ताज़ा खबरें:

DAP खाद की कीमतों में बढ़ोतरी पर IFFCO का आया ये बयान, कहा पुरानी कीमतों पर ही होगी बिक्री

Jagat Pal

Google News

Follow Us

WhatsApp Group Join Now
WhatsApp Channel Join Now

नई दिल्ली : IFFCO द्वारा DAP खाद की कीमतों में की गई 55 से 60 प्रतिशत की बढ़ोतरी पर चौतरफा घिरने के बाद इंडियन फार्मर्स फर्टिलाइजर्स को-ऑपरेटिव लिमिटेड (IFFCO) के चेयरमैन डा. यूएस अवस्‍थी ने आज सोशल मीडिया प्‍लेटफॉर्म ट्विटर के जरिये अपना ब्यान जारी करते हुए खबरों का खंडन किया । मिडिया में चल रही खबरों पर उन्होंने अपनी प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कहा की उनके पास 11.26 लाख मिट्रिक टन खाद का स्टॉक पड़ा है जो किसानों को पुराने दाम पर ही मिलता रहेगा।

IFFCO’s statement after DAP fertilizers price hike: Dr. U S Awasthi ने लिखा की “इफको संगठन यह सुनिश्चित करता है कि बाजार में पुराने मूल्य पर पर्याप्त सामग्री उपलब्ध है। इफको विपणन टीम को यह निर्देश दिया गया है कि किसानों को केवल पुराने मूल्ययुक्त पैकशुदा सामान ही बेचे जाएं। हम हमेशा किसानों के सर्वोपरि हित को ध्यान में रखकर ही कोई निर्णय लेते हैं।‌”

आज दिनभर IFFCO द्वारा डाई-अमोनियम फोस्‍फेट (DAP) उर्वरक और नाइट्रोजन, फॉसफोरस और पोटेशियम (NPK)  की कीमतों में वृद्धि की ख़बरें दिनभर प्रमुखता से चली। पत्र के मुताबिक DAP Khad के 50 किलो के बैग की कीमत को 1200 रुपये बढ़ाकर 1900 रुपये, NPK 10-26-26 का रेट 1175/- से 1775/- रुपये, NPK 12-32-16 का रेट 1185/- से 1800/- रुपये व NP 20-20-0-13 का रेट 925/- से 1350/- रुपये प्रति बैग कर दिया है।

उपरोक्त कीमतों पर स्‍पष्‍टीकरण देते हुए इफको के चेयरमैन डा. यूएस अवस्‍थी ने कहा कि ” इफको के पास 11.26 लाख टन का स्‍टॉक है, जिनकी बिक्री पुरानी दरों पर ही की जायेगी। बाजार में उर्वरकों की जो नई दरें आई है वो किसानों को बिक्री के लिए नहीं हैं। पत्र में लिखी गई कीमतें केवल बैगों पर दिखाने के लिए उद्धृत अस्थायी मूल्य है।‌ खाद की बिक्री पुरानी कीमतों पर ही की जायेगी जो की इस प्रकार से है : #DAP ₨1200/-, #NPK 10:26:26 ₨ 1175/-, #NPK 12:32:16 ₨ 1185/- और #NPS 20:20:0:13 ₨ 925/- ।

जाने ! इफको के सीईओ और मैनेजिंग डायरेंक्टर ने कीमतों के लेकर क्या कहा ?

IFFCO's statement after DAP fertilizers price hike

खैर जो भी ही इफको के इस ब्यान के बाद किसानों ने कुछ राहत की सांस ली है .

इसे भी पढ़े: किसानों को बड़ा झटका IFFCO DAP खाद हुई महंगी, यहाँ देखें नई रेट लिस्ट

नमस्ते! मैं जगत पाल ई-मंडी रेट्स का संस्थापक, बीते 7 साल से पत्रकारिता कर रहा हूं। मुझे खेती-किसानी, मंडी भाव की जानकारी में महारथ हासिल है । यह देश का पहला डिजिटल कृषि न्यूज़ प्लेटफॉर्म है, जो बीते 5 सालों से निरन्तर किसानों के हितों में कार्य कर रहा है। किसान साथियों ताजा खबरों के लिए आप हमारे साथ जुड़े रहिए। धन्यवाद

1 thought on “DAP खाद की कीमतों में बढ़ोतरी पर IFFCO का आया ये बयान, कहा पुरानी कीमतों पर ही होगी बिक्री”

Leave a Comment

WhatsApp Group Join Now
WhatsApp Channel Join Now