गैस सिलेंडर के बाद अब पेट्रोल-डीजल भी होगा सस्ता? जानिए कब होगा ऐलान…

Jagat Pal

Google News

Follow Us

किसान इस ग्रुप से जुड़े Join Now

नई दिल्ली: चुनावी सीजन में आम जनता को महंगाई से राहत का ऐलान आम बात है। अक्सर देखा जाता है कि चुनावी मौसम में केंद्र और राज्य सरकारों सरकार द्वारा लोक लुभावनी घोषणायें की जाती हैं। ऐसे में हाल ही में केंद्र की मोदी सरकार द्वारा एलपीजी गैस सिलेंडर (LPG Gas Cylinder) की कीमत में 200 रुपये की कटौती की। गैस सिलेंडर के बाद अब देश की जनता पेट्रोल-डीजल (Petrol Diesel Price Today) के सस्ता होने की उम्मीद लगाये बैठी है।

गौरतलब है कि अगले 10 महीने में लोकसभा से लेकर आधे दर्जन से ज्यादा राज्यों में विधानसभा चुनाव होने हैं। ऐसे में जनता को राहत देने के लिए बड़े फैसले लिए जा रहे हैं। इसी कड़ी में अब जनता को जल्द ही पेट्रोल-डीजल (Petrol Diesel Price Today) की कीमतों में कटौती की खुशखबरी मिलने वाली है।

पेट्रोल डीजल सस्ता कब होगा 2023?

Kya Petrol Diesel Sasta Hoga: दरअसल, नवंबर से दिसंबर के दौरान 5 राज्यों में विधानसभा चुनाव होने जा रहे हैं। उसके बाद अगले साल लोकसभा का चुनाव भी है। ऐसे में सरकार को डर है कि चुनाव में महंगाई एक बड़ा मुद्दा बन सकता है। ऐसे में मीडिया में प्रकाशित खबरों के मुताबिक़ दिवाली के आसपास केंद्र सरकार पेट्रोल-डीजल की कीमत में कटौती कर लोगों को महंगाई से राहत दे सकती है।ये कटौती 3 से लेकर 5 रुपये प्रति लीटर तक की हो सकती है। 

घरेलू ब्रोकरेज फर्म जेएम फाइनेंशियल (JM Financials) की मानें तो सरकार पेट्रोल-डीजल पर एक्साइज ड्यूटी या वैट में कटौती कर सकती है। हालांकि, इससे सरकार खजाने पर बोझ बढ़ना तय है। क्योंकि कच्चे तेल की कीमतें करीब 10 महीने के उच्चतम स्तर पर है। इसकी वजह रूस और सऊदी अरब साल के अंत तक तेल उत्पादन में कटौती करते रहेंगे। फिलहाल कच्चा तेल 90 डॉलर प्रति बैरल तक पहुंच चुका है।

पेट्रोल डीजल की कीमतें लम्बे समय से स्थिर

आपको बता दें कि लंबे वक्त से पेट्रोल-डीजल की कीमत में कोई बदलाव नहीं किया है। पिछले 15 महीनों से पेट्रोल-डीजल के दाम में कोई बदलाव नहीं किया गया। आखिरी बार 21 मई 2022 को पेट्रोल की कीमत पर 8 रुपए और डीजल की कीमत पर 6 रुपए प्रति लीटर उत्पाद शुल्क घटाया गया था, जिसके बाद से कोई बदलाव नहीं किया गया है।

LPG की कीमतों में कटौती से जनता को बड़ी राहत

गौरतलब है कि पिछले हफ्ते केंद्र सरकार ने 14.2 किलो वाला एलपीजी सिलेंडर 200 रुपये सस्ता किया था । इस बीच बढ़ती महंगाई दर भी सरकार के लिए बड़ी चुनौती बनी हुई है। जुलाई में खुदरा महंगाई दर 7.44% दर्ज की गई। जो कि रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (RBI) के 4 से 6 फीसदी के दायरे से बाहर है। लेकिन जिस तरह से सरकार एलपीजी की कीमतें घटाई हैं, उससे पेट्रोल और डीजल की कीमतों में भी कटौती की संभावना बढ़ गई है।

ये भी पढ़े : बड़ी खबर: अब 450 रुपए में मिलेगा गैस सिलेंडर, राज्य सरकार ने लिया बड़ा फैसला

हालांकि अगस्त में खुदरा महंगाई दर में गिरावट की उम्मीद की जा रही है। क्योंकि टमाटर समेत बाकी सब्जियों की कीमतें कुछ घटी हैं। अगर मौजूदा समय पेट्रोल-डीजल की कीमतों को देखें तो दिल्ली में पेट्रोल 96.72 रुपये प्रति लीटर है, जबकि डीजल 89.62 रुपये लीटर बिक रहा है। ऐसे में अगर 3 से 5 रुपये लीटर भाव कम होते हैं, तो जनता को बड़ा तोहफा होगा।

मैं जगत पाल पिलानिया ! ई मंडी रेट्स का संस्थापक हूँ । ई-मंडी रेट्स (e-Mandi Rates) देश का पहला डिजिटल प्लेटफॉर्म है, जो बीते 5 सालों से निरन्तर किसानों को मंडी भाव और खेती किसानी से जुड़ी जानकारियाँ प्रदान कर रहा है।

Leave a Comment