आज 21 नवंबर को सरसों बाजार में मंदी का रुझान रहा। कई मंडियों में सरसों, तेल और खल के भाव 10–50 रुपये तक टूटे। बढ़ी हुई आवक और कमजोर मांग के कारण बाजार दबाव में रहा। यहां देखें सभी मंडियों व प्लांटों के ताज़ा अपडेटेड रेट्स।
सरसों बाजार में दबाव: तेल और खल टूटे, कई मंडियों में 50 रुपये तक गिरावट, देखें आज के ताज़ा भाव
Mustard Price 21 November 2025 : आज सरसों बाजार में मिश्रित रुझान देखने को मिला। अधिकतर मंडियों में सरसों के भाव 20–50 रुपये की मंदी में रहे, जबकि कुछ स्थानों पर हल्की तेजी बनी रही। सरसों तेल में लगातार दबाव कायम है और कच्ची घानी व एक्सपेलर दोनों में 5–15 रुपये की गिरावट दिखी। खल बाजार भी मंदी के असर में रहा और कई प्लांट में 15–25 रुपये तक गिरावट दर्ज हुई। कुल मिलाकर आज सरसों कॉम्प्लेक्स पर दबाव हावी रहा और आवक बढ़ने से बाजार नरम दिखाई दिया। आइए देखें आज शुक्रवार 21 नवंबर के सरसों, सरसों तेल व खल के ताज़ा रेट…
नमस्ते! मैं जगत पाल ई-मंडी रेट्स का संस्थापक, बीते 7 साल से पत्रकारिता कर रहा हूं। मुझे खेती-किसानी, मंडी भाव की जानकारी में महारथ हासिल है । यह देश का पहला डिजिटल कृषि न्यूज़ प्लेटफॉर्म है, जो बीते 5 सालों से निरन्तर किसानों के हितों में कार्य कर रहा है। किसान साथियों ताजा खबरों के लिए आप हमारे साथ जुड़े रहिए। धन्यवाद