ताज़ा खबरें:

सिरसा मंडी खबर: बासमती धान की खरीद 19 से 22 नवंबर तक रहेगी बंद, दी एसोसिएशन आढ़तियान अनाज मंडी, सिरसा

Jagat Pal

Google News

Follow Us

WhatsApp Group Join Now
WhatsApp Channel Join Now

सिरसा अनाज मंडी खबर : सभी आढ़ती भाइयों से निवेदन किया जाता है कि धान बासमती का सीजन पूरे जोरों पर है जिस कारण मंडी में रोज का रोज माल का उठान नहीं हो पा रहा है खरीददारों और माल उठाने वाली लेबर की तरफ से अनुरोध है की शुक्रवार शाम 5:00 बजे से लेकर सोमवार सुबह 3:00 बजे तक कोई भी आढ़ती भाई माल ना मँगवाए केवल खरीददारों द्वारा माल उठान का कार्य किया जायेगा ।

मार्केट कमेटी प्रशासन, धान मिल मालिकों, बासमती धान खरीदारों, दी एसोसिएशन आढ़तियान, अनाज मंडी मजदूर यूनियन और माल उठाने वाली लेबर यूनियन सभी ने मिलकर मंडी जाम से निजात पाने के लिए यह फैसला लिया है कि दिनांक 19/11/21दिन शुक्रवार शाम को 5:00 बजे से लेकर दिनांक 22/11/21 दिन सोमवार सुबह 3:00 बजे तक सिर्फ माल उठाने का काम किया जाएगा ।

धान बासमती की दोनों दिन (शनिवार व रविवार) को खरीद-बेच का काम मंडी में पूर्णता बंद रहेगा और साथ में यह भी फैसला किया गया है कि अगर कोई खरीदार शनिवार या रविवार को माल खरीदेगा तो सोमवार को उसकी सारी मंडी में खरीद बंद रखी जाएगी और उसका नाम व्हाट्सएप पर मंडी के सभी ग्रुपों में डाल दिया जाएगा । जो आढ़ती शनिवार और रविवार को धान बासमती बेचेगा उसकी सोमवार को दुकान पर कोई भी खरीदार बोली नहीं लगाएगा । एक दिन के लिए खरीदार को मंडी से माल नहीं मिलेगा और बेचने वाले आढ़ती की दुकान पर एक दिन बोली नहीं देगा और आढ़ती का नाम भी मंडी के सभी ग्रुपों में डाल दिया जाएगा ।

इसे भी पढ़े : सिरसा अनाज मंडी में आज का नरमा कपास धान ग्वार फसलों का भाव यहाँ पर देखें

नरमा, ग्वार, सरसों की खरीद जारी रहेगी

शनिवार को बाकी फसलें (नरमा, ग्वार, सरसों) की खरीद सुचारु रुप से चालू रहेगी परंतु रविवार को मंडी पूर्णत: बंद रहेगी और कोई भी माल बेचा खरीदा नहीं जाएगा ।

मंडी में काम करने वाले मजदूर भाइयों से निवेदन है कि वह शनिवार और रविवार को बासमती धान का कोई कार्य नहीं करेंगे वह ना ट्राली उतराएगे, ना पंखा लगाएंगे और ना ही तो तुलाई करेंगे ।

नोट:- मुख्य अनाज मंडी में आने जाने के लिए तीन गेटो से निजी वाहनों व माल उठाने वाले ट्रक और ट्रालियों को आवागमन की अनुमति रहेगी एक मार्केट कमेटी के सामने वाला गेट, दूसरा नई अनाज मंडी की दुकान नंबर 97 व 98 के बीच वाला गेट, और तीसरा नई मंडी की दुकान नंबर 148 व 149 के बीच वाला गेट कपास मंडी में आरोडवंश चौकके पास वाला गेट और दूसरा कपास मंडी की दुकान नंबर 43 व 44 के बीच वाले गेट में आवागमन की व्यवस्था होगी ।

जो सड़क कबीर चौक से होकर (धर्मपाल बीज) दुकान की तरफ है उस पर आवागमन होगा और एक कबीर चौक वाले गेट से आवागमन की अनुमति रहेगी । हाउसिंग बोर्ड कालोनी से 2nd एडिसनल मंडी वाले गेट से आवागमन की अनुमति रहेगी ।

उपरोक्त लिखित सभी गेटों से आवागमन के लिए केवल निजी वाहनों व माल उठाने के लिए ट्रक व ट्रैक्टर-ट्रालियों को ही आवागमन की अनुमति रहेगी ।

धन्यवाद । कश्मीर कम्बोज महासचिव अनाज मंडी सिरसा

नमस्ते! मैं जगत पाल ई-मंडी रेट्स का संस्थापक, बीते 7 साल से पत्रकारिता कर रहा हूं। मुझे खेती-किसानी, मंडी भाव की जानकारी में महारथ हासिल है । यह देश का पहला डिजिटल कृषि न्यूज़ प्लेटफॉर्म है, जो बीते 5 सालों से निरन्तर किसानों के हितों में कार्य कर रहा है। किसान साथियों ताजा खबरों के लिए आप हमारे साथ जुड़े रहिए। धन्यवाद

Leave a Comment

WhatsApp Group Join Now
WhatsApp Channel Join Now