नई दिल्ली : IFFCO द्वारा DAP खाद की कीमतों में की गई 55 से 60 प्रतिशत की बढ़ोतरी पर चौतरफा घिरने के बाद इंडियन फार्मर्स फर्टिलाइजर्स को-ऑपरेटिव लिमिटेड (IFFCO) के चेयरमैन डा. यूएस अवस्थी ने आज सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ट्विटर के जरिये अपना ब्यान जारी करते हुए खबरों का खंडन किया । मिडिया में चल रही खबरों पर उन्होंने अपनी प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कहा की उनके पास 11.26 लाख मिट्रिक टन खाद का स्टॉक पड़ा है जो किसानों को पुराने दाम पर ही मिलता रहेगा।
IFFCO’s statement after DAP fertilizers price hike: Dr. U S Awasthi ने लिखा की “इफको संगठन यह सुनिश्चित करता है कि बाजार में पुराने मूल्य पर पर्याप्त सामग्री उपलब्ध है। इफको विपणन टीम को यह निर्देश दिया गया है कि किसानों को केवल पुराने मूल्ययुक्त पैकशुदा सामान ही बेचे जाएं। हम हमेशा किसानों के सर्वोपरि हित को ध्यान में रखकर ही कोई निर्णय लेते हैं।”
आज दिनभर IFFCO द्वारा डाई-अमोनियम फोस्फेट (DAP) उर्वरक और नाइट्रोजन, फॉसफोरस और पोटेशियम (NPK) की कीमतों में वृद्धि की ख़बरें दिनभर प्रमुखता से चली। पत्र के मुताबिक DAP Khad के 50 किलो के बैग की कीमत को 1200 रुपये बढ़ाकर 1900 रुपये, NPK 10-26-26 का रेट 1175/- से 1775/- रुपये, NPK 12-32-16 का रेट 1185/- से 1800/- रुपये व NP 20-20-0-13 का रेट 925/- से 1350/- रुपये प्रति बैग कर दिया है।
उपरोक्त कीमतों पर स्पष्टीकरण देते हुए इफको के चेयरमैन डा. यूएस अवस्थी ने कहा कि ” इफको के पास 11.26 लाख टन का स्टॉक है, जिनकी बिक्री पुरानी दरों पर ही की जायेगी। बाजार में उर्वरकों की जो नई दरें आई है वो किसानों को बिक्री के लिए नहीं हैं। पत्र में लिखी गई कीमतें केवल बैगों पर दिखाने के लिए उद्धृत अस्थायी मूल्य है। खाद की बिक्री पुरानी कीमतों पर ही की जायेगी जो की इस प्रकार से है : #DAP ₨1200/-, #NPK 10:26:26 ₨ 1175/-, #NPK 12:32:16 ₨ 1185/- और #NPS 20:20:0:13 ₨ 925/- ।
जाने ! इफको के सीईओ और मैनेजिंग डायरेंक्टर ने कीमतों के लेकर क्या कहा ?
खैर जो भी ही इफको के इस ब्यान के बाद किसानों ने कुछ राहत की सांस ली है .
इसे भी पढ़े: किसानों को बड़ा झटका IFFCO DAP खाद हुई महंगी, यहाँ देखें नई रेट लिस्ट
Khad nahi mil raha hai