तक पहुंच गया है। 1121 का सेला 8550 रुपए और 1718 सेला 8450 रुपए के स्तर पर कारोबार कर रहा है । मिडिया रिपोर्ट के मुताबिक इसका कारण है की निर्यातक व्यापारियों के पास अभी भी ऑर्डर का भुगतान करने के लिए पर्याप्त चावल उपलब्ध नहीं है।

सूत्रों के अनुसार अभी भी 5 से 6 लाख टन माल का भुगतान देना है। बाजार में चावल उपलब्ध नहीं होने के कारण भाव शीर्ष ऊंचाई पर है। इसी कारण से इन दिनों जो 1509 की साठी फसल आ रही है, उसके धान भाव भी 3800 से 4 हजार रुपए तक कारोबार कर रहे हैं।

पिछले साल 1509 का बाजार लगभग 2400 रुपए पर खुला था और इस बार पहला भाव 3616 रुपए पर खुला है। इस 1509 बासमती से सेला बनाकर निर्यात ऑर्डर का भुगतान करने में प्रयोग किया जा रहा है, क्योंकि दूसरे बासमती किस्मों के चावल की भारी कमी है और नई फसल के 1509 का लाभ उठाया जा रहा है।

इस साल 1509 की जो फसल आ रही है। जानकारों का कहना है कि वह साइज की दृष्टि से 50 प्रतिशत तक अधिक है। इसी तरह फाइन वैरायटी में 1401 और 1718 का उत्पादन भी 25 से 30 प्रतिशत तक बढ़ता हुआ दिखाई दे रहा है। वहीं ट्रेडिशनल बासमती 35 से 40 प्रतिशत तक उत्पादन कमजोर हो सकता है।

परमल का एरिया और उत्पादन 5 से 10 प्रतिशत घटता हुआ दिखाई दे रहा है। वहीं 1121 का उत्पादन भी इस साल 30 से 35 प्रतिशत कम हो सकता है। बासमती की फाइन वैरायटी का उत्पादन सभी किस्मों का घट बढ़ होने के बाद लगभग पिछले साल जैसा उत्पादन होने की संभावना है, जबकि 1509 काफी बढ़ सकता है। जानकारों का मानना है कि यदि बासमती के निर्यात में कोई सरकारी हस्तक्षेप नहीं हुआ तो बाजार इस साल तेजी के साथ खुल सकता है और लगभग सीजन अच्छा कारोबार करता दिखाई दे सकता है।

इसे भी पढ़े : न्यूनतम समर्थन मूल्य 2022-23: खरीफ फसलों के MSP मूल्य में 523 रुपए तक बढ़ोतरी, यहाँ देखें एमएसपी की नई लिस्ट

Variety wise market rate of rice variants rate july 2022

Variety of Rice Current Price
Basmati Sela6850-6900
1121 Sela8500-8550
1121 steem9000-9050
1718 Steam8550-8600
1718 Sela8400-8450
1509 Steam8400-8450
1509 Sela8250-8300
1509 Golden Sela8550-8600.
1401 steem8500-8550
1401 Sela7550-7600
DP Steam MP Load7400-7450
DB Sela7100-7150
Sugandha steem7650-7700
Sugandha Sela7700-7750
Sarbati Steam5900-5950
Sarbati Sela5600-5650
Sarbati Golden Sela5900-5950.
RS 10 Steam6700-6750
RS 10 Sela6500-6550
PR Steam3400-3450

धान का भाव 19 जुलाई 2022

मंडीधान का रेट
नरेला मंडी धान1509 धान 3903 | 1509 (पुराना) 4332
गदरपुर मंडी धान1509 भाव 3550 | शरबती भाव 2011
डबरा मंडी धान1509 भाव 2600 से 3500
करनाल मंडी धान1509 भाव 3880
बिलासपुर मंडी धानसरबती भाव 2000
घरौंडा मंडी धान1509 भाव 3701
काशीपुर मंडी धानशरबती भाव 2050

Conclusion:

Basmati Dhan Teji Mandi Today Report: www.eMandirates.com इस न्यूज़ आर्टिकल में हमने आपको आज 20 जुलाई 2022 का अनाज मंडियों में 1509 Dhan, 1121, 1718, शरबती, सुगंधा धान का प्राइस (Mandi Price) की विस्तृत जानकारी प्रदान की है , कृपया किसी भी प्रकार का व्यापार का व्यापार अपने स्वयं के विवेक से करें । उम्मीद करते है की यह जानकारी आपके लिए उपयोगी रही होगी।

नमस्कार दोस्तों, मेरा नाम जगत पाल पिलानिया है ! मैं ई मंडी रेट्स (eMandi Rates) का संस्थापक हूँ । मेरा उद्देश्य किसानों को फसलों के ताजा मंडी भाव, कृषि विभाग द्वारा संचालित योजनाओं के साथ-साथ अन्य महत्वपूर्ण जानकारी पहुंचाना है। ई-मंडी रेट्स (e-Mandi Rates) देश का पहला डिजिटल प्लेटफॉर्म है, जो बीते 5 सालों से निरन्तर किसानों के हितों में कार्य कर रहा है।

Leave a Comment

WhatsApp Group Join Now
WhatsApp Channel Join Now