ताज़ा खबरें:

चने की कीमतों में तेजी, क्या चना भाव ₹7000 तक पहुंच जाएगा? देखें ये रिपोर्ट

Jagat Pal

Google News

Follow Us

WhatsApp Group Join Now
WhatsApp Channel Join Now

चने का भाव कृषि समाचार रिपोर्ट 2021 : देश में इस बार चने के उत्पादन में कमी और अंतर्राष्ट्रीय बाज़ारों में ऊंचे भावों (Rates) के चलते चने की कीमतों (chana price) में लगातार तेजी बनी हुई है। इस बार चना सरकार द्वारा निर्धारित न्यूनतम समर्थन मूल्य यानि MSP से 200 से 400 रुपये प्रति क्विंटल अधिक में बिक रहा है । जानकारी के लिए आपको बताते चले की इस बार चने का न्यूनतम समर्थन मूल्य 5100 रुपये प्रति क्विंटल निर्धारित किया गया है। जबकि मध्य प्रदेश, राजस्थान एवं हरियाणा सहित अन्य राज्यों की स्थानीय उपज मंडियों में चने का भाव 5200 से 5500 रुपये प्रति क्विंटल का चल रहा है।

चने की नई फसल की आवक मंडियों में तकरीबन दो महीने पहले ही आनी शुरू हो गई थी, बावजूद इसके अभी तक मंडियों चने की आवक का दवाब नही बन पाया है। मिडिया में छपी रिपोर्ट्स के मुताबिक देश में इस बार चने की बुवाई 15 से 17 प्रतिशत कम हुई थी। भारत में चने के मुख्य उत्पादक राज्य मध्य प्रदेश, उत्तर प्रदेश, राजस्थान, हरियाणा, पंजाब और महाराष्ट्र हैं।

इसे भी पढ़े किसान : सरसों की कीमतों में तेजी जारी, मंडियों में आवक कम होने से बढ़ेंगे भाव

इन कारणों के चलते बढ़े हैं चने के भाव

  • अचानक हुए मौसम परिवर्तन भी चने का उत्पादन घटा: देश में एक तरफ जहां इस बार चने की बिजाई कम हुई तो दूसरी तरफ फरवरी महीने में मौसम में हुए अचानक बदलाव के चलते गर्मी बढ़ने से राजस्थान व मध्यप्रदेश में चने की फसल को भारी नुकसान हुआ ।
  • बेमौसम बारिश एवं ओलावृष्टि: चना के प्रमुख उत्पादक क्षेत्रों में बेमौसम बारिश और ओले के चलते खेतों में एकदम तैयार हो चुकी फसल प्रभावित हुई हैं।
  • सरकार के पास नही है ज्यादा स्टॉक: देश में पिछले वर्ष कोविड-19 के चलते लगे लॉकडाउन के दौरान भी केंद्र और राज्य सरकारों द्वारा बड़े पैमाने पर दालों का वितरण किया गया था, जिसके चलते सरकार के पास मौजूदा स्टॉक ख़त्म हो गया है और सरकारी गोदाम खाली हो गये है।
  • केंद्र सरकार बफर स्टॉक में बढ़ोतरी के लिए अधिक खरीद कर सकती है।
  • कोरोना के चलते लंबे समय से पड़े होटल-रेस्टोरेंट्स अब सामान्य होने लगे है जिसके चलते चने की मांग बढ़ी है।

क्या चना भाव ₹7000 तक पहुंच जाएगा ?

व्यापार केसरी पत्रिका में छपी एक रिपोर्ट्स के मुताबिक़ इस बार जल्दी ही देसी चने का 6000 रुपये के स्तर को छू लेगा और ऑफ सीजन में देसी चने की कीमतें 7000 रुपये प्रति क्विंटल तक पहुँच सकती है । कुल मिलाकर देखा जाए तो इस बार चने की कीमतों के घटने के आसार नहीं बन रहे है और आने वाले दिनों में आपको चना रेट में और अधिक तेजी देखने को मिल सकती है।

कृषि उपज मंडियों में चने का भाव क्या है?

Chana Market Price Today : स्थानीय अनाज मंडियों में चने का भाव ऐलनाबाद चना 5430 रुपये, आदमपुर चना 5389 रुपये, नोहर चना ₹5401, रावतसर चना ₹5336, कोटा चना ₹5300, जयपुर चना ₹5400, जोधपुर चना ₹5200, अकोला चना ₹5400 प्रति क्विंटल का रहा.

NCDEX Chana Commodity Market Price April 2021

chana ncdex live Last Update : Apr 09 2021 | 03:30 PM

Chana20 April 20 May18 June
Current Price540054665520
Day High545055205565
Day Low536454025469
Change+1.05%+1.09%+1.14%

नोट : उपरोक्त चना भाव रिपोर्ट एक अनुमान है जो हमने अलग-अलग व्यापारिक सूत्रों से एकत्रित जानकारी आधार पर तैयार की है। अत: किसी भी प्रकार का व्यापार करने से पूर्व अपने विवेक का इस्तेमाल करें और साथ ही अपनी स्थानीय अनाज मंडी में सम्पर्क करके भाव का मिलान अवश्य कर लें।

नमस्ते! मैं जगत पाल ई-मंडी रेट्स का संस्थापक, बीते 7 साल से पत्रकारिता कर रहा हूं। मुझे खेती-किसानी, मंडी भाव की जानकारी में महारथ हासिल है । यह देश का पहला डिजिटल कृषि न्यूज़ प्लेटफॉर्म है, जो बीते 5 सालों से निरन्तर किसानों के हितों में कार्य कर रहा है। किसान साथियों ताजा खबरों के लिए आप हमारे साथ जुड़े रहिए। धन्यवाद

Leave a Comment

WhatsApp Group Join Now
WhatsApp Channel Join Now