ग्वार भाव में फिलहाल नहीं ज्यादा तेजी-मंदी के आसार, देखें आज का वायदा दाम

WhatsApp Group Join Now
WhatsApp Channel Join Now

NCDEX Vayda Bhav: गम मिलों की मांग निकलने तथा निचले स्तर पर स्टाकिस्टों की बिकवाली घटने से गत सप्ताह के दौरान जोधपुर मंडी में ग्वार के भाव 100 रूपये घटकर 5300/5350 रुपए प्रति क्विंटल रह गए। स्टाकिस्टों की बिकवाली कमजोर होने से हिसार मंडी में ग्वार के भाव 4900/5000 रूपये पर प्रति क्विंटल पर टिके रहे।

सटोरिया की बिकवाली से एनसीडीईएक्स में ग्वार दिसंबर डिलीवरी में मामूली उतार-चढ़ाव बना रहा। भविष्य में इसमें ज्यादा मंदे की संभावना नहीं है।

एनसीडेक्स वायदा पर ग्वार बीज और गम का भाव
अबकी बार कमजोर उत्पादन के बावजूद ग्वार की कीमतों में तेजी नहीं आई, एनसीडीईएक्स वायदा पर आज ग्वार गम जनवरी कांट्रेक्ट 6 रुपये की गिरावट के साथ 10540 रुपये पर खुला। ख़बर लिखे जाने के दौरान ग्वार ग़म 21 रुपये की गिरावट के साथ 10525 रुपये पर कारोबार करता नजर आया।

ग्वार बीज जनवरी कांट्रेक्ट 2 रुपये की गिरावट के साथ 5412 रुपये पर खुला। ख़बर लिखे जाने के दौरान ग्वार सीड 12 रुपये की गिरावट के साथ 5402 रुपये पर कारोबार करता नजर आया।

लाइव वायदा भाव देखने के लिए यहाँ देखें 👉  NCDEX-MCX Live Vayda Price

नमस्कार दोस्तों, मेरा नाम जगत पाल पिलानिया है ! मैं ई मंडी रेट्स (eMandi Rates) का संस्थापक हूँ । मेरा उद्देश्य किसानों को फसलों के ताजा मंडी भाव, कृषि विभाग द्वारा संचालित योजनाओं के साथ-साथ अन्य महत्वपूर्ण जानकारी पहुंचाना है। ई-मंडी रेट्स (e-Mandi Rates) देश का पहला डिजिटल प्लेटफॉर्म है, जो बीते 5 सालों से निरन्तर किसानों के हितों में कार्य कर रहा है।

Leave a Comment

WhatsApp Group Join Now
WhatsApp Channel Join Now