पंजाब में किसानों की दादागिरी, पराली में आग लगाने से रोकने गए DM से जबरन जलवाई पराली

Jagat Pal

Google News

Follow Us

किसान इस ग्रुप से जुड़े Join Now

Stubble Burning In Punjab: पंजाब के बठिंडा जिले के एक गाँव से हैरान करने वाली खबर सामने आई है। यहां खेतों में पराली में आग लगाने से किसानों को रोकने गई एक सरकारी टीम से ही किसानों ने जबरन पराली में आग लगवा दी ।

गौरतलब है कि पंजाब से लगातार पराली जलाने की खबरें सामने आ रही है। किसानों को ना तो पर्यावरण की चिंता है और ना ही सरकार का कोई भय है, किसान अपनी मनमर्जी चला रहे है। हद तो तब हो गई जब किसानों को पराली ना जलाने का संदेश लेकर आए एक सरकारी अधिकारी को 50 से 60 किसानों के एक समूह ने घेर लिया और जबरन उसी के हाथों से धान की पराली के ढेर में आग ज़बरदस्ती आग लगवा दी। इस पूरे घटनाक्रम का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है । इस घटना को लेकर पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने भी कड़े शब्दों में निंदा की है।

CM मान ने की इस घटना की निंदा

मुख्यमंत्री ने किसानों के इस वीडियो को एक्स पर शेयर करते हुए लिखा कि “प्यारे पंजाबियों ये किस राह पर चल पड़े? सरकारी कर्मचारी पराली ना जलाने का संदेश लेकर गया पर उसी से आग लगवा दी। हवा को गुरु साहिब ने गुरु का दर्जा दिया। हम इस दर्जे को बर्बाद करने के लिए अपने हाथों में तीलियां लेकर अपने बच्चों के हिस्से की ऑक्सीजन को खत्म करने में लगे हैं। पर्चा दर्ज होने लगा है।”

किसानों के खिलाफ मामला दर्ज

सरकारी अधिकारी से जबरदस्ती पराली में आग लगवाने के मामले में अब कुछ किसानों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। एक सरकारी अधिकारी के काम में दखल देने के आरोप में उन पर मामला दर्ज किया गया है। बठिंडा के DC शौकत अहमद पारे ने मामले को लेकर कहा कि अधिकारी को अपना कर्तव्य निभाने से रोकने के लिए किसानों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करने के वास्ते वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक को लिखा गया है।

ये भी पढ़े : Dhan Bhav: यूपी हरियाणा में 1509, 1121, 1847, सुगंधा इत्यादि किस्मों का ताजा भाव (5 November 2023)

मैं जगत पाल पिलानिया ! ई मंडी रेट्स का संस्थापक हूँ । ई-मंडी रेट्स (e-Mandi Rates) देश का पहला डिजिटल प्लेटफॉर्म है, जो बीते 5 सालों से निरन्तर किसानों को मंडी भाव और खेती किसानी से जुड़ी जानकारियाँ प्रदान कर रहा है।

Leave a Comment