Narma Bhav 17.1.2023: नरमा-कपास, खल के आज के ताजा बोली भाव यहाँ देखें

WhatsApp Group Join Now
WhatsApp Channel Join Now

Narma Kapas Rate Today 17 January 2023: आज मंगलवार को हाजिर मंडियों में नरमा कपास (Cotton Price) में स्थिरता देखने को मिल रही है मंडियों में आज नरमा के शुरुआती भाव में मामूली तेजी-मंदी दर्ज की जा रही है ।

Aaj Narma Ka Bhav 17.1.2023

आज 17 जनवरी 2023 को राजस्थान, हरियाणा और पंजाब की मंडियों में नरमा और कपास के हाज़िर मंडी बोली भाव की जानकारी मंडी अनुसार यहाँ प्रकाशित की जा रही । आइये देखें , आज के नरमा एवं कपास के ताजा मंडी भाव अभी तक क्या रहे ….

  • हनुमानगढ़ नरमा भाव 8532 (मंदा 4)
  • श्रीविजयनगर नरमा 8759 (तेज 4)
  • रावतसर नरमा भाव 8662 (तेज 12)
  • पीलीबंगा नरमा भाव 8700 (मंदा 10)
  • संगरिया नरमा भाव 8514 (तेज़ी 78)
  • आदमपुर नरमा भाव 8550 (तेजी 41)
  • सिरसा नरमा 8470 (तेजी 34)
  • ऐलनाबाद नरमा 8465 (तेज़ी 44)
  • ऐलनाबाद कपास 10425
  • फतेहाबाद नरमा भाव 8440 (तेज़ी 90)
  • फतेहाबाद कपास का रेट 10050 (मंदा 130)
  • कालांवाली नरमा भाव 8355
  • गांव गंगा में आढ़त पर नरमा 8400
  • अबोहर नरमा 8435 (मंदा 1)

खल बिनौला (COTTON CAKE )
आदमपुर खल का भाव 3550-3625
भट्टू खल का भाव 3550-3750

गोलूवाला खल बिनोला-3400-30/- 0.98kg

गुजरात
कॉटन 1600-1720(20KG)
अराइवल 38000 बैल्स
बाजार स्थिर

नोट : उपरोक्त मंडी भाव दोपहर 11:30 बजे तक की रिपोर्ट के आधार पर दिये गये है, मंडियों में फसलों की बोली का कार्य जारी। अन्य मंडियों के भाव बोली आते ही यहाँ अपडेट कर दिये जाएँगे, अंतिम भाव शाम की रिपोर्ट में प्रकाशित किए जाएँगे।

Read Also: NCDEX ग्वार तेजी के साथ खुला, देखें आज का रेट (17 जनवरी 2023)

Disclaimer: ई -मंडी रेट्स खबर में दिये नरमा कपास के मंडी भाव की कुछ जानकारी मीडिया रिपोर्ट्स एवं सोशल मीडिया पर आधारित है। किसान भाइयों से अनुरोध है की वो किसी भी जानकारी को उपयोग में लाने से पहले संबंधित कृषि उपज मंडी में संपर्क जरूर कर लें, क्योंकि भाव हर वक्त माँग और आवक के अनुसार बदलते रहते है । धन्यवाद

Read Also : Wheat Price Report: गेहूं के भाव में जोरदार तेजी, देखें ताजा रिपोर्ट

नमस्कार दोस्तों, मेरा नाम जगत पाल पिलानिया है ! मैं ई मंडी रेट्स (eMandi Rates) का संस्थापक हूँ । मेरा उद्देश्य किसानों को फसलों के ताजा मंडी भाव, कृषि विभाग द्वारा संचालित योजनाओं के साथ-साथ अन्य महत्वपूर्ण जानकारी पहुंचाना है। ई-मंडी रेट्स (e-Mandi Rates) देश का पहला डिजिटल प्लेटफॉर्म है, जो बीते 5 सालों से निरन्तर किसानों के हितों में कार्य कर रहा है।

Leave a Comment

WhatsApp Group Join Now
WhatsApp Channel Join Now