PM Kisan Budget 2022 Latest News: 1 फरवरी 2022 को देश की वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण (Nirmala Sitharaman) साल 2022-23 बजट पेश करने जा रही है। इस बार के बजट (Union Budget 2022-23) से देश के किसानों की बड़ी उम्मीदें हैं। मिडिया में प्रकाशित ख़बरों की माने तो इस बार का बजट किसानों को ध्यान में रखकर पेश किया जा सकता है।
PM Kisan Budget 2022
मिडिया रिपोर्ट्स की माने तो इस बार के बजट 2022-23 में पीएम किसान सम्मान निधि योजना के 12 करोड़ से अधिक किसानों को वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण बड़ा तोहफा देने जा रही है । जी हाँ मिडिया ऋ[ऑर्ट में दावा किया जा रहा है की इस बार के बजट में पीएम किसान स्कीम की सालाना रकम को 6000 रुपये से बढ़ाकर 9000 रुपये कर सकती है। अगर देखा जाए तो वैसे भी योजना की शुरुआत से ही विभिन्न किसान सगठनों द्वारा पीएम किसान योजना की राशि में बढ़ोतरी की मांग समय -समय पर होती आ रही है ।
जानकारी के लिए आपको बताते चले की वर्तमान में पीएम किसान योजना के तहत मोदी सरकार द्वारा किसानों को सालाना 6000 रुपये 2000-2000 रुपये की तीन किस्तों में दिए जा रहे है। अगर बजट में पीएम किसान की राशि में बढ़ोतरी की जाती है तो किसानों को सालाना 9000 रुपये यानि 3000-3000 रुपये की तीन किस्तों में मिलेंगे।
इसे भी पढ़े : Agri Budget 2022-23: इस बार मोदी सरकार बजट में किसानों को दे सकती है ये खुशखबरी, जानें क्या है सरकार का प्लान
योजना में हो चुकी है कटौती
वित्त वर्ष 2021-22 के लिए सरकार ने इस PM-Kisan के बजट पर कैंची चलाई थी। कृषि एवं किसान कल्याण मंत्रालय को वर्ष 2021-22 के लिए 5.63 प्रतिशत अधिक यानी 1,31,531 करोड़ रुपये का बजट आवंटन किया गया था। बता दें पीएम-किसान के लिए 65,000 करोड़ रुपये का एक बड़ा आवंटन किया गया था। एक साल पहले के मुकाबले 10 हजार करोड़ रुपए की कटौती की गई थी, तब सरकार ने बजट में 75,000 करोड़ रुपये आवंटित किए थे।
आप भी करवा लें रजिस्ट्रेशन
यदि आप भी एक किसान है और आपके पास खेती की जमीन के कागज है यानि आपके पास स्वयं की कृषि भूमि है तो आप भी पीएम किसान योजना में रजिस्ट्रेशन करवा सकते है । इसके लिए आपको आपका आधार कार्ड, बैंक अकाउंट, ऐड्रेस प्रूफ, कृषि भूमि के कागज और पासपोर्ट साइज फोटो चाहिए। पीएम किसान सम्मान निधि योजना के बारे में विस्तृत जानकारी पाने के लिए आप आगे दिए लिंक पर विजिट कर सकते है … पीएम किसान सम्मान निधि योजना ऐसे करें ऑनलाइन आवेदन | PM Kisan Registration