Sona Bhav 11 March: सोना पहुंचा ₹65,500 के पार, तोड़ डाले सारे रिकॉर्ड, ये है 10 ग्राम का रेट

Jagat Pal

Google News

Follow Us

किसान इस ग्रुप से जुड़े Join Now

Sona Bhav 11 March 2024: सोने की कीमतों ने मार्च महीने में आज यानी सोमवार 11 मार्च को तीसरी बार नया ऑल टाइम हाई (All Time High) बनाया है। इंडिया बुलियन एंड ज्वेलर्स एसोसिएशन के मुताबिक, आज 10 ग्राम सोने का भाव (Gold Price) 680 रुपए बढ़कर 65,635 रुपए पर पहुंच गया है। इससे पहले 5 मार्च को सोने ने 64500 का लेवल जबकि 7 मार्च को सोना ने पहली बार 65 हजार के लेवल को ब्रेक किया था।

वहीं, आज चांदी का भाव (Silver Price) भी 274 रुपए तेज होकर 72,539 रुपए प्रति किलोग्राम के भाव पर पहुंच गया है । जानकारी के लिए आपको बता दें कि चांदी ने बीते साल 4 दिसंबर 2023 को 77,073 का ऑल टाइम हाई लगाया था।

Sona Chandi Bhav 11 March 2024

यहां देखें आज के गोल्ड और सिल्वर के नये रेट की और तेजी-मंदी की जानकारी…

सोनाचांदी11 मार्च (शाम को)7 मार्च (शाम को)बदलाव
24 कैरेट का रेट6563564955+680
23 कैरेट का रेट6537264695+677
22 कैरेट का रेट6012259499+623
18 कैरेट का रेट4922648716+510
14 कैरेट का रेट3839737999+398
चांदी का रेट7253972265+274

एमसीएक्स पर सोने-चांदी भाव

MCX Gold Silver Price Today 11-03-2024: MCX कमोडिटी वायदा पर भी आज सुबह सोना स्थिर जबकि चांदी गिरावट के साथ खुली। सोना अप्रैल कांट्रेक्ट आज एमएसीएक्स पर 66023 रुपये पर खुला। आज के अभी तक के कारोबारी दिन के दौरान सोने ने 66060 का High जबकि 65900 का Low लगाया । ख़बर लिखे जाने के दौरान सोना वायदा 13 रुपये की बढ़त के साथ 66,036 पर कारोबार करता नज़र आया।

जबकि चांदी मई वायदा भाव आज सुबह 81 रुपये प्रति किलों की गिरावट के साथ 74,181 रुपये के लेवल पर खुला। ख़बर लिखे जाने के दौरान चाँदी 30 रुपये की बढ़त के साथ 74,092 पर कारोबार करती नज़र आया। आज के अभी तक के कारोबारी दिन के दौरान चाँदी ने 74330 का High जबकि 74112 का Low लगाया ।

इस साल 70 हजार को पार कर सकता है सोना

बुलियन मार्केट के जानकारों का मानना है कि, आने वाले दिनों में सोने की कीमतों में तेजी जारी रहने वाली है। साल 2024 के आखिर तक सोना 70 हजार रुपए प्रति 10 ग्राम का आकड़े को भी पार कर सकता है। वहीं चांदी भी 77 हजार प्रति किलोग्राम तक पहुंच सकती है।

मैं जगत पाल पिलानिया ! ई मंडी रेट्स का संस्थापक हूँ । ई-मंडी रेट्स (e-Mandi Rates) देश का पहला डिजिटल प्लेटफॉर्म है, जो बीते 5 सालों से निरन्तर किसानों को मंडी भाव और खेती किसानी से जुड़ी जानकारियाँ प्रदान कर रहा है।