ताज़ा खबरें:

खुशखबरी: राजस्थान से हरियाणा तक बनेगी 78 KM फोरलेन सड़क, ₹2202 करोड़ की मिली मंजूरी

Jagat Pal

Google News

Follow Us

WhatsApp Group Join Now
WhatsApp Channel Join Now

Rajasthan New Four-lane Road: झुंझुनूं के किसान भाइयो और व्यापारियों, अगर आपको दिल्ली या गुरुग्राम जाने के लिए अभी भी तंग सड़कों से जूझना पड़ता है, तो ये खबर आपको खुश कर देगी । जी हाँ भारत सरकार के सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्रालय ने (NH 11) के निर्माण के लिए ₹2,202.67 करोड़ की मंजूरी दे दी है। इस प्रोजेक्ट के तहत झुंझुनूं से चिड़ावा-सिंघाना-पचेरी होते हुए सीधे हरियाणा की सीमा तक 78.180 किमी की फोरलेन सड़क (Four Lane Highway) का निर्माण किया जाएगा ।

क्या है प्रोजेक्ट और कहां बनेगा?

इस परियोजना में झुंझुनूं बीड़, बगड़, खुड़ाना, सिंघाना, पचेरी कलां जैसे कस्बों में 4 लेन बाईपास बनेंगे। चिड़ावा में पिलानी सड़क से लाखू तिराहा तक और लाखू तिराहा से ओजटू तिराहा तक 4 लेन रिंग रोड का निर्माण होगा। खास बात यह है कि कुल 42 छोटे-बड़े ब्रिज बनाए जाएंगे। बाईपास सड़क की लंबाई 41.660 किमी और मौजूदा सड़क को 4 लेन में बदलने का काम 36.520 किमी तक होगा।

पूरी परियोजना एक नज़र में

विवरणमापदंड
कुल लंबाई78.180 किमी
कुल लागत₹2,202.67 करोड़
बाईपास सड़क41.660 किमी
मौजूदा सड़क अपग्रेड36.520 किमी
ब्रिज की संख्या42
मुख्य कस्बेझुंझुनूं, बीड, बगड़, खुड़ाना, सिंघाना, पचेरी कलां, चिड़ावा
मंजूरीसड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्रालय, भारत सरकार

अभी कहां तक पहुंचा काम?

ताज़ा मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक अभी भूमि अधिग्रहण की कार्रवाई चल रही है। झुंझुनूं से मंडावा होते हुए फतेहपुर तक कार्य लगभग पूरा हो चुका है, बस झुंझुनूं शहर के आस-पास कुछ काम बाकी है। लेकिन झुंझुनूं से बगड़-चिड़ावा होते हुए पचेरी से आगे हरियाणा सीमा तक कार्य फिलहाल रुका हुआ है। अच्छी खबर ये है कि पचेरी से आगे हरियाणा में अधिकतर कार्य पूरा हो चुका है। जैसे ही राजस्थान का काम पूरा होगा, नारनौल होते हुए पनियाला मोड़ तक पहुंचना आसान हो जाएगा।

नेताओं की जुबानी

उप मुख्यमंत्री दिया कुमारी कहती हैं कि इस फोरलेन हाईवे से क्षेत्र के विकास को नई दिशा एवं गति मिलेगी। झुंझुनूं के विधायक राजेन्द्र भाम्बू का मानना है कि ₹2,202.67 करोड़ की इस स्वीकृति से जिले के विकास को पंख लगेंगे। दोनों नेताओं का एक ही सुर है , यह सड़क सिर्फ सड़क नहीं, बल्कि क्षेत्र की तकदीर बदलने वाला प्रोजेक्ट है।

द्रुत एवं सुगम आवागमन का मतलब सिर्फ समय की बचत नहीं, बल्कि क्षेत्र के औद्योगिक विकास को बढ़ावा और रोज़गार के नए अवसर हैं। किसान आसानी से अपने उत्पाद गुरुग्राम और दिल्ली तक ले जा सकेंगे। दिल्ली जाना आसान होगा। जिले के व्यापारियों को भी इससे बंपर फायदा होगा। इस सड़क का मतलब है विकास को नई दिशा और गति।

इसे भी पढ़े – Gold Silver Price: सोना ₹133584, चांदी ₹207550 के साथ ऑलटाइम हाई पर पहुंचा दाम

नमस्ते! मैं जगत पाल ई-मंडी रेट्स का संस्थापक, बीते 7 साल से पत्रकारिता कर रहा हूं। मुझे खेती-किसानी, मंडी भाव की जानकारी में महारथ हासिल है । यह देश का पहला डिजिटल कृषि न्यूज़ प्लेटफॉर्म है, जो बीते 6 सालों से निरन्तर किसानों के हितों में कार्य कर रहा है। किसान साथियों ताजा खबरों के लिए आप हमारे साथ जुड़े रहिए। धन्यवाद

WhatsApp Group Join Now
WhatsApp Channel Join Now