मौसम का अलर्ट जारी 28 मई :- सक्रिय WD के कारण पश्चिमी राजस्थान से आ रही रेतीली आंधी व बारिश का अगला रुख हरियाणा व पूर्वी राजस्थान के इलाकों की तरफ बना हुआ है। इस दौरान हवा का 50 से 70 किलोमीटर प्रतिघंटा की गति से ज़्यादा का देखा जा रहा है।
उत्तर भारत को एक सक्रिय पश्चिमी विक्षोभ ने प्रभावित करना शुरू कर दिया है जिसके राजस्थान के जैसलमेर, जोधपुर, नागौर, पाली, चूरु, गंगानगर, हनुमानगढ़ व बीकानेर जिले पर बेहद सक्रिय बादलों का निर्माण देखा जा रहा है।
जिस के कारण इन जिलों में कहीं हल्की कहीं भारी बारिश की गतिविधियां तेज हवाओं के साथ देखी जा रही है, कुछ जगह ओलावृष्टि के साथ बिजली गिरने की भी संभावना बनी हुई है।
मौसम विभाग ने बताया कि 30 और 31 मई को भी कहीं कहीं बारिश और आंधी जारी रहेगी। अगर आप जिलावार मौसम की जानकारी लेना चाहते तो भारतीय मौसम विभाग के जयपुर केंद्र की आधिकारिक साइट
https://mausam.imd.gov.in/jaipur/ पर जाकर राजस्थान के एक एक जिले के मौसम का ब्यौरा ले सकते हैं। यह पूरी तरह से नि:शुल्क रूप से उपलब्ध है।