बड़ी खबर: पीएम किसान योजना में हुआ बड़ा बदलाव, अब नहीं मिलेगी किसानों को ये सुविधा

WhatsApp Group Join Now
WhatsApp Channel Join Now

Big Change in PM Kisan Yojana 2022: पीएम किसान सम्मान निधि योजना 2022 में हाल ही में एक और बड़ा बदलाव किया गया है । जिसका सीधा असर पोर्टल पर अब तक 12.44 करोड़ से भी ज्यादा रजिस्टर्ड किसानों ( Farmers ) पर पड़ेगा । जी हाँ पीएम किसान योजना में किये गये इस बदलाव के बाद योजना से जुड़े सभी लाभार्थियों से एक विशेष सुविधा छिन ली गई है । जिसका किसान अक्सर इस्तेमाल किया करते थे। जाने ! पीएम किसान पोर्टल पर क्या बदलाव हुआ है ….

पीएम किसान पोर्टल पर हुआ ये बदलाव

Big Change in PM Kisan Yojana 2022

केंद्र की मोदी सरकार द्वारा पीएम किसान पोर्टल पर जो बड़ा बदलाव किया गया है, वो ये है की अब कोई भी किसान अपना पीएम किसान का स्टेटस ( PM Kisan Beneficiary Status) मोबाइल नंबर के जरिये नहीं देख पायेगा । जी हाँ , पीएम किसान स्टेटस चेक करने के लिए पहले जहां आप आधार नंबर, मोबाइल नंबर या अकाउंट नंबर की मदद से अपनी किस्त की वर्तमान स्थिति चेक कर पाते थे, अब आप सिर्फ अपने Aadhar Number और Bank Account Number के जरिये ही Beneficiary Status List चेक कर पायेंगे ।

ये भी जाने :इस बार बजट में किसानों को मिलेगा ये तोहफा, बढ़ेगी पीएम किसान स्कीम की राशि

क्यों जरूरत पड़ी इस बदलाव की ?

प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना में किसान लाभार्थी की स्थिति देखने के लिए मोबाइल नंबर का इस्तेमाल करता था। जो की किसानों के लिए एक तरफ जहां बड़ी सहूलियत भरा था । तो वहीं दूसरी तरफ इसका बहुत बड़ा नुकसान भी था । दरअसल बहुत से लोग किसी का भी किसान का मोबाइल नंबर डालकर उसका स्टेटस चेक कर लेते थे। इससे किसानों की बहुत सारी जानकारी दूसरे लोगों के हाथ लग जाती थी और जिसका वो गलत फायदा उठाते थे ।

कुछ लोगों से ऐसा भी सुनने में आया है की जिन किसानों को किस्त का पैसा नही मिला है, उनकी जानकारी मोबाइल नंबर के जरिये निकाल कर कुछ लोग किसानों को पैसा दिलाने की बात करके ठगी भी करते थे । लेकिन अब ऐसा नहीं हो पायेगा । क्योंकि अब सरकार द्वारा मोबाइल नंबर के जरिये Beneficiary Status List देखने का विकल्प हटा दिया गया है ।

पीएम किसान पोर्टल पर 12 करोड़ से अधिक किसानों ने करवाया रजिस्ट्रेशन

पीएम किसान योजना की शुरुआत दिसंबर 2018 में की गई थी, तब से लेकर अब तक पीएम किसान पोर्टल पर 12 करोड़ 44 लाख से भी अधिक किसानों ने अपना रजिस्ट्रेशन (pm kisan number of beneficiaries) करवा लिया है । जानकारी के लिए आपको बताते चले की इस PM Kisan Yojana के अंतर्गत किसानों को सालाना 6000 रुपये की वित्तीय सहायता राशि दो-दो हजार रुपये की तीन सम्मान किस्तों में प्रदान की जाती है । यदि आप भी एक किसान है और योजना का लाभ लेना चाहते है तो योजना की अधिक जानकारी के लिए यहाँ आगे दिए लिंक पर विजिट करें :- पीएम किसान सम्मान निधि योजना ऐसे करें ऑनलाइन आवेदन | PM Kisan Registration

pm kisan number of beneficiaries

इससे पहले हुआ था ये बड़ा बदलाव

पीएम किसान सम्मान निधि योजना की शुरुआत से लेकर अब तक 7 बदलाव किये जा चुके हैं। कुछ दिन पहले दिसंबर 2021 में किसान लाभार्थियों के लिए को e-KYC अनिवार्य किया गया था , हालांकि इसे कुछ दिन के लिए अभी होल्ड पर डाल दिया गया है। अब जो बदलाव किया गया है, उससे किसान लाभार्थियों को थोड़ी असुविधा होगी। लेकिन यह बदलाव किसानों के फायदे के लिए किया गया है, इस बदलाव के बाद किसानों की व्यक्तिगत जानकारी हर कोई आसानी से नहीं देख सकेगा। इसे भी पढ़े : पीएम किसान लाभार्थियों के लिए E-KYC करना जरूरी, ऐसे करें घर बैठे ऑनलाइन ईकेवाईसी? पूरी प्रोसेस यहां पर देखें

किसान सम्मान निधि योजना में क्या बदलाव हुआ?

PM Kisan Yojana में हाल ही में (जनवरी 2022) जो ताजा बदलाव किया गया है, वो ये है की अब आप मोबाइल नंबर से अपना Beneficiary Status नहीं देख पाएंगे। अब आप केवल अपने आधार कार्ड नंबर अथवा बैंक अकाउंट नंबर से ही स्टेटस जान पाएंगे।

क्या PM Kisan beneficiary status मोबाइल नंबर से देख सकते है?

जी नहीं, हाल ही में किये गये बदलाव के बाद अब आप पीएम किसान Beneficiary Status केवल अपने आधार नंबर और बैंक अकाउंट नंबर के माध्यम से ऑनलाइन चेक कर सकेंगे । मोबाइल नंबर से लाभार्थी की स्थिति देखने का विकल्प हटा दिया गया है ।

नमस्कार दोस्तों, मेरा नाम जगत पाल पिलानिया है ! मैं ई मंडी रेट्स (eMandi Rates) का संस्थापक हूँ । मेरा उद्देश्य किसानों को फसलों के ताजा मंडी भाव, कृषि विभाग द्वारा संचालित योजनाओं के साथ-साथ अन्य महत्वपूर्ण जानकारी पहुंचाना है। ई-मंडी रेट्स (e-Mandi Rates) देश का पहला डिजिटल प्लेटफॉर्म है, जो बीते 5 सालों से निरन्तर किसानों के हितों में कार्य कर रहा है।

3 thoughts on “बड़ी खबर: पीएम किसान योजना में हुआ बड़ा बदलाव, अब नहीं मिलेगी किसानों को ये सुविधा”

  1. Still there are many farmers who are not getting benefit due to some mistakes and they are running
    from post to pillars to get instalments. We can not expect from simple living and innocent farmers to fight with
    Tough bureaucracy and some callous bank employees . State and central governments depute some employees
    Who reach The farmers’ village to address the problem of non receipt of PM Kisan Yojana.
    My sister in Saharanpur District received only 3 instalments in PNB. Her 7 Instalments are still pending.
    Her case was raised through JANSUNWAI several times and on phone 1916 but her mistake to correct
    Bank account of PNB instead of SBI is still pending .
    The only mistake was that she submitted papers of joint account of SBI . But three instalments were received in
    PNB account . Every time she was asked to visit/ contact Saharanpur DIstrict Agriculture office which informed each
    That we have taken action on our part and action is pending against LUCKNOW office.
    Every time she was asked to wait till next instalments payment and was assured that all pending instalments will be released but all efforts went in vain.
    Brahmpal
    Village- KURDI
    Tehsil And BLock- DEOBAND
    District- Saharanpur (UP) 247554

    Reply
  2. अगर किसान को किसान सम्मान निधि दिया जा रहा है तो उसे मुफ्त राशन बंद कर देना चाहिए क्योंकि किसान राशन पैदा करता है उसे मुफ्त राशन की क्या आवश्यकता है

    Reply
  3. किसानों की राह में हर दिन रोड़े अटकाए जा रहे हैं, कभी सरकार ने किसान की इस योजना को लेकर आ रही परेशानियों को दूर करने का एक भी प्रयास किया। किसान समाधान दिवस केवल किसानों को बेवकूफ बनाने का प्रयास है, समाधान इसमें नहीं होता। योजना को शुरू हुए 3 साल हो चुके हैं, लेकिन आज तक लगभग 40 प्रतिशत का सुधार नहीं हुआ। आधार की तरह यदि सरकार एक माह को बस इस योजना की साइट में अपना फार्म सुधारने की सुविधा दे दे जिसमें यह सुविधा भी हो कि जो सभी सुधार करें उसका डाक्यूमेंट्स सबमिट हो सके तो सभी किसानों को इस योजना का लाभ प्राप्त हो सकता है वरना इस प्रकार के समाधान दिवस आदि के ड्रामा करने से कुछ हासिल नहीं होगा किसानों को।

    Reply

Leave a Comment

WhatsApp Group Join Now
WhatsApp Channel Join Now