Sone ka Bhav 23 November 2023: सोने चांदी में उठापटक, जाने आज के ताजा रेट

WhatsApp Group Join Now
WhatsApp Channel Join Now

Gold Silver Price Today 23rd November 2023 : भारतीय सर्राफा बाजार (Bullion Market) में आज गुरुवार को भी सोने व चांदी की कीमतों में मिलाजुला असर देखने को मिल रहा है। इंडिया बुलियन एंड ज्वैलर्स एसोसिएशन आज सोने चांदी के भाव में गिरावट बताई जा रही है, वहीं एमसीएक्स वायदा पर आज गोल्ड सिल्वर में मामूली उछाल देखने को मिल रहा है।

अंतरराष्ट्रीय बाजार में भी आज सोने-चांदी शुरुआती गिरावट के बाद फ़िलहाल तेज़ी के साथ कारोबार कर रहा है । आइये जाने! आज के गोल्ड सिल्वर के दाम क्या है…

Aaj ka Sone ka Bhav 23-11-2023

इंडिया बुलियन एंड ज्वैलर्स एसोसिएशन (IBJA) द्वारा जारी नई कीमत के अनुसार आज देश में 24 कैरट सोने का भाव 142 रुपए प्रति 10 ग्राम सस्ता होकर 61474 रुपए, 23 कैरट सोने का भाव 141 रुपए टूटकर 61228 रुपए, 22 कैरट सोना 130 रुपए की गिरावट के साथ 56310 रुपए, 18 कैरट सोना 106 रुपए सस्ता होकर 46106 रुपए और 14 कैरट सोने का भाव 83 रुपए सस्ता होकर 35962 रुपए, जबकि चांदी का भाव 285 रुपये प्रति किलों की गिरावट के साथ 73180 रुपये बोला गया ।

सोना23 नवंबर22 नवंबरबदलाव
24 कैरेट6147461616-142
23K कैरेट6122861369-141
22K कैरेट5631056440-130
18K कैरेट4610646212-106
14K कैरेट3596236045-83
चांदी7318073465-285
नोट : उपरोक्त प्रकाशित सोने का भाव रुपये/10 ग्राम और चांदी 1kg का है।

जानकारी के लिए आपको बता दें कि इंडियन बुलियन ज्वेलर्स एसोसिएशन की ओर से जारी कीमतों से अलग-अलग प्योरिटी के सोने के स्टैंडर्ड भाव की जानकारी मिलती है। ये सभी भाव टैक्स और मेकिंग चार्ज के पहले के हैं। IBJA द्वारा जारी किए गए रेट देशभर में सर्वमान्य हैं लेकिन इसकी कीमतों में GST शामिल नहीं होती है।

मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (MCX) पर सोने-चांदी में उछाल

मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (MCX) पर आज सोना तेजी के साथ खुला, सोने का दिसंबर वायदा आज 50 रुपये की तेजी के साथ 61,074 रुपये के भाव पर खुला। खबर लिखे जाने के दौरान 65 रुपये की तेजी के साथ 61,089 रुपये के भाव पर कारोबार कर रहा था।

एमसीएक्स चांदी वायदा की बात करें तो आज दिसंबर कॉन्ट्रैक्ट आज 134 रुपये की तेजी के साथ 72,960 रुपये के भाव पर खुला। खबर लिखे जाने के समय यह कॉन्ट्रैक्ट 121 रुपये की तेजी के साथ 72,947 रुपये के भाव पर कारोबार कर रहा था।

अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोना चांदी तेज

अंतरराष्ट्रीय बाजार में आज सोने चांदी की वायदा कीमतों की शुरुआत गिरावट के बाद सुधार देखने को मिल रहा है । Comex पर सोना 1991.20 डॉलर प्रति औंस के भाव पर खुला जो खबर लिखे जाने के समय यह +0.80 डॉलर की तेजी के साथ 1,993.60 डॉलर प्रति औंस के भाव पर कारोबार कर रहा था। Comex पर चांदी के वायदा भाव 23.66 डॉलर के भाव पर खुले, जो खबर लिखे जाने के दौरान +0.042 डॉलर की तेजी के साथ 23.73 डॉलर प्रति औंस के भाव पर कारोबार कर रहा था।

नमस्कार दोस्तों, मेरा नाम जगत पाल पिलानिया है ! मैं ई मंडी रेट्स (eMandi Rates) का संस्थापक हूँ । मेरा उद्देश्य किसानों को फसलों के ताजा मंडी भाव, कृषि विभाग द्वारा संचालित योजनाओं के साथ-साथ अन्य महत्वपूर्ण जानकारी पहुंचाना है। ई-मंडी रेट्स (e-Mandi Rates) देश का पहला डिजिटल प्लेटफॉर्म है, जो बीते 5 सालों से निरन्तर किसानों के हितों में कार्य कर रहा है।

Leave a Comment

WhatsApp Group Join Now
WhatsApp Channel Join Now