Gold Rate Today: सोने में तगड़ी गिरावट, जानें आज के 22k व 24k गोल्ड का भाव

WhatsApp Group Join Now
WhatsApp Channel Join Now

Gold Rate Today in India (26 November 2024): पश्चिम एशिया में भू-राजनीतिक तनाव कम होने से सोने और चांदी की कीमतों में तगड़ी गिरावट आई है। ऐसे में यदि आप भी शादी या निवेश के लिए सोना चांदी ख़रीदने की सोच रहे है तो खरीदारी का ये सही मौका साबित हो सकता है।

देश में आज 24 कैरेट सोने का भाव 75,430 रुपये प्रति 10 ग्राम है। जबकि 22-कैरेट गोल्ड का भाव 69,144 रुपये प्रति 10 ग्राम के क़रीब है । वहीं आज चांदी का भाव 87,930 रुपये प्रति किलोग्राम के भाव पर ट्रेड कर ही है। आइए देखें आज भारत के प्रमुख चार महानगरों दिल्ली-मुंबई-चेन्नई और कोलकाता में सोने-चांदी के भाव क्या है?

आज का सोना और चांदी का भाव (26 नवंबर 2024)

शहर24K गोल्ड (₹/10 ग्राम)22K गोल्ड (₹/10 ग्राम)चांदी (₹/किलोग्राम)
मुंबई₹75,430₹69,144₹87,930
दिल्ली₹75,300₹69,000₹87,780
कोलकाता₹75,330₹69,120₹87,810
चेन्नई₹77,340₹70,050₹88,180

कल के सोने चांदी के भाव (25 नवंबर 2024)

शहर24K गोल्ड (25 नवंबर)चांदी (25 नवंबर)
मुंबई₹77,920₹91,070
दिल्ली₹77,790₹90,910
कोलकाता₹77,810₹90,950
चेन्नई₹78,150₹91,330

MCX पर सोने में गिरावट चांदी में उछाल

एमसीएक्स (Multi Commodity Exchange) पर आज सोना दिसंबर कांट्रेक्ट वायदा सुबह के कारोबारी सत्र के दौरान 65 रुपए की तेज़ी के साथ 75,376 रुपए पर खुला जो की खबर लिखे जाने के समय 187 रुपये की गिरावट के साथ 75,124 रुपये पर कारोबार करता नजर आया । अभी तक के कारोबारी दिन के दौरान सोने ने 75,493 का High और 75,124 का Low बनाया।

जबकि चांदी दिसंबर कांट्रेक्ट वायदा भाव सुबह के कारोबारी सत्र के दौरान 406 रुपए की तेज़ी के साथ 88,105 रुपए पर खुला जो की खबर लिखे जाने के समय 262 रुपये के उछाल के साथ 87,961 रुपये पर कारोबार करता नजर आया । अभी तक के कारोबारी दिन के दौरान चांदी वायदा ने 88,203 का High और 87,748 का Low बनाया।

नमस्कार दोस्तों, मेरा नाम जगत पाल है ! मैं ई मंडी रेट्स (eMandi Rates) का संस्थापक हूँ । मेरा उद्देश्य किसानों को फसलों के ताजा मंडी भाव (Mandi Bhav), कृषि विभाग द्वारा संचालित योजनाओं , लेटेस्ट किसान समाचार के साथ-साथ अन्य महत्वपूर्ण जानकारी पहुंचाना है। ई-मंडी रेट्स (e-Mandi Rates) देश का पहला डिजिटल न्यूज़ प्लेटफॉर्म है, जो बीते 6 सालों से निरन्तर किसानों के हितों में कार्य कर रहा है।

WhatsApp Group Join Now
WhatsApp Channel Join Now