5 राज्यों में विधानसभा चुनाव की तारीखों का हुआ ऐलान, जानिए कब-कहा होंगे इलेक्शन?

WhatsApp Group Join Now
WhatsApp Channel Join Now

Vidhan Sabha Chunav 2023 : आखिरकार चुनाव आयोग ने आज सोमवार (9 अक्टूबर) को दोपहर 12 बजे देश के 5 राज्यों राजस्थान, मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, तेलंगाना और मिजोरम में आगामी विधानसभा चुनाव (Assembly Election) की तारीखों का ऐलान कर दिया। इन सभी पांचों राज्यों की सरकारों का कार्यकाल दिसंबर 2023 से लेकर जनवरी 2024 में खत्म हो रहा है।

5 राज्यों में विधानसभा चुनाव 2023 की तारीख का हुआ ऐलान

बता दें कि चुनाव आयुक्त राजीव कुमार ने विधान सभा के चुनाव की तारीखों का ऐलान किया। उन्होंने चुनावी कार्यक्रम की घोषणा करते हुए बताया कि राजस्थान, मध्य प्रदेश तेलंगाना और मिजोरम में एक ही चरण में चुनाव होंगे। जबकि नक्सल प्रभावित राज्य छत्तीसगढ़ में दो चरणों में चुनाव संपन्न कराए जाएंगे। पांचो राज्यों में मतदान अलग-अलग तारीखों को होगा, लेकिन चुनाव परिणाम सभी राज्यों में एक साथ 3 दिसंबर को आएंगे।

पांचो राज्यों में इन तारीखों को होगा चुनाव

Assembly election dates announced in 5 states, know when and where elections will be held

राज्य का नामविधानसभा चुनाव 2023 की तारीख
मिजोरम में चुनाव7 नवंबर 2023 को होगा
छत्तीसगढ़ में चुनाव7 और 17 नवंबर 2023 को होगा (2 चरणों में)
मध्य प्रदेश में चुनाव17 नवंबर 2023 को होगा
राजस्थान में चुनाव25 नवंबर 2023 को होगा
तेलंगाना में चुनाव30 नवंबर 2023 को होगी वोटिंग
मतगणना3 दिसंबर 2023

पांचो राज्यों में इस समय किसकी है सरकार

फिलहाल राजस्थान और छत्तीसगढ़ में कांग्रेस की सरकार है। वहीं, मध्य प्रदेश में BJP, तेलंगाना में BRS और मिजोरम में मिजो नेशनल फ्रंट की सरकार है।

इस बार 60.02 लाख नये वोटर

चुनाव आयुक्त राजीव कुमार ने बताया कि इन 5 राज्यों के 16.1 करोड़ वोटर्स में से 60.02 लाख फर्स्ट टाइम वोटर है। इसके साथ ही 16.1 करोड़ वोटर्स में से 8.2 करोड़ पुरुष वोटर और 7.8 करोड़ महिला वोटर है। इसके साथ ही चुनाव आयोग ने 17 अक्टूबर से 30 नवंबर तक वोटर कार्ड में किसी भी तरह का बदलाव करा सकेंगे।

नमस्कार दोस्तों, मेरा नाम जगत पाल पिलानिया है ! मैं ई मंडी रेट्स (eMandi Rates) का संस्थापक हूँ । मेरा उद्देश्य किसानों को फसलों के ताजा मंडी भाव, कृषि विभाग द्वारा संचालित योजनाओं के साथ-साथ अन्य महत्वपूर्ण जानकारी पहुंचाना है। ई-मंडी रेट्स (e-Mandi Rates) देश का पहला डिजिटल प्लेटफॉर्म है, जो बीते 5 सालों से निरन्तर किसानों के हितों में कार्य कर रहा है।

Leave a Comment

WhatsApp Group Join Now
WhatsApp Channel Join Now