ताज़ा खबरें:

खेत में तालाब बनाने के लिए 1 लाख रुपए की सब्सिडी, ऐसे करें आवेदन

Jagat Pal

Google News

Follow Us

WhatsApp Group Join Now
WhatsApp Channel Join Now

बलराम तालाब योजना 2022 : देश में जल सरंक्षण एवं खेती में सिंचाई का रकबा बढ़ाने के लिए कई सिंचाई योजनाओं का क्रियान्वयन किया जा रहा है। योजनाओं के तहत किसानों (Farmers) को सिंचाई के संसाधन, सिंचाई यंत्र आदि उपलब्ध करवाने एवं सतही जल, भूमिगत जलस्तर को बढ़ाने के लिए तालाबों, नहरों आदि का निर्माण किया जा रहा है। प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई योजना PMKSY के कई घटक है जिनमें तालाब निर्माण भी एक है । मध्यप्रदेश राज्य सरकार ने प्रदेश में पहले से चल रही “बलराम ताल योजना” को भी Pradhan Mantri Krishi Sinchai Yojana (PMKSY) के तहत शामिल कर लिया है, किसानों से योजना के तहत ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित किये गए हैं।

महत्वपूर्ण सूचना-new blink 

वर्ष 2022 -23  हेतु ई-कृषि यंत्र अनुदान पोर्टल पर PMKSY (OI)  योजनांतर्गत बलराम तालाब  के जिलेवार लक्ष्य जारी किये जा रहे है। इन लक्ष्यों के विरुद्ध  दिनांक 25 अप्रैल  2022 से पोर्टल पर कृषकों से आवेदन आमंत्रित किये जाते है।

Highlights of Balram Talab Yojana

योजना का नामबलराम ताल योजना
आरम्भ की गईमध्य प्रदेश सरकार द्वारा
वर्ष2022
लाभार्थीराज्य के सभी किसान
आवेदन की प्रक्रियाऑनलाइन
उद्देश्यखेती के लिए पानी की व्यवस्था करना
लाभखेत में तालाब का निर्माण करने के लिए अनुदान
श्रेणीराज्य सरकार की योजना
आधिकारिक वेबसाइटdbt.mpdage.org/Agri_Index.aspx

बलराम ताल योजना को मध्यप्रदेश राज्य के सभी ज़िलों में लागू किया गया है। योजना के तहत राज्य के वे सभी किसान जिनके खेतों में पहले से ड्रिप या स्प्रिंकलर इरिगेशन यंत्र स्थापित है, मात्र उन्हीं किसानों को इस योजना का लाभ दिया जाएगा । अथवा किसान द्वारा बलराम तालाब निर्माण के साथ या निर्माण के बाद माइक्रो इरिगेशन सिस्टम से निर्मित बलराम ताल से जोड़ा जाएगा।

इसे भी पढ़े : किसानों को राहत: सरकार ने बढ़ाई डीएपी खाद पर सब्सिडी 2501 रुपए की, जानिए किस रेट पर मिलेगी डीएपी

बलराम ताल निर्माण पर दी जाने वाली सब्सिडी

इस योजना में सामान्य कृषकों को अपने खेतों में बलराम ताल निर्माण हेतु स्वीकृत लागत की प्रावधानित अनुदान 40 प्रतिशत अधिकतम 80,000 रुपये के अतिरिक्त लगने वाली राशि का व्यय स्वयं वहन करना होगा। इसी प्रकार लघु सीमान्त कृषकों को स्वीकृत लागत के अनुसार प्रावधानित अनुदान का 50 प्रतिशत अधिकतम राशि 80,000 रुपये के अतिरिक्त लगने वाले व्यय का वहन स्वयं करना होगा। इसी प्रकार अनुसूचित जाति/जनजाति के कृषकों को स्वीकृत लागत के अनुसार प्रावधानित अनुदान 75 प्रतिशत अधिकतम राशि 1,00,000 रुपये के अतिरिक्त लगने वाले व्यय का वहन स्वयं करना होगा।

मध्य प्रदेश बलराम तालाब योजना 2022 आवेदन प्रक्रिया

मध्यप्रदेश में बलराम तालाब योजना के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू की जा चुकी है। राज्य के इच्छुक किसान 25 अप्रैल 2022 से आवेदन कर सकते हैं। किसान भाइयों को बलराम ताल अनुदान हेतु ऑनलाइन आवेदन करना होगा। आवेदन के लिए किसान ई-कृषि यंत्र अनुदान पोर्टल या किसी इंटरनेट कैफ़े से जाकर भी आवेदन कर सकते हैं। अधिक जानकारी के लिए किसान जिला कृषि विभाग में भी संपर्क कर योजना की विस्तृत जानकारी ले सकते हैं ।

यदि आप भी Balram Talab Yojana 2022 के तहत आवेदन कर लाभ प्राप्त करना चाहते हैं तो इसके लिए आपको नीचे दिए गए चरणों का पालन करना होगा।

  • सबसे पहले आपको मध्य प्रदेश सरकार के अधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा। इसके बाद आपके सामने वेबसाइट का होम पेज खुल जाएगा।
  • वेबसाइट के होम पेज पर आपको बलराम तालाब योजना एप्लीकेशन फॉर्म के विकल्प पर क्लिक कर देना है। इसके बाद आपके सामने एक नया पेज खुल जाएगा।
  • इस पेज पर आपको एक आवेदन फॉर्म दिखाई देगा कौन गिरा इस फॉर्म में मांगी गई संपूर्ण जानकारी ध्यान पूर्वक भरे।
  • जानकारी भरने के बाद सबमिट का बटन दबाएं। इस प्रकार आपके आवेदन की प्रक्रिया पूरी हो जाएगी।
बलराम ताल योजना की पूरी जानकारी की पीडीऍफ़ कॉपीPDF डाउनलोड
ऑनलाइन आवेदन के लिए आधिकारिक लिंकClick Here
होमपेजClick Here

नोट- बलराम तालाब निर्माण के लिए वे कृषक ही पात्र होंगे जिनके पास वित्तीय वर्ष 2017-18 एवं उसके पश्चयात प्रदेश में विभाग द्वारा संचालित किसी भी योजना के माध्यम से ड्रिप या स्प्रिंकलर सेट की स्थापना की गए हो एवं वर्तमान वह चालू स्थिति में हो इसका सत्यापन भूमि संरक्षण सर्वे अधिकारी द्वारा किया जाकर आवेदन में इसकी टीप अंकित की जाकर कृषक का आवेदन मान्य किये जाने की कार्यवाही सुनिश्चित की जावे। 

ये भी जाने : पीएम किसान योजना की 11वीं किस्त कब आएगी, ऐसे चेक करें किसान अपना स्टेटस

नमस्ते! मैं जगत पाल ई-मंडी रेट्स का संस्थापक, बीते 7 साल से पत्रकारिता कर रहा हूं। मुझे खेती-किसानी, मंडी भाव की जानकारी में महारथ हासिल है । यह देश का पहला डिजिटल कृषि न्यूज़ प्लेटफॉर्म है, जो बीते 5 सालों से निरन्तर किसानों के हितों में कार्य कर रहा है। किसान साथियों ताजा खबरों के लिए आप हमारे साथ जुड़े रहिए। धन्यवाद

1 thought on “खेत में तालाब बनाने के लिए 1 लाख रुपए की सब्सिडी, ऐसे करें आवेदन”

Leave a Comment

WhatsApp Group Join Now
WhatsApp Channel Join Now