Cotton Price 16.1.2023: नरमा कपास में सुधार, जाने कितने चढ़े आज भाव

WhatsApp Group Join Now
WhatsApp Channel Join Now

Narma Kapas Rate Today 16 January 2023: आज सोमवार को हाजिर मंडियों में नरमा की क़ीमतों में क़रीब 50 रुपये प्रति क्विंटल की तेज़ी आई है । आज 16.01.2022 तारीख़ को राजस्थान, हरियाणा और पंजाब की मंडियों में नरमा और कपास के हाज़िर मंडी बोली भाव की जानकारी मंडी अनुसार यहाँ प्रकाशित की जा रही । आइये देखें , आज के नरमा एवं कपास के ताजा मंडी भाव अभी तक क्या रहे ….

Aaj Narma Ka Bhav 16.1.2023

विजयनगर मंडी नरमा का भाव 8718-8733 (तेजी 38)
हनुमानगढ़ मंडी नरमा भाव 8496 से 8536
रावतसर मंडी नरमा का भाव 8650 रुपये  (तेजी 10)
पीलीबंगा मंडी नरमा भाव 8700

ऐलनाबाद मंडी नरमा भाव 8250 से 8421 (तेज़ी 40)
आदमपुर मंडी नरमा का रेट 8200 से 8496 (तेज़ी 55)
सिरसा मंडी में नरमा बोली भाव 8440 ( तेज़ी 71) , कपास 9967

भट्टू मंडी नरमा का भाव 8325, कपास का भाव 9960
बरवाला मंडी नरमा भाव 8371
फतेहाबाद मंडी नरमा रेट 8350, कपास का भाव 10180
भुना मंडी नरमा का भाव 8326
गांव गंगा मंडी नरमा आढ़त पर 8350

अबोहर मंडी नरमा का भाव 8436, कपास का प्राइस 10555

इसे भी पढ़े : NCDEX ग्वार वायदा तेज, ग्वार की तेजी-मंदी को लेकर जानकारों की राय (16 जनवरी 2023)

गोलूवाला 16-01-2023
खल बिनोला-3395/- 0.98kg Load

कैथल
खल बिनौले कच्ची 3690
खल सरसों 2560+ जीएसटी

नोट : उपरोक्त मंडी भाव दोपहर 01:00 बजे तक की रिपोर्ट के आधार पर दिये गये है, मंडियों में फसलों की बोली का कार्य जारी। अंतिम भाव शाम की रिपोर्ट में प्रकाशित कर दिये जाएँगे।

Disclaimer: ई -मंडी रेट्स खबर में दिये नरमा कपास के मंडी भाव की कुछ जानकारी मीडिया रिपोर्ट्स एवं सोशल मीडिया पर आधारित है। किसान भाइयों से अनुरोध है की वो किसी भी जानकारी को उपयोग में लाने से पहले संबंधित कृषि उपज मंडी में संपर्क जरूर कर लें, क्योंकि भाव हर वक्त माँग और आवक के अनुसार बदलते रहते है । धन्यवाद

ये भी जाने : पशु किसान क्रेडिट कार्ड से महज 4% की ब्याज दर पर मिलेगा किसानों को लोन

नमस्कार दोस्तों, मेरा नाम जगत पाल पिलानिया है ! मैं ई मंडी रेट्स (eMandi Rates) का संस्थापक हूँ । मेरा उद्देश्य किसानों को फसलों के ताजा मंडी भाव, कृषि विभाग द्वारा संचालित योजनाओं के साथ-साथ अन्य महत्वपूर्ण जानकारी पहुंचाना है। ई-मंडी रेट्स (e-Mandi Rates) देश का पहला डिजिटल प्लेटफॉर्म है, जो बीते 5 सालों से निरन्तर किसानों के हितों में कार्य कर रहा है।

Leave a Comment

WhatsApp Group Join Now
WhatsApp Channel Join Now