ताज़ा खबरें:

(रजिस्ट्रेशन) हरियाणा सोलर पंप 75% सब्सिडी के लिए 20 दिसंबर से आवेदन शुरू , जानें पूरी जानकारी

Jagat Pal

Google News

Follow Us

WhatsApp Group Join Now
WhatsApp Channel Join Now

सरल हरियाणा सोलर पंप आवेदन न्यू अपडेट 20 दिसंबर (Haryana Solar Pump Subsidy Scheme 2022-2023) : प्रदेश के किसानों के लिए प्रधानमंत्री किसान ऊर्जा सुरक्षा एवं उत्थान महा अभियान स्कीम के तहत अच्छी खबर निकल कर आ रही है. जानकारी के मुताबिक प्रदेश में नवीन एवं नवीकरणीय ऊर्जा विभाग के द्वारा पहले आओ पहले पाओ के आधार पर किसानों से 75 प्रतिशत अनुदान के अनुदान पर 5614 सोलर पंप (Solar Pump subsidy) लगवाने के लिए 20 दिसंबर से आवेदन पत्र आमंत्रित किये जाने है. योजना के तहत 3 एचपी, 5 एचपी, 7.5 एचपी एवं 10 एचपी के सोलर ऊर्जा पंप 75 प्रतिशत अनुदान पर दिए जायेंगे। किसान saralharyana.gov.in पोर्टल पर आवेदन कर सकते हैं।

Latest News : Subsidy on Solar Pump in Haryana 2022-2023

solar pump subsidy in haryana 2022-23

ये भी पढ़े : Mushroom Farming Business Idea : 10 हजार रुपये में शुरू करें ये बिजनेस, हर महीने होगी लाखों की कमाई

हरियाणा सरकार के द्वारा जारी निर्देशानुसार किसान 3 एचपी से 10 एचपी सबर्मिसेबिल या मॉनोब्लॉक के लिए आवेदन 20 दिसंबर को ऑनलाइन आवेदन कर सकेंगे. सोलर वाटर पंपिंग स्कीम के अंतर्गत किसानों को 75% अनुदान पर सोलर सिस्टम आवंटित करेगी तथा शेष 25 प्रतिशत राशि लाभार्थी किसान को एप्लीकेशन फॉर्म भरते समय ही ऑफलाइन या ऑनलाइन मोड से जमा करवानी होगी।

इतने हार्स पावर के लिए जमा करवाएं इतनी राशि

पंप क्षमता (Pump capacity)नॉर्मल कंट्रोलर के साथ देय राशियूनिवर्सल कंट्रोलर के साथ देय राशि
3 HP मोनो ब्लॉक (डीसी)4507566477
5 HP मोनो ब्लॉक (डीसी)6458180099
7.5 HP मोनो ब्लॉक (डीसी)91894127600
10 HP मोनो ब्लॉक (डीसी)115507170218
3 HP मोनो (डीसी)4665868634
3 HP एसी4537865817
5 HP (डीसी)6472486760
5 HP मोनो एसी6458184740
7.5 HP (डीसी)92007138433
7.5 HP एसी92462127372
10 HP एसी113515176875
नोट : उपरोक्त लिस्ट 2021 की है।

बीते साल इन किसानों को मिला था लाभ , ये थी पात्रता

जिला परियोजना अधिकारी द्वारा दी जानकारी के अनुसार सोलर कनेक्शन पंप का लाभ केवल उन्ही किसानों को मिलेंगे, जो पहले से ही डीजल पंप सेट या जनरेटर सेट से अपनी खेती का कार्य कर रहे हैं। साथ में सूक्ष्म सिचाई जैसे टपका, फव्वारा सिचाई व भूमिगत पाइप लाइन इत्यादि यंत्रों का प्रयोग कर रहे हैं तथा जिनके पास बिजली पंप का कनेक्शन नहीं है।

subsidy on solar pump in haryana 2022

ऑनलाइन आवेदन के लिए जरुरी दस्तावेजों की सूची

  • किसान का परिवार पहचान पत्र
  • जमीन की फर्द
  • आधार कार्ड
  • आधार कार्ड और परिवार पहचान पत्र जो कि मोबाइल नंबर से लिंक हो होना अनिवार्य है।

हरियाणा सोलर पंप के लिए आवेदन कैसे करें?

  SOLAR WATER PUMPING SCHEME APPLICATION FORM

Apply Online for Solar Water Pumping Scheme in Haryana [PM Kusum]

SOLAR WATER PUMPING SCHEME APPLICATION FORM :- सब्सिडी पर सोलर पंप कनेक्शन लेने के लिए ऑनलाइन आवेदन करना होगा। पात्र किसान जन सेवा केंद्र पर जाकर भी योजना के तहत आवेदन कर सकते हैं।

Solar Pump Subsidy Haryana ऑनलाइन पंजीकरण/आवेदन पत्र के तहत ऑनलाइन आवेदन करने के लिए नीचे पूरी प्रक्रिया है :-

  • सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट अंत्योदय सरल पोर्टल saralharyana.gov.in पर जाना होगा.
  • होम पेज पर, आपको “New User ? Register Here” आप्शन मिलेंगे यहाँ आपको रजिस्ट्रेशन करना है यदि आपने अपना र्जिस्त्रेश क्र लिया है तो ‘Login details‘ में अपनी login id और पासवर्ड दाल का लॉग इन करें.
  • उसके बाद “Apply for Services” पर क्लिक करके
  • सर्च बॉक्स में ‘solar water pump‘ टाइप करना है और “Application For Solar Water Pumping Scheme” हरियाणा सौर जल पंपिंग योजना नागरिक पंजीकरण पृष्ठ पर जाएँ.
  • कैंडीडेट जिसके नाम से आप अप्लाई कर रहें है का पूरा विवरण दर्ज करें व पीएम कुसुम योजना के तहत सोलर वाटर पंपिंग योजना पंजीकरण प्रक्रिया को पूरा करने के लिए “Validate” बटन पर क्लिक करें.
  • बाद में आप “Login” using username & password. के जरिये आप लॉग इन करके अपने एप्लीकेशन की स्थिति की जाँच भी कर सकते है .

In case of any query please contact us on (हेल्पलाइन)

अधिक जानकारी के लिए आप saral.haryana@gov.in या 0172-3968400 पर सम्पर्क करें .

नोट: हरियाणा सरकार के निर्देशानुसार सोलर वाटर पंप अनुदान पर लेने के लिए पहले आओ पहले पाओ के आधार पर ही आवंटित किए जाएंगे।

हरियाणा में सोलर पंप पर कितनी सब्सिडी है?

प्रधानमंत्री किसान ऊर्जा सुरक्षा एवं उत्थान महाअभियान योजना के अंतर्गत हरियाणा सरकार के द्वारा सोलर वाटर पंप के लिए 75% की सब्सिडी मुहैया कराई जाएगी।

हरियाणा में सोलर पंप के फार्म कब भरे जाएंगे?

सोलर पंप (Solar Pump subsidy) के लिए 20 दिसंबर 2022 से आवेदन पत्र आमंत्रित किये जायेंगे।

ये भी पढ़े : पीएम किसान e KYC करते समय Invalid OTP और Record Not Found की समस्या का ये है समाधान

नमस्ते! मैं जगत पाल ई-मंडी रेट्स का संस्थापक, बीते 7 साल से पत्रकारिता कर रहा हूं। मुझे खेती-किसानी, मंडी भाव की जानकारी में महारथ हासिल है । यह देश का पहला डिजिटल कृषि न्यूज़ प्लेटफॉर्म है, जो बीते 5 सालों से निरन्तर किसानों के हितों में कार्य कर रहा है। किसान साथियों ताजा खबरों के लिए आप हमारे साथ जुड़े रहिए। धन्यवाद

1 thought on “(रजिस्ट्रेशन) हरियाणा सोलर पंप 75% सब्सिडी के लिए 20 दिसंबर से आवेदन शुरू , जानें पूरी जानकारी”

Leave a Comment

WhatsApp Group Join Now
WhatsApp Channel Join Now