ताज़ा खबरें:

PM Kisan Yojana: खुशखबरी, पीएम मोदी ने जारी की 10वीं किस्त 10.09 करोड़ किसानों को भेजे ₹20,946 करोड़,ऐसे देखें आपकी क़िस्त आई या नहीं

Jagat Pal

Google News

Follow Us

WhatsApp Group Join Now
WhatsApp Channel Join Now

PM Kisan Yojana 10th installment released Update: किसानों के लिए खुशखबरी, प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी ने नये साल के अवसर पर पीएम किसान योजना की दसवीं किस्त जारी की । पीएम मोदी ने 01 जनवरी 2022 को देश के 10.9 करोड़ किसानों के बैंक खातों में ₹20,946 करोड़ रूपये ट्रांसफर किये। इसके अलावा 1.24 लाख “किसान उत्पादक संगठनों (एफपीओ)” के सदस्यों को ₹14 करोड़ से भी ज्यादा की इक्विटी अनुदान राशि भी जारी की।

योजना के तहत केंद्र सरकार देती है किसानों को आर्थिक सहायता राशि

जानकारी के लिए आपको बताते चले की प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के जरिये केंद्र सरकार किसानों को सालाना ₹6000 कि आर्थिक सहायता राशि 4-4 महीने के अंतराल पर 2-2 हजार रुपये की 3 किस्तों में जारी करती है । अब तक इस योजना के तहत 12 करोड़ से भी अधिक किसानों ने अपना रजिस्ट्रेशन करवा लिया है।

यदि आप भी पीएम किसान निधि योजना के लाभार्थी है और आप जानना चाहते है की आपकी क़िस्त आई है या नही अथवा लिस्ट में अपना नाम चेक करना चाहते है, तो आप यहाँ नीचे प्रदान की प्रोसेस के जरिये आसानी से ऑनलाइन चेक कर सकते है…

लिस्ट में ऐसे चेक करें अपना नाम

स्टेप-1: सबसे पहले पीएम-किसान की आधिकारिक वेबसाइट pmkisan.gov.in पर जाएं।
स्टेप-2: होम पेज पर आपको ‘Farmers Corner’ का Menu दिखाई देगा उस पर जाएं।
स्टेप-3: यहां ‘लाभार्थी सूची’ (Beneficiary List) के लिंक पर क्लिक करें।
स्टेप-4: उसके बाद यहाँ पर आपको अपना राज्य, जिला, उप-जिला, ब्लॉक और गांव का चयन करना है ।
स्टेप-5: इतना करने के पश्च्यात Get Report बटन पर क्लिक करना है।
स्टेप-6: यहाँ आपको पात्र किसानों की पूरी लिस्ट मिल जायेगी, जिसमें आप अपना नाम खोज ले।

ऐसे जांचे पीएम किसान लाभार्थी की भुगतान स्थिति

स्टेप-1: सबसे पहले पीएम-किसान की आधिकारिक वेबसाइट pmkisan.gov.in पर जाएं।
स्टेप-2: होम पेज पर आपको ‘Farmers Corner’ का Menu दिखाई देगा उस पर जाएं।
स्टेप-3: यहां लाभार्थी की स्थिति (Beneficiary Status) के लिंक पर क्लिक करें।
स्टेप-4: उसके बाद यहाँ आपको अपना आधार कार्ड नंबर , मोबाइल नंबर या बैंक खाता संख्या दर्ज करनी होगी ।
स्टेप-5: इतना करने के पश्च्यात Get Data बटन पर क्लिक कर दे ।
स्टेप-6: अब आपके सामने अब तक जारी सभी 10 किस्तों का पूरा विवरण मिल जाएगा।

इसे भी पढ़े : जाने ! पीएम किसान स्टेटस चेक करने पर FTO is Generated and Payment confirmation is pending का क्या है मतलब है ?

कब-कब जारी की गई पीएम किसान योजना की किस्तें

पीएम किसान की किस्तेंजारी होने की तारीख
पहली किस्तफरवरी 2019 में जारी की गई थी।
दूसरी किस्त2 अप्रैल 2019 को जारी हुई थी।
तीसरी किस्तअगस्त 2019 में जारी हुई थी।
चौथी किस्तजनवरी 2020 में जारी की गई थी।
पांचवीं किस्त1 अप्रैल 2020 को जारी की गई थी।
छठी किस्त1 अगस्त 2020 को जारी की गई थी।
सातवीं किस्तदिसंबर 2020 में जारी की गई थी।
आठवीं किस्त14 मई 2021 को जारी की गई थी।
नौंवी किस्त9 अगस्त 2021 को जारी की गई थी।
दसवीं किस्त1 जनवरी 2022 को जारी की गई।

इसे भी पढ़े: पीएम किसान e KYC करते समय Invalid OTP और Record Not Found की समस्या का ये है समाधान

नमस्ते! मैं जगत पाल ई-मंडी रेट्स का संस्थापक, बीते 7 साल से पत्रकारिता कर रहा हूं। मुझे खेती-किसानी, मंडी भाव की जानकारी में महारथ हासिल है । यह देश का पहला डिजिटल कृषि न्यूज़ प्लेटफॉर्म है, जो बीते 5 सालों से निरन्तर किसानों के हितों में कार्य कर रहा है। किसान साथियों ताजा खबरों के लिए आप हमारे साथ जुड़े रहिए। धन्यवाद

1 thought on “PM Kisan Yojana: खुशखबरी, पीएम मोदी ने जारी की 10वीं किस्त 10.09 करोड़ किसानों को भेजे ₹20,946 करोड़,ऐसे देखें आपकी क़िस्त आई या नहीं”

Leave a Comment

WhatsApp Group Join Now
WhatsApp Channel Join Now