ताज़ा खबरें:

सस्ता हुआ कमर्शियल LPG सिलेंडर, घरेलू उपभोक्ताओं को नहीं मिली कोई राहत

Jagat Pal

Google News

Follow Us

WhatsApp Group Join Now
WhatsApp Channel Join Now

September LPG Price Cut: तेल विपणन कंपनियों (OMCs) ने आज यानी सोमवार 1 सितंबर से 19 किलो वाले कमर्शियल (Commercial) एलपीजी सिलेंडर के दाम 51.50 रुपये घटा दिए गए हैं। इस कटौती के बाद अब भारत की राजधानी दिल्ली में 19 किलो वाले कमर्शियल गैस सिलेंडर की कीमत 1,580 रुपये हो गई है।

जानकारी के लिए आपको बता दें कि यह लगातार छठा महीना है जब कमर्शियल गैस सिलेंडर की कीमतों में कटौती की गई है। जुलाई में ऑयल कंपनियों ने 58.50 रुपये की कटौती की थी, जबकि अगस्त की शुरुआत में कीमत 33.50 रुपये कम की गई थी। जून में भी 24 रुपये घटाए गए थे। वहीं मार्च में दिल्ली में दाम 1,803 रुपये पर थे, जो धीरे-धीरे घटकर अब 1,580 रुपये पर आ पहुंचे हैं।

मुख्य बिन्दु

LPG Price Cut (Applicable from September 1st, 2025)

IOCL की आधिकारिक वेबसाइट के मुताबिक देश के प्रमुख चार महानगरों में आज से कमर्शियल सिलेंडर के दाम इस प्रकार है…

शहर1st सितंबर 20251st अगस्त 2025बदलाव
दिल्ली1580.001631.50-51.50
कोलकाता1684.001734.5050.50
मुंबई1531.501582.5051
चेन्नई1738.001789.0051

घरेलू गैस सिलेंडर में बदलाव नहीं

घरेलू गैस सिलेंडर की कीमतों की बात करें तो तेल कंपनियों द्वारा इनमें किसी तरह का कोई बदलाव नहीं किया गया है। इंडियन ऑयल की वेबसाइट iocl पर जारी कीमतों के अनुसार घरेलू गैस सिलेंडर अब भी आपको पुराने रेट में ही मिलेगा।

बता दे कि घरेलू रसोई सिलेंडर गैस की कीमतें में अंतिम बदलाव 9 मार्च 2024 को किया गया था । उस समय केंद्र की मोदी सरकार द्वारा इसकी कीमतों में प्रति सिलेंडर 100 रुपये की कटौती की थी । जिसके बाद से दाम स्थिर बने हुए है।

अगर आप जानना चाहते है की देश के प्रमुख महानगरों में इस समय 14.2 किलो वाले गैस सिलेंडर का क्या रेट चल रहा है तो इसके लिए आप नीचे दी गई सारणी में देख सकते है।

Non-Subsidised Prices of Indane in Metros(Rs./14.2 kg cylinder) Applicable from April 8, 2025

शहरभाव
दिल्ली853.00
कोलकता879.00
मुंबई852.50
चेन्नई868.50

कमर्शियल सिलेंडर में कटौती का किसे मिलेगा फायदा?

विशेषज्ञों के अनुसार, कमर्शियल गैस सिलेंडर की इस कीमत में कमी से खासतौर पर होटलों, रेस्टोरेंट्स और अन्य कारोबारी प्रतिष्ठानों को राहत मिलेगी, जो रोज़ाना बड़े पैमाने पर एलपीजी का उपयोग करते हैं। यह कटौती हर महीने होने वाली नियमित समीक्षा का हिस्सा है, जो वैश्विक कच्चे तेल की कीमतों और अन्य व्यापारिक गतिविधियों पर आधारित होती है।

उज्ज्वला योजना के लाभार्थियों के लिए राहत

इसी बीच केंद्र सरकार ने हाल ही में प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना (PMUY) के लाभार्थियों को बड़ी राहत दी है। कैबिनेट ने फैसला किया है कि वित्त वर्ष 2025-26 के लिए उज्ज्वला उपभोक्ताओं को प्रति सिलेंडर 300 रुपये की सब्सिडी मिलेगी। यह सुविधा साल में अधिकतम 9 सिलेंडरों तक (और 5 किलो वाले सिलेंडर पर आनुपातिक रूप से) लागू रहेगी। इसके लिए सरकार 12,000 करोड़ रुपये का खर्च उठाएगी।

उज्ज्वला योजना मई 2016 में शुरू की गई थी, जिसका मकसद गरीब परिवारों की महिलाओं को मुफ्त कनेक्शन उपलब्ध कराना है। 1 जुलाई 2025 तक इस योजना के तहत देशभर में करीब 10.33 करोड़ कनेक्शन जारी किए जा चुके हैं।

नमस्ते! मैं जगत पाल ई-मंडी रेट्स का संस्थापक, बीते 7 साल से पत्रकारिता कर रहा हूं। मुझे खेती-किसानी, मंडी भाव की जानकारी में महारथ हासिल है । यह देश का पहला डिजिटल कृषि न्यूज़ प्लेटफॉर्म है, जो बीते 5 सालों से निरन्तर किसानों के हितों में कार्य कर रहा है। किसान साथियों ताजा खबरों के लिए आप हमारे साथ जुड़े रहिए। धन्यवाद

WhatsApp Group Join Now
WhatsApp Channel Join Now