Rice Price: 27 नवंबर 2025 को चावल बाजार में कुल मिलाकर हल्की तेजी रही। 1121, 1509 और 1718 की कई किस्मों में भाव स्थिर रहे, जबकि गोल्डन सेला और राजस्थान लाइन में 100–200 रुपये की मजबूती दिखी। यूपी लाइन में अधिकांश रेट स्थिर रहे, केवल RH10 में मंदी रही।
Rice Price Today : आज चावल 1718 वैरायटी में 200 रुपये की जोरदार तेज़ी, देखें सभी अन्य किस्मों के रेट
Rice Price Today: आज गुरुवार, 27 नवंबर 2025 को चावल बाजार में तेजी देखने को मिली । पंजाब–हरियाणा लाइन में 1121, 1509 और 1718 की कई क्वालिटी में भाव स्थिर रहे, जबकि गोल्डन सेला वैरायटी में 50 से 200 रुपये तक तेजी दर्ज हुई। राजस्थान लाइन में 1509, 1718, 1847 और सुगंधा सेला में 100–150 रुपये की मजबूती दिखी। वहीं यूपी लाइन में ज्यादातर रेट स्थिर रहे, लेकिन RH10 सेला में 125 रुपये की मंदी रही। कुल मिलाकर बाजार में हल्की मजबूती बनी हुई है।
नमस्ते! मैं जगत पाल ई-मंडी रेट्स का संस्थापक, बीते 7 साल से पत्रकारिता कर रहा हूं। मुझे खेती-किसानी, मंडी भाव की जानकारी में महारथ हासिल है । यह देश का पहला डिजिटल कृषि न्यूज़ प्लेटफॉर्म है, जो बीते 5 सालों से निरन्तर किसानों के हितों में कार्य कर रहा है। किसान साथियों ताजा खबरों के लिए आप हमारे साथ जुड़े रहिए। धन्यवाद